शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज


 ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज

कोक स्टूडियो फेम ममे खां ने दी आवाज, एलबम की शूटिंग होगी जैसलमेर में

बॉलीवुड में दस्तक
जैसलमेर



स्थानीयलोक कलाकार ममे खां बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं। वहीं कोक स्टूडियो में ममे खां ने जबरदस्त धूम मचाई है। अब वे राजस्थानी लोक संगीत को और अधिक परवान पर चढ़ाने के लिए एलबम बना रहे हैं। हनीसिंह जैसे गायक कलाकारों की तर्ज पर ममे खां ने भी राजस्थानी लोक गीतों को ख्याति दिलाने के लिए यह एलबम बनाई है। मॉर्डन तरीके से इस एलबम में राजस्थानी गीतों को पेश किया गया है। आगामी 29 सितंबर को यह एलबम रिलीज होगी। ममे खां ने बताया कि उम्मीद है कि यह एलबम पूरे देश सहित विदेशों में भी धूम मचाएगी।
सात गीत राजस्थानी वाद्य यंत्रों का फ्यूजन
इसएलबम की खास बात यह है कि सभी सात गीत राजस्थानी है और उनका म्यूजिक आधुनिक लोक वाद्य यंत्रों पर दिया गया है। स्थानीय कलाकारों ने जहां लोक वाद्य यंत्रों से म्यूजिक दिया है वहीं मुम्बई के जाने माने म्यूजिक कंपोजर भी इसमें शामिल है।
 
जैसलमेर में हुई शूटिंग
ममेखां ने बताया कि इस एलबम के माध्यम से राजस्थानी लोक संगीत जहां पूरे विश्व में धाक जमाएगा वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एलबम की शूटिंग जैसलमेर में ही की गई है। ताकि जैसलमेर के बेहतरीन पर्यटन स्थल लोगों को आकर्षित कर सके।
ममेखां की आवाज का जादू
ममेखां अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड में बिखेर चुके हैं। उन्होंने नो वन किन जेसिका, लक बाई चांस, बालिका वधु एमटीवी रोडिज का टाइटल सांग भी गाया है। कोक स्टूडियो में ममे खां अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं। इसके अलावा शंकर महादेवन के ग्रुप में भी ममे खां को शामिल किया गया है।

28 गिरदावरों को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार बनाया

28 गिरदावरों को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार बनाया

    राजस्व मंडल प्रशासन ने गुरुवार को 28 भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया है। मंडल प्रशासन ने इनका पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिया है।
    मंडल की ओर से जारी सूची के अनुसार सुवालाल को नायब तहसीलदार दत्तवास, लालचंद भील को सराड़ा, बंशीलाल को गंगरार, लख सिंह को जसोल, तुलसी राम बाड़मेर प्रथम, गौरीशंकर गुप्ता को लीव रिजर्व जयपुर, सत्यनारायण को कोटखावदा, रामावतार को सारोलाकलां, हुकुमचंद को चौथ का बरवाड़ा, नरसिंह राम को बायतु, पूनमाराम गिडा, चतुर सिंह को रामसर-बाड़मेर, बाबू सिंह को सिणधरी, छगनलाल को सिवाना, लालचंद को जयपुर, लादूलाल बुनकर को कोटपुतली, रामलाल रेगर को उप निवेशन काेलायत-2 मुख्यालय बज्जू, घनश्याल पारीक को मौजमाबाद, रामकिशन को नाचना प्रथम जैसलमेर, हरीमोहन को गंगधार, रामावतार को खानपुर-झालावाड़, न्यामत अली को अकलेरा, कृष्णगोपाल को बकानी, बाबूलाल को सवाईमाधोपुर, महेशचंद गुप्ता को बोली-सवाईमाधोपुर, ओमप्रकाश को मोहनगढ़ प्रथम जैसलमेर और अशोक कुमार उपनिवेशन गजनेर लिफ्ट, बीकानेर पदस्थािपित किया गया है।

    आदिवासी महिला ने जन्मे तीन शिशु, बचा एक भी नहीं



    बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के पाड़छा ग्राम में एक आदिवासी महिला द्वारा घर में ही जन्म दिए गए तीन शिशुओं को नहीं बचाया जा सका।

    सेंधवा के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी पंडित ने बताया कि गुरुवार अपरान्ह 24 वर्षीय सुनीता बाई ने अपने घर में ही तीन शिशुओं को जन्म दिया था लेकिन कम वजन (औसतन 1 किलोग्राम) के इन शिशुओं को नहीं बचाया जा सका।

    महिला के परिजनों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से पहले उन्हें धनोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन एक शिशु की इस दौरान मृत्यु हो गई। तत्काल उन्हें 20 किमी दूर सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने के पूर्व शेष दोनों शिशुओं ने भी दम तोड़ दिया।

    डॉ. पंडित ने बताया कि महिला की पहले से सोनोग्राफी या अन्य जांचे हो जाती तो उसे बड़े सेंटर में भेज कर प्लान्ड सीजेरियन सर्जरी कर शिशुओं की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि पैदा हुए शिशुओं का वजन कम था तथा उनकी हाइपोथर्मिया हाइपोग्लेसेमिया और श्वांस लेने में तकलीफ की वजह से मृत्यु हो गई।

    पेड़ से कर रहे थे पैसे की बरसात, 6 तांत्रिक पहुंचे जेल

    पेड़ से कर रहे थे पैसे की बरसात, 6 तांत्रिक पहुंचे जेल


    पालघर। पेड़ से बरसेंगे पैसे। मंत्र पढ़ते ही निकलेगा गड़ा खजाना। यही बात कहकर छह तांत्रिकों ने गुजरात सीमा से लगे महाराष्ट्र के इलाके के आदिवासियों को ठगा।



    इन कथित तांत्रिकों ने खुद के पास ऐसी दैवीय शक्ति होने का दावा किया जो पेड़ से पैसे की बरसात करा सकती है, गड़ा खजाना निकाल सकती है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है।



    छह तांत्रिकों में दो महिलाएं भी हैं। ये सभी 30 लोगों के उस समूह का हिस्सा हैं जो गुजरात से कुछ दिन पहले विक्रमगढ़ में पहुंचा है। विक्रमगढ़ एक आदिवासी बहुल इलाका है।



    पुलिस अधिकारी एस.एन. नंदगांवकर ने बताया कि तांत्रिक लोगों से कहते थे कि अपने अनुष्ठानों के जरिए ये पेड़ से पैसे की बरसात करा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये ठग गड़ा हुआ खजाना भी दिलाने का लोगों से वादा करते थे। इसके लिए ये लोगों से धन लेते थे।



    पुलिस ने इनके पास से 1000 और 500 रुपये के जाली नोट, बड़ी संख्या में चाकू और इंसानी खोपड़ी जब्त की हैं। यही जाली नोट ये पेड़ से गिराते थे या फिर जमीन में गाड़ देते थे और कुछ कथित मंत्र पढ़कर जमीन से जाली नोट निकाल कर कहते थे कि ये निकला गड़ा हुआ खजाना।



    पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। मानव तस्करी की आशंका भी है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये लोग नरबलि देने जैसे कृत्य में भी शामिल रहे होंगे।

    पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट

    पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट


    पटना। बिहार में राजधानी पटना के कदमकुंआ थाना के सालिमपुर अहरा में भीड़-भाड़ वाले दुर्गा मंदिर के निकट गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता अविनाश कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।



    पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि हत्या के इस मामले में अविनाश के परिजनों ने संबंधित थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद तथा आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी विशेष अनुसंधान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पन्नालाल गुप्ता और दर्शन गुप्ता के रूप में की गई है। अन्य चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आठ अपराधियों और इस मामले के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कई ठिकानों पर दबिश बनाए हुए है।



    वैभव ने बताया कि एसआईटी को इस हत्या कांड के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। हालांकि इस मामले में उन्होंने विस्तार से अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है और शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त तथ्य के बाद दुर्गा मंदिर के निकट रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। पूछताछ में पुलिस को कौन सा सुराग हाथ लगा है इसकी जानकारी देने से भी उन्होंने इंकार कर दिया।



    सीसीटीवी फुटेज को खंगाला



    उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी फुटेज से तीन अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत के नेतृत्व में 26 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया।