रविवार, 2 अगस्त 2015

इंजन के आगे कूदी महिला निकली रेलवे के पथ निरीक्षक की पत्नी

इंजन के आगे कूदी महिला निकली रेलवे के पथ निरीक्षक की पत्नी

बारां. छबड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बीना-कोटा यात्री ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाली महिला की रविवार को शिनाख्त हो गई। मृतका छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात पथ निरीक्षक राजीव निराला की पत्नी थी।

यह परिवार बिहार के जहानाबाद का निवासी है। कई वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया एवं मामले की जांच शुरू की है। शनिवार शाम को प्लेटफार्म पर वह इंजन के आगे कूद गई थी, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था।

अजमेर।मां-बेटा करते थे ऐसा शर्मनाक काम..

अजमेर।मां-बेटा करते थे ऐसा शर्मनाक काम..


दरगाह में भीड़ का फायदा उठाकर जायरीन के मोबाइल फोन और पर्स चोरी करने वाले मां-बेटे को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चुराए गए 22 मोबाइल बरामद कर लिए।

थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह के अनुसार रतलाम निवासी मोहम्मद शाकिर ने दरगाह थाने में शिकायत दी कि वह जियारत करने आया था।

इस दौरान उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। शाकिर ने एक महिला और उसके बेटे पर शक जताया। शाकिर की ओर बताए गए हुलिये के आधार पर महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी मरजीना तथा उसके बेटे मोहम्मद मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया।

मरजीना ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ पिछले 15 दिन से लाखन कोटड़ी क्षेत्र में रह रही है। पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो 22 मोबाइल तथा 3-4 खाली पर्स मिले। मरजीना ने कबूल किया कि उसने मुश्ताक की मदद से मोबाइल फोन चुराए।

'पत्नी का लेटनाइट पार्टी करना, पति के साथ हिंसा नहीं'



मुंबई।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पत्नी के पार्टी करने और देर से घर आने को पति के साथ मानसिक हिंसा मानने से इनकार करते हुए फैमिली कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। महिला के पति ने दावा किया उसकी पत्नी अक्सर पार्टी में जाया करती थी और उससे बुरी तरह से पेश आती थी। हाईकोर्ट ने कहा कि सोशल कल्चर और ट्रेडिशनल चैंजेंस के कारण इस आधार पर तलाक नहीं दिया जा सकता है।



फैमिली कोर्ट ने साल 2011 में इसे आधार मानते हुए दंपति की तलाक दे दिया था, लेकिन पत्नी ने जब इस फैसले को एपिलेट कोर्ट में चुनौती दी तब फैसला पत्नी के हक में आया। जिसके बाद पति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।





क्या है मामला

नौसेनिक राजेश चावला ने हाईकोर्ट में दावा किया था कि उसकी पत्नी सीमा लेटनाइट पार्टीज में जाती है और कई अवसरों पर उसके साथ हुरा व्यवहार करती है। छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच विवाद होते हैं। इस दावे वाली अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस एमएल तहिलियानी ने कहा, 'परिवेश में कुछ हद तक लोगों से घुलना मिलना जरूरी है, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि सीमा नशे में धुत होकर देर रात घर लौटती हो।'



पति खुद महिला मित्र के साथ लौटा था घर

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि पेश किए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने रिकॉर्ड किया है कि राजेश खुद भी पार्टियों में जाता है और एक अवसर वह अपनी महिला मित्र को भी घर लेकर आया था क्योंकि उसने (महिला मित्र) पार्टी में ज्यादा शराब पी ली थी और वह घर नहीं जा सकती थी। कोर्ट ने कहा कि राजेश और सीमा दोनों ही पार्टीज में जाते हैं। इसलिए ये नहीं माना जा सकता कि पार्टी करके सीमा ने राजेश को किसी तरह से मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना दी हो।





अय्याशी के आरोप

कोर्ट के फैसले पर राजेश ने कोर्ट में कहा कि सीमा उस पर अय्याशी का आरोप लगाकर मानसिक रुप से प्रताड़ित करती है। हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों पार्टियों में जाने और मौत मस्ती के आदी है, इस वजह से हो सकता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई हो। लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं मिले है कि राजेश के साथ हिंसा हुई हो। इसलिए इस आधार पर तलाक नहीं दिया जा सकता है।



4 साल पहले कोर्ट ने दिया था तलाक

राजेश चावला ने साल 2008 में तलाक की अर्जी दी थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए फैमिली कोर्ट ने 2011 में दंपति की तलाक दे दिया था, लेकिन पत्नी ने जब इस फैसले को एपिलेट कोर्ट में चुनौती दी तब फैसला पत्नी के हक में आया और कोर्ट ने इनकी तलाक पर रोक लगा दिया। इसके बाद पति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, बढ़ेगी 40 फीसदी सैलेरी!



नई दिल्ली
केंद्रीय सरकारी कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक पेश हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार की सिफारिशों के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30- 40 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।



आयोग की सिफोरिशें अगले साल से लागू की जा सकती है। भारतीय मिडिल क्लास का एक तिहाई हिस्सा सरकारी कर्मचारी है और सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट से भारतीय बाजार पर भी बहुत फर्क पड़ता है।








सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद जहां केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं जल्द ही राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है । गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकार ने इस ओर इशारा कर दिया है कि वो जनवरी 2016 से ही अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी कर सकती है।








सूत्रों की मानें तो अगले साल तक सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने की उम्मीद के चलते कई इनवेस्टर्स कार बाजार जैसे उद्योग में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि पिछली बार वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कार बाजार में 18 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो गई थी।

श्रावणः सोमवार को इस विधि से करें शिव की पूजा, पूरी होगी मनोकामना



जयपुर।
भगवान शिव को श्रावण मास अतिप्रिय है। इस दौरान बरसात का मौसम होता है और वातावरण में शीतलता होती है। शिव जीवन में सुख, सफलता, शीतलता और समृद्धि लाने वाले देवता हैं।



वे अपने भक्त पर शीघ्र कृपा करते हैं। अगर उनके प्रति सच्ची श्रद्धा हो तो वे अपने भक्त के हर कष्ट का निवारण कर सकते हैं।



पूजन की विधि

यूं तो हर दिन शिव की देन है परंतु श्रावण के सोमवार को उनकी पूजा करने से विशेष शुभ फल की प्राप्ति होती है। संपूर्ण श्रावण मास शिवजी की उपासना के लिए सबसे उत्तम समय माना गया है परंतु सोमवार इनमें विशेष महत्वपूर्ण है। जानिए सोमवार को कैसे करें शिवजी का पूजन..







श्रावण के सोमवार को शिवजी का व्रत करने का विधान है। अगर किसी कारण से व्रत न कर सकें तो पूजन मात्र से शिव प्रसन्न हो जाते हैं।











इस दिन गणेशजी, शिवजी, पार्वती और नंदी सहित संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए। पूजन में भगवान को जल, दूध, दही, चीनी, घी, शहद, पंचामृत, भांग, मोली, जनेऊ, चंदन, रोली, चावल, पुष्प, दूर्वा, बिल्व पत्र, आक, धतूरा चढ़ाना चाहिए।



प्रसाद, पंचमेवा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, कमलगट्टा आदि सामग्री से भगवान की पूजा करें। दक्षिणा चढ़ाएं और धूप-दीप करें।







कपूर और धूप-दीप से आरती उतारें। पूजा करने के बाद एक समय ही भोजन करें। सिर्फ सात्विक भोजन करें। भोजन में तामसी पदार्थों, प्याज-लहसुन, मांस-मदिरा आदि का उपयोग करने से व्रत और पूजन का पुण्य समाप्त हो जाता है।







भगवान शिव के प्रिय मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करें। इसकी नित्य एक माला का जाप करने से जीवन में शुभत्व और शांति का आगमन होता है।