रविवार, 26 जुलाई 2015

बिगेस्ट ब्रेकिंग। . कवास सहित पानी भराव वाले गाँवों को खाली करने का फरमान जारी किया जिला कलेक्टर ने

बिगेस्ट ब्रेकिंग। . कवास सहित पानी भराव वाले गाँवों को खाली करने का फरमान जारी किया जिला कलेक्टर ने 
फाइल फोटो 

बाड़मेर बाड़मेर जिले में विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और आगामी अड़तालिश घंटो में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलेक्टर बाड़मेर ने भराव वाले गाँवो  को खाली करने के फरमान जारी किये जिसमे कवास भी शामिल हे। वाही आपदा प्रबंध के पुख्ता इंतज़ाम किये तथा लोगो को सुरक्षित स्थानो पर जाने के निर्देश दिए ,बाड़मेर में लगातार बारिश होने के कारण गुड़ा मालानी सीणधरी बालोतरा बायतु में जलपल्व की स्थति हो गयी हे निचले इलाको में पानी भर गया वाही कई एनीकटों के टूटने का खतरा बढ़ गया ,जिससे संभावित बाढ़ की स्थति उत्पन्न होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन पूर्ण एहतियात बारात रहा हैं ,२००७ में कवास और मालवा बाढ़ से बुरु तरह प्रभावित हुए थे जिसमे मालवा को नए स्थान पर बसा दिया मगर कवास पर अभी भी खतरा मंडरा रहा हैं। 

जैसलमेर विख्यात समाजसेवी स्वगृीय नवल किशोर भाटिया की 8वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान


जैसलमेर विख्यात समाजसेवी स्वगृीय नवल किशोर भाटिया की 8वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान 




जैसलमेर बच्चो व युवा पीढ़ी में रक्तदान की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से शहर के विख्यात समाजसेवी स्वगृीय नवल किशोर भाटिया की 8वीं पुण्य तिथि के अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय में आज एक वृहद रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उनके परिजनों, निकट संबंधियों आदि करीब 18 से ज्यादा व्यक्तियों ने रक्तदान महादान की भावना को जाहिर किया। रक्त दान देने वालो में ऐसे कई बच्चिया व युवा शामिल थे जिन्होने पहले बार रक्तदान दिया।

असल में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में कई मर्तबा मरीजो के लिए रक्त की कमी हो जाने को देखते हुवें खासकर युवाओं बच्चों में रक्त दान करने की भावना को जागृत किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में जवाहिर चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅ दामोदर खत्री द्वारा पे्ररित करने पर विख्यात समाज सेवी व लाईंस क्लब के विभिन्न पदो पर रहे स्वर्गीय नवल किशोर भाटिया की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज जवाहिर चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिनमें खासकर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा निकट संबंधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर की खास बात यह थी कि इसमें ऐसे कई युवाओं ने हिस्सेदारी निभाई जिन्होने पहली बार रक्त दान की महिमा को समझा। रक्त दान देने वालो में नवीन, नीरज, यशवंत, पूर्वी, गौरव, दिनेश, अनुज, रिषी, मुक्ति, अनिल, आकाश, चिराग, कैलाश, हार्दिक, शरद, मिलन आदि शामिल हैं।

गौरतलब हैं कि स्वर्गीय नवल भाटिया शहर के ख्यातनाम  समाजसेवी थे, उन्होने लाईंस क्लब के विभिन्न पदो पर रहने के साथ शहर की कई सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व समाज सेवा जैसे पुनित कार्यो में अपनी हिस्सेदारी निभाई। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्होने उल्लेखनीय कार्य किया, उन्होने देवीकोट में सेव द चिलडरन फंड द्वारा प्रायोजित असहाय व अनाथ बच्चो के लिए स्कूल, हाॅस्टल के देखरेख व संचालन में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

बाड़मेर सिणधरी में भारी बरसात के कारन एनीकट में डूबने से दो बहनो की मौत

बाड़मेर सिणधरी में  भारी बरसात के कारन एनीकट में डूबने से दो बहनो की मौत 



बाड़मेर थार नगरी में बारिश बरपा रही अपना कहर
पिछले 24 घण्टो से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी
सिणधरी क्षेत्र में बारिश के हालात खराब
खेत में बने एनीकट में डूबने से दो मासूम बच्चियो की मौत दोनो सगी बहने उम्र नो और दस वर्ष करिबन
बारिश से जगह जगह पानी जमा होने बावजूद भी सभी पहुचे
घटना स्थल पर पुलिस
थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई तहसीलदार अशोक कुमार पटेल सरपंच महेश मकवाना सहित सभी पहुचे मोके पर
कई गाँवो के सड़क मार्ग भी हुए है बाधित

जयपुर वादा-समझौता पूर्ववर्ती सरकार से, मनवाने के लिए अड़े मौजूदा सरकार से



जयपुर वादा-समझौता पूर्ववर्ती सरकार से, मनवाने के लिए अड़े मौजूदा सरकार से


राज्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की रह पर है। इस बार राज्य कर्मचारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान अधीनस्थ मंत्रालयिक संवर्ग के 26 हज़ार पदोन्नति के पदों के लिखित समझौते को मौजूदा सरकार से लागू करने की मांग कर रहे है।

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले राज्य कर्मचारियों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत 29 जुलाई को राजधानी जयपुर सहित तमाम ज़िलों में कर्मचारियों को जनजागरण के माध्यम से सरकार के समझौते को लेकर जागरूक किया जायेगा।

इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रुख नज़र नहीं आया तो 24 अगस्त को प्रदेश भर के कर्मचारी जयपुर में एकजुट होकर धरना देंगे। इसी दिन आगामी आंदोलन की रणनीति तैय्यार की जायेगी।

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने 26 हज़ार पदोन्नति के पदों पर कर्मचारियों के साथ लिखित समझौता किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने कुछ कथित कर्मचारी संगठनो से मिलकर इन पदोन्नति पदों की संख्या में कटौती कर समझौता कर लिया।

इस समझौते से पहले कर्मचारियों के एक बड़े तबके को भरोसे में नहीं लिया गया। लिहाज़ा अब पहले के 26 हज़ार पदों पर हुए लिखित समझौते की पुनर्बहाली की मांग की जा रही है।

ये हुआ था समझौता

पूर्ववर्ती सरकार से हुए लिखित समझौते के तहत 26 हज़ार पदों पर पदोन्नति किया जाना स्वीकार किया गया था। इसमें 10 हज़ार पद प्रशासनिक अधिकारी, 10 हज़ार पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी, 5 हज़ार पद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और 1 हज़ार पद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के शामिल थे।

साथ ही कार्यालय अधीक्षक के पद को पुनः राजपत्रित अधिकारी का दर्ज़ा देते हुए समस्त पदनाम समझौते के अनुरूप किया जाना भी स्वीकार किया गया था।

karmchari

यहां बिगड़ा मामला

पूर्ववर्ती सरकार ने तब कर्मचारी संघर्ष समिति के साथ कुल 7 मांगों को पूरा करने पर सहमति जताई थी। लेकिन इसके बाद चुनाव हो गए और प्रदेश में तख्तापलट हो गया। सत्ता में आई नई भाजपा सरकार ने पहले की सरकार के साथ हुए समझौते को रिव्यू किया।

कुछ कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता कर समझौते को नई शक्ल दी गई। इसमें पदोन्नति के 26 हज़ार पदों में 4 हज़ार पद ही स्वीकृत किये गए। इसका विरोध होने के बाद पदोन्नति के पदों की संख्या को 10 हज़ार 763 कर दिया गया।

आंदोलन ने सरकार को किया था समझौते के लिए मज़बूर

अधीनस्थ मंत्रालयिक संवर्ग की कृष्णा भटनागर समिति द्वारा वेतनमानों में की गई उपेक्षा से आन्दोलनरत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने वर्ष 2013 में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यालय बहिष्कार, प्रदर्शन, हड़ताल और अंत में जयपुर स्थित उद्योग मैदान में महापड़ाव दिया था।

कर्मचारियों के इस रुख को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त 2013 को तत्कालीन सरकार ने संघर्ष समिति के साथ लिखित समझौता किया था।

जोधपुर युवती को भगा कर लाया युवक, जोधपुर आए परिजनों ने पीटा

जोधपुर युवती को भगा कर लाया युवक, जोधपुर आए परिजनों ने पीटा


चूरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र से अपहृत युवती को लेकर जोधपुर के राईकाबाग बस स्टैण्ड पहुंचे युवक को युवती के घर वालों ने शनिवार सुबह पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर डाली। चंगुल से छूटने के प्रयास में युवक के सिर से कार का कांच भी फूट गया। युवती को घरवालों के साथ भेज उदयमंदिर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार हाल रसाला रोड पर श्रमिक कॉलोनी निवासी शब्बीर पुत्र हुसैन व उसके एक साथी दस-पन्द्रह दिन पहले सुजानगढ़ से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। अजमेर से तीनों रोडवेज बस में बैठ जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। इसका पता लगने पर युवती के परिजन भी सुबह बस से पहले कार में राईकाबाग बस स्टैण्ड आ पहुंचे।

बस के स्टैण्ड पहुंचते ही परिजनों ने युवक व युवती को पकड़ लिया। वे उसे बाहर लेकर आए व जबरन कार में बिठाकर ले जाने लगे। यह देख वहां भीड़ जमा हो गई। माजरा समझ आने पर लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। इनसे पीछा छुड़ाने के लिए एक युवक ने कार से कूदने का प्रयास किया। उसके सिर से कांच फूट गया।

मामला बढ़ता देख चौकी से पुलिस वहां पहुंची तथा हंगामे पर उतारू शब्बीर पुत्र हुसैन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आशंका है कि उसका एक साथी भीड़ में भाग निकला।

उधर, युवती ने पुलिस के समक्ष परिजनों के साथ घर जाने की मंशा जताई। इस पर उसे परिजनों के साथ भेज दिया गया।