बिगेस्ट ब्रेकिंग। . कवास सहित पानी भराव वाले गाँवों को खाली करने का फरमान जारी किया जिला कलेक्टर ने
बाड़मेर बाड़मेर जिले में विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और आगामी अड़तालिश घंटो में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलेक्टर बाड़मेर ने भराव वाले गाँवो को खाली करने के फरमान जारी किये जिसमे कवास भी शामिल हे। वाही आपदा प्रबंध के पुख्ता इंतज़ाम किये तथा लोगो को सुरक्षित स्थानो पर जाने के निर्देश दिए ,बाड़मेर में लगातार बारिश होने के कारण गुड़ा मालानी सीणधरी बालोतरा बायतु में जलपल्व की स्थति हो गयी हे निचले इलाको में पानी भर गया वाही कई एनीकटों के टूटने का खतरा बढ़ गया ,जिससे संभावित बाढ़ की स्थति उत्पन्न होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन पूर्ण एहतियात बारात रहा हैं ,२००७ में कवास और मालवा बाढ़ से बुरु तरह प्रभावित हुए थे जिसमे मालवा को नए स्थान पर बसा दिया मगर कवास पर अभी भी खतरा मंडरा रहा हैं।
फाइल फोटो |
बाड़मेर बाड़मेर जिले में विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और आगामी अड़तालिश घंटो में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलेक्टर बाड़मेर ने भराव वाले गाँवो को खाली करने के फरमान जारी किये जिसमे कवास भी शामिल हे। वाही आपदा प्रबंध के पुख्ता इंतज़ाम किये तथा लोगो को सुरक्षित स्थानो पर जाने के निर्देश दिए ,बाड़मेर में लगातार बारिश होने के कारण गुड़ा मालानी सीणधरी बालोतरा बायतु में जलपल्व की स्थति हो गयी हे निचले इलाको में पानी भर गया वाही कई एनीकटों के टूटने का खतरा बढ़ गया ,जिससे संभावित बाढ़ की स्थति उत्पन्न होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन पूर्ण एहतियात बारात रहा हैं ,२००७ में कवास और मालवा बाढ़ से बुरु तरह प्रभावित हुए थे जिसमे मालवा को नए स्थान पर बसा दिया मगर कवास पर अभी भी खतरा मंडरा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें