रविवार, 26 जुलाई 2015

जैसलमेर विख्यात समाजसेवी स्वगृीय नवल किशोर भाटिया की 8वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान


जैसलमेर विख्यात समाजसेवी स्वगृीय नवल किशोर भाटिया की 8वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान 




जैसलमेर बच्चो व युवा पीढ़ी में रक्तदान की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से शहर के विख्यात समाजसेवी स्वगृीय नवल किशोर भाटिया की 8वीं पुण्य तिथि के अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय में आज एक वृहद रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उनके परिजनों, निकट संबंधियों आदि करीब 18 से ज्यादा व्यक्तियों ने रक्तदान महादान की भावना को जाहिर किया। रक्त दान देने वालो में ऐसे कई बच्चिया व युवा शामिल थे जिन्होने पहले बार रक्तदान दिया।

असल में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में कई मर्तबा मरीजो के लिए रक्त की कमी हो जाने को देखते हुवें खासकर युवाओं बच्चों में रक्त दान करने की भावना को जागृत किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में जवाहिर चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅ दामोदर खत्री द्वारा पे्ररित करने पर विख्यात समाज सेवी व लाईंस क्लब के विभिन्न पदो पर रहे स्वर्गीय नवल किशोर भाटिया की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज जवाहिर चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिनमें खासकर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा निकट संबंधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर की खास बात यह थी कि इसमें ऐसे कई युवाओं ने हिस्सेदारी निभाई जिन्होने पहली बार रक्त दान की महिमा को समझा। रक्त दान देने वालो में नवीन, नीरज, यशवंत, पूर्वी, गौरव, दिनेश, अनुज, रिषी, मुक्ति, अनिल, आकाश, चिराग, कैलाश, हार्दिक, शरद, मिलन आदि शामिल हैं।

गौरतलब हैं कि स्वर्गीय नवल भाटिया शहर के ख्यातनाम  समाजसेवी थे, उन्होने लाईंस क्लब के विभिन्न पदो पर रहने के साथ शहर की कई सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व समाज सेवा जैसे पुनित कार्यो में अपनी हिस्सेदारी निभाई। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्होने उल्लेखनीय कार्य किया, उन्होने देवीकोट में सेव द चिलडरन फंड द्वारा प्रायोजित असहाय व अनाथ बच्चो के लिए स्कूल, हाॅस्टल के देखरेख व संचालन में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें