पाली/ सुमेरपुर/ नाणा पाली/ सुमेरपुर/ नाणा. आदिवासी क्षेत्र में गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। आसपास के कई गांवों-कस्बों का संपर्क कट गया है। नाना पिडंवाडा मार्ग पर जवाई नदी में शनिवार को बरसाती पानी की आवक बढऩे से पुलिया के ऊपर पानी बहने लगा, जिससे नाना-पिडण्वाडा मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा।
इस दौरान जवाई नदी में पशु चराने गए तीन पशुपालक नदी में फंस गए। तीनों ने नदी के बीच बने टापू पर चढ़ कर जान बचाई। ये तीनों करीब चार-पांच घंटे टापू पर फंसे रहे। बाद में ग्रामीणों की मदद से इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दौरान क्षेत्र में बिजली भी बंद हो गई, जिससे क्षेत्रवासी परेशान रहे।
सुमेरपुर नगर व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। बारिश के चलते जवाई नदी में पानी की आवक शुरू हो गई और दोपहर बाद नदी उफान पर रही। इस दौरान वीरमपुरा रोड स्थित नाणा गांव के समीप जवाई के बीच स्थित एक टापू पर तीन पशुपालक फंस गए।
क्षेत्रवासियों के अनुसार नाणा निवासी पप्पा उर्फ पुखराज व वीरमपुरा की भागल निवासी गोपाराम रेबारी व लच्छाराम रेबारी अपने पशुओं को लेने के लिए नदी की दूसरी ओर जा रहे थे।
इस दौरान अचानक नदी में तेज जल प्रवाह शुरू हो गया। नदी में अचानक पानी बढ़ते देख उक्त तीनों व्यक्ति नदी के बीच बने एक टापू पर जा चढ़े, लेकिन नदी का स्तर बढ़ता गया।
इस दौरान कुछ लोगों ने तीनों को टापू पर फंसे देखा तो ग्रामीणों को बताया। इस सम्बन्ध में पता चलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को बचाने के प्रयास शुरू किए। ग्रामीणों के अनुसार नाणा गांव के समीप वीरमपुरा मार्ग स्थित जवाई नदी के पुल पर अपराह्न बाद करीब चार से पांच फीट ऊंचाई तक पानी बहने लगा। इस दौरान पानी का प्रवाह भी काफीे तेज रहा।
इस सम्बन्ध में पता चलने पर पुलिस उपअधीक्षक अमरसिंह व थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
सम्पर्क कटा
क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से जवाई नदी सहित अन्य छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर है। बारिश से नाणा व आसपास के गांवों का सम्पर्क कट गया है। एेसी स्थिति बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
नाणा संवादाता के अनुसार आदिवासी क्षेत्र में गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। आसपास के कई गांवों-कस्बों का संपर्क कट गया है।
नाना पिडंवाडा मार्ग पर जवाई नदी में शनिवार को बरसाती पानी की आवक बढऩे से पुलिया के ऊपर दो फीट ऊंचाई तक पानी बहने लगा, जिससे नाना-पिडण्वाडा मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा।
इस दौरान क्षेत्र में बिजली भी बंद हो गई, जिससे क्षेत्रवासी परेशान रहे। नाना से सोन गिरी हनुमानजी मंदिर व मालनू गांव जाने वाले मार्ग पर बरसाती पानी आने से जमीन धंस गई, जिससे रास्ता बंद हो गया।
पानी के कारण जमीन के नीचे कटाव हो गया है और अभी भी जमीन के नीचे से पानी बह रहा है। इससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। इस मार्ग पर रेलवे का कार्य भी चल रहा है, जिससे जगह-जगह पानी रुकने से खेतों में बारिश का पानी भर गया है। नाना से सोनगिरी हनुमानजी मंदिर जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है।