रविवार, 26 जुलाई 2015

मकराना साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते खनिज विभाग का फोरमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

मकराना साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते खनिज विभाग का फोरमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

बंद पड़ी मार्बल खदान को वापस शुरू करने के एवज में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते खनिज विभाग फोरमैन श्रीपाल शेखावत को अजमेर एसीबी ने गुरुवार रात्रि में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
फोरमैन की गिरफ्तारी के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए। साढ़े तीन लाखों रुपए की बड़ी रकम रिश्वत में लेने के इस मामले में विभाग के कई अधिकारियों पर एसीबी की गाज गिर सकती है।
एसीबी एएसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मार्बल खदानधारी रामगोपाल बोहरा की घाटी देवी रेंज स्थित बंद मार्बल खदान संख्या 135 को वापस शुरू करने के एवज में आरोपी फोरमैन श्रीपाल शेखावत ने परिवादी से पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।
परिवादी द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन व खदानधारी बोहरा व आरोपी से बातचीत का रिकार्डेड ब्योरा एसीबी को मिलने के बाद टीम ने फोरमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोशी के नेतृत्व गुरुवार को टीम मकराना पहुंची। यहां देर रात में एएसपी जोशी ने कार्रवाई को अंजाम दिया और साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत के साथ फोरमैन शेखावत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
5 लाख की मांग, 3.50 लाख रुपए में सौदा
आरोपी शेखावत ने बोहरा से बंद मार्बल खदान को वापस शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। काफी जोड़-तोड़ करने के बाद परिवादी के साथ उसका साढ़े तीन लाख रुपए में सौदा तय हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें