गुरुवार, 23 जुलाई 2015

पीबीएम ड्यूटी से गैर हाजिर 4 कांस्टेबल निलंबित

पीबीएम ड्यूटी से गैर हाजिर 4 कांस्टेबल निलंबित


बीकानेर बार्डर होमगार्ड की जगह पीबीएम अस्पताल में पिछले दिनों सुरक्षा के तौर पर लगाए गए पुलिस कर्मचारियों में से गैर हाजिर रहने पर चार कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।

इनके खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है।

निलंबन काल में इन्हें पुलिस लाइन में उपस्थिति देने के आदेश किए गए हैं।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक शहर देवेन्द्रकुमार बिश्नोई ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि रामचंद्र, रोहिताश कुमार, गणेशाराम व करणीसिंह को गैर हाजिर रहने के कारण निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि बार्डर होम गार्ड को हटाने के बाद एक जुलाई को 17 पुलिसकर्मियों को पीबीएम की ड्यूटी पर लगाया गया था।

जोधपुर भाई से हुई तकरार, बहन ने फंदा लगा की आत्महत्या

जोधपुर भाई से हुई तकरार, बहन ने फंदा लगा की आत्महत्या

नागौरी गेट थानान्तर्गत जालोरियों का बास स्थित मकान में तेरह साल की एक बालिका ने ओढऩी से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन फंदा लगाने से कुछ देर पहले उसकी बड़े भाई से तकरार हुई थी।
एएसआई सुमेरसिंह के अनुसार प्रेरणा (13) पुत्री अचलसिंह शाम को घर पर अकेली थी। ऑटो चालक पिता बाहर थे और मां भी काम पर गई हुई थी। अचलसिंह का पुत्र मां को लेकर देर शाम घर पहुंचा, तो कमरे में पंखे के हुक पर प्रेरणा को ओढऩी के फंदे से लटका पाया।
आस-पास के लोगों की मदद से दोनों ने उसे नीचे उतारा और महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस का कहना है कि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फंदा लगाने से कुछ देर पहले उसकी अपने बड़े भाई से नोंक-झोक हुई थी।

नई दिल्ली।गूगल सर्च: दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी



नई दिल्ली।गूगल सर्च: दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी

सर्च इंजन गूगल ने एक बार फिर पुरानी हरकत को दोहराया है। गूगल इमेज में मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर (most stupid prime minister) सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही है।



गूगल के इमेज सर्च में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कुछ महीने पहले top-10 criminals सर्च करने पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाई दे रही थी। जिसके बाद गूगल की कड़ी आलोचना हुई। साथ ही एल्गोरिथम बदलने तक की सलाह दी गई थी।







पीएम मोदी के अलावा और लोग भी शामिल

इस सर्च लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा सबसे पहले थाइलैंड के प्रधानमंत्री अभिसीत वेज्जाजीवा की फोटो दिखाई दे रही है। साथ ही ब्रि़टेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन समेत कई लोगों की तस्वीरें दिखाई दे रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर गूगल के खिलाफ लगातार कमेंट्स जारी है।







Top 10 Criminals में भी दिख रही थी मोदी की तस्वीर

जनवरी में गूगल के इमेज सर्च पर 'टॉप टेन क्रिमिनल्स ऑफ इंडिया' सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज दिखाई दे रही थी। इस बात की खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गूगल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।







कांग्रेस ने भी की थी आलोचना

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर Top 10 Criminals का स्क्रीन शॉट पेश करते हुए कहा था कि मेरे पीएम मोदी से हजार गिले-शिकवे हो सकते हैं, लेकिन पीएम का गूगल पर Top 10 Criminals में सर्च होना बर्दाश्त नहीं है। प्रियंका ने गूगल को अपना एल्गोरिथम चेंज करने को भी कहा था।







गूगल ने मांगी थी माफी

गूगल ने टॉप-10 क्रिमिनल सर्च करने पर पीएम मोदी की तस्वीर आने के मामले में माफी मांगी थी। गूगल ने अपने बयान में कहा कि, कुछ असमंजस और गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ। इससे हम भी चिंतित हैं और जो रिजल्ट गूगल पर शो हुए वो गूगल की ओपिनियन नहीं है। हम लगातार ऐसे इस तरह के रिजल्ट्स से बचने के लिए एल्गोरिथम को इम्प्रूव करने की कोशिश कर रहे हैं।

पाकिस्तानी कांस्टेबल बने बाड़मेर के रावत!

पाकिस्तानी कांस्टेबल बने बाड़मेर के रावत!

बाड़मेर। तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर कई नए रिकॉर्ड बना रही कबीर खान की सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुदीन सिद्दीकी अभिनीत बहुचर्चित फिल्म बजरंगी भाइजान में बाड़मेर का हुनर अपनी काबिलियत बिखेरता नजर आ रहा है। कई वीडियो एल्बमों और राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुके बाड़मेर के रावत देव ने बजरंगी भाइजान में एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी का किरदार अदा किया है। बाड़मेर के किसी कलाकार के लिए इतनी भव्य फिल्म में काम करने का संभवत: यह पहला अवसर है।

बजरंगी भाइजान फिल्म की कहानी के मुताबिक पासपोर्ट व वीजा के बिना पवन कुमार (सलमान खान) पाकिस्तान पहुंचता है। पवन कुमार के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने और थाने में मारपीट करने के दृश्यों में बाड़मेर के कलाकार रावत देव का अभिनय नजर आता है। फिल्म में रावत तीन दृश्यों में नजर आते हैं। इन दृश्यों में रावत सलमान खान जैसे बड़े स्टार की मौजूदगी में सहज नजर आते हैं और गहरी काली दाढ़ी में पूरी तरह से पाकिस्तानी पुलिस के कांस्टेबल लगते हैं। रावत देव के दृश्यों की शूटिंग महाराष्ट्र के मंडवा में हुई है।

लम्बे संघर्ष के बाद मौका

रावत ने बताया कि एक कलाकार के तौर पर कई राजस्थानी फिल्मों और राजस्थानी वीडियो में काम करने के बाद उन्होंने मुम्बई का रूख किया, जहां लम्बे संघर्ष के बाद पहली फिल्म बजरंगी भाइजान में काम करने का मौका मिला। अपनी पहली फिल्म के अनुभवों को लेकर रावत देव बताते हैं कि बजरंगी भाइजान में उन्हें अपने दृश्यों को शूट करने में 12 दिन का समय लगा। इस दौरान उन्हें सलमान खान व नवाजुदीन सिद्दीकी के साथ रहने का भी मौका मिला। यह उनके लिए यादगार अनुभव है। वे बताते हैं कि सलमान जितने बड़े स्टार व कलाकार हैं, उतने ही बड़े नरम दिल इंसान हैं। उनके साथ काम करना वाकई अद्भुत अनुभव है।

अब 12 फिल्में हाथ में

अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर रावत देव बताते हैं कि स्नेहा उलाल और नवाजुदीन सिद्दीकी के साथ 2 फिल्मों सहित कुल 12 फिल्मों में वह काम कर रहे हैं। जिनसे उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। बाड़मेर में रहते हुए उन्होंने तांडव, कूंपे ने आयो टूंपो, पढ़ केवलिया पढ़ जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन इन फिल्मों को बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं मिला। राजस्थानी शोले फिल्म ने एक कलाकार के तौर पर उन्हें एक हद तक पहचान दिलाई। वे बताते हैं कि अगले महीने साको 363 और भोज भागवत भारत नाम की उनकी दो फिल्में आ रही हैं। उनका कहना है कि मायानगरी मुम्बई में अभी उनकी शुरूआत हुई है, सफर बहुत लम्बा है और मंजिल भी अभी आगे है।

-

होमवर्क न करने पर टीचर की सजा से छात्रा की मौत, स्कूल में उपद्रव

School girl dies after corporal punishment by teacherहोमवर्क न करने पर टीचर की सजा से छात्रा की मौत, स्कूल में उपद्रव  हैदराबाद। एक टीचर ने होमवर्क न करने पर छात्रा को ऎसी सजा दी की उसकी मौत ही हो गई। तेलंगाना के हुजूरनगर इलाके में मंगलवार को एक स्कूल में टीचर ने एक छात्रा को होमवर्क न करने पर कई घंटों तक घुटनों के बल खड़ा रहने की सजा दी। जिसके कारण छात्रा बेहोश हो गई और गुरूवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।

हुजूराबाद टाउन के विवेक विहार हाई स्कूल में 10 साल की सरिता समेत पांच और लड़कियों को होमवर्क करने पर टीचर ने घुटनों के बल खड़े रहने की सजा सुनाई। सभी लड़कियां कई घंटे तक ऎसे ही खड़ी रहीं। कहा जा रहा कि सरिता को पहले से ही तेज बुखार आ रहा था घुटनों के बल खड़े रहने के दौरान वह बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे एक स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरूवार को उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लड़की के पेरेंट्स और स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट और भीड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।