गुरुवार, 23 जुलाई 2015

होमवर्क न करने पर टीचर की सजा से छात्रा की मौत, स्कूल में उपद्रव

School girl dies after corporal punishment by teacherहोमवर्क न करने पर टीचर की सजा से छात्रा की मौत, स्कूल में उपद्रव  हैदराबाद। एक टीचर ने होमवर्क न करने पर छात्रा को ऎसी सजा दी की उसकी मौत ही हो गई। तेलंगाना के हुजूरनगर इलाके में मंगलवार को एक स्कूल में टीचर ने एक छात्रा को होमवर्क न करने पर कई घंटों तक घुटनों के बल खड़ा रहने की सजा दी। जिसके कारण छात्रा बेहोश हो गई और गुरूवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।

हुजूराबाद टाउन के विवेक विहार हाई स्कूल में 10 साल की सरिता समेत पांच और लड़कियों को होमवर्क करने पर टीचर ने घुटनों के बल खड़े रहने की सजा सुनाई। सभी लड़कियां कई घंटे तक ऎसे ही खड़ी रहीं। कहा जा रहा कि सरिता को पहले से ही तेज बुखार आ रहा था घुटनों के बल खड़े रहने के दौरान वह बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे एक स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरूवार को उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लड़की के पेरेंट्स और स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट और भीड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें