बुधवार, 22 जुलाई 2015

बालोतरा। प्रधान को हाई कोर्ट से मिली राहत पद भर किया ग्रहण अग्रिम जमानत की मंजूर



बालोतरा।  प्रधान को हाई कोर्ट से मिली राहत  पद भर किया ग्रहण अग्रिम जमानत की मंजूर

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा।बालोतरा पंचायत समिति के प्रधानओमप्रकाश भील ने आज शाम को पंचायत समिति कार्यालय पहुच कर पद भर ग्रहण किया। गोरतलब है कि प्रधान ओमप्रकाश भील के खिलाफ बालोतरा थाने में फर्जी दस्तावेजो से चुनाव लड़ने का मुक़दमा दर्ज था। गिरफ़्तारी से बचने के लिए प्रधान ओमप्रकाश भील पिछले छ महीने से लापता चल रहे थे। वे पंचायत समिति कार्यालय भी नहीं आ रहे थे। गिरफ़्तारी से बचने के लिए प्रधान ने जोधपुर में अग्रिम जमानत की दरखावस्त लगाई हुई थी। कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत स्वीकार करने के बाद प्रधान ओमप्रकाश भील ने कार्यालय पहुच कर पद भार ग्रहण किया। गोरतलब है कि प्रधान के गिरफ़्तारी भाजपा व् कांग्रेस दोनों के नेताओ के लिए मूछ का सवाल बन गया था।

बीदासर (चूरू).किसी और के प्यार में पागल पति ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम कि...पत्नी ने सोचा भी नहीं था

बीदासर (चूरू).किसी और के प्यार में पागल पति ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम कि...पत्नी ने सोचा भी नहीं था

कस्बे में पांच दिन पहले पायजामे से पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपित पति श्रीराम को न्यायालय ने मंगलवार को जेल भिजवा दिया। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने बताया कि श्रीराम के अन्य महिला से प्रेम संबंध थे।
इस कारण पत्नी इसका विरोध करती थी। इसी के चलते दोनों में अनबन थी। विरोध ज्यादा बढऩे पर श्रीराम ने पत्नी चंदा का गला घोंट दिया। उसके बाद खुद ही थाने पहुंच गया।
डूंगरगढ़ तहसील के गांव मोमासर बास निवासी चंदा (24) की शादी पांच वर्ष पहले बीदासर निवासी श्रीराम के साथ हुई। श्रीराम जेसीबी का चालक है। चंदा की बेटा वेदांत व बेटी गोरां (2) है।

नई दिल्ली।ललित मोदी मामले में संसद में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित



नई दिल्ली।ललित मोदी मामले में संसद में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित


मानसून सत्र के दूसरे दिन बुुधवार को भी ललित मोदी प्रकरण को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आलम ये था कि लोकसभा में स्पीकर की ओर से बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

इससे पहले लोकसभा में कांगेसी सांसदों द्वारा काली पट्टी बांधकर आने पर ऐतराज जताते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष का यह व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में इसी मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।

केंंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ये कहने पर कि सरकार सुषमा मामले में चर्चा को तैयार है, इस पर विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए और लगातार हंगामा करते रहे। जिस पर उपसभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

कांग्रेस ने रद्द किया संसद परिसर में धरना

वहीं संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रस्तावित धरने को ऐनवक्त पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रद्द कर दिया। माना जा रहा है कि कोयला घोटाले को लेकर सुषमा स्वराज द्वारा किए गए ट्वीट के बाद धरने को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

हालांकि कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि धरने को विपक्ष का अपेक्षा के मुताबिक समर्थन नहीं मिलने के चलते रद्द किया गया।

वाड्रा जमीन मामले की जांच में अचानक तेजी

वाड्रा जमीन मामले की जांच में अचानक तेजी

बीकानेर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों द्वारा बीकानेर के निकट महाजन फायरिंग रेंज क्षेत्र में जमीन खरीदने समेत विभिन्न मामलों की जांच में अचानक तेजी आई है।

करीब एक साल पहले दर्ज हुए विभिन्न 18 मामलों में हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस अब अचानक इतनी सक्रिय हुई कि एक ही माह में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

शेष आरोपितों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस सतर्क दिख रही है। संभव है । अगले कुछ दिनों में जमीनों के मामले में कई और आरोपित भी जेल की सलाखों के पीछे हों।

हालांकि यह अभी सिद्ध नहीं हुआ है कि वाड्रा की कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीनों में भी किसी तरह का फर्जीवाड़ा हुआ हो।

कैसे जुड़ी कड़ी, पुलिस को तलाश

जमीन आवंटन में फर्जीवाड़ा करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपितों की पुलिस अब तेजी से धरपकड़ कर रही है। छह गिरफ्तारियां पुलिस के लिए सफलता मानी जा रही है, लेकिन अब भी कई चेहरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि कंपनियां से खरीद-फरोख्त में किसने मुख्य भूमिका निभाई।

पुलिस एेसी कड़ी के जरिए ही हाइप्रोफाइल मामले की तह तक जाने की कोशिशों में जुटी है।

कहीं ये काउंटर तो नहीं

ललित मोदी और धोलपुर हाउस प्रकरण में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चौतरफा घेराव किया और इस्तीफे की मांग भी उठाई।

वसुंधरा सरकार भी काउंटर के रूप में कांग्रेस के विरुद्ध कोई मौका छोडऩा नहीं चाहती। राजनीतिक गलियारों में जमीन मामलों की जांच में अचानक आई तेजी को भी इसी रूप में देखा जा रहा है।

आरोपितों की गिरफ्तारी और जांच के दौरान कोई बड़ा खुलासा हुआ तो नि:संदेह कांग्रेस के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।

पूर्व मंडी अध्यक्ष रिमांड पर

जमीनों के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए छठे आरोपित लूणकरणसर मंडी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश बांगड़वा को न्यायालय ने रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया था। पुलिस आरोपित से कड़ी पूछताछ कर रही है।

बांगड़वा समेत अन्य पांच आरोपितों को अलग-अलग मामलों में और गिरफ्तार किया जा सकता है।

ये था मामला

पटवारी और अन्य राजस्व अधिकारियों ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज विस्थापितों के नाम से फर्जी आवंटन पत्र बनाकर राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी की और जमीनों का धड़ल्ले से बेचान कर दिया।

यही जमीनें सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के बहाने कई कंपनियों ने खरीदी। इसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियां भी शामिल बताई जा रही है।

अब तक ये गिरफ्तार

जयप्रकाश बागड़वा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष

फकीर मोहम्मद, नायब तहसीलदार

उमाशंकर, पटवारी

किशोरसिंह, टाइपिस्ट का रिश्तेदार

रणजीतसिंह, टाइपिस्ट

गुगनगर, श्रमिक

गांगड़तलाई मौताणे के लिए भवन मालिक के घर रखा शव

गांगड़तलाई मौताणे के लिए भवन मालिक के घर रखा शव

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के खोड़ालीम गांव में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय करंट से श्रमिक की मौत पर परिजनों ने बवाल मचा दिया। ग्रामीणों ने मौताणे की मांग कर शव भवन मालिक के घर के अंदर रखा और अड़ गए।
करीब 9 घंटे तक शव वहीं पड़ा रखने के बाद समझौता होने पर उठाया। पुलिस के अनुसार घटना खोड़ालीम निवासी वेलजी गरासिया के मकान पर हुई। गांव का 24 वर्षीय श्रमिक शांतिलाल गरासिया यहां सोमवार शाम करीब पांच बजे दीवार पर प्लास्टर कर रहा था। अचानक करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया।
शांति को शेरगढ़ पीएचसी ले जाया गया, जहां से रैफर करने पर उसे परिजन गुजरात के झालोद हॉस्पीटल ले गए। चिकित्सकों ने शांति को मृत घोषित कर दिया। इस पर शव घर ले आए। इसके बाद मंगलवार सुबह 10 बजे परिजनों ने मौताणे की मांग करते हुए शव ले जाकर वेलजी के घर के अंदर रख दिया। इसकी सूचना पर आनंदपुरी थाने से सीआई चंद्रशेखर पालीवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
मामला तनाव होने की जानकारी पर बागीदौरा डीएसपी रामकिशन मीणा, सल्लोपाट थानाधिकारी कपिल पाटीदार और कलिंजरा थानाधिकारी सुनीलकुमारसिंह भी पहुंचे। यहां दिनभर समझाइश का दौर चला, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। अंतत: वेलजी और मृतक के परिजनों के बीच रात करीब 8 बजे समझौता हुआ। इसके उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा सका। इधर, ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।