बुधवार, 22 जुलाई 2015

गांगड़तलाई मौताणे के लिए भवन मालिक के घर रखा शव

गांगड़तलाई मौताणे के लिए भवन मालिक के घर रखा शव

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के खोड़ालीम गांव में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय करंट से श्रमिक की मौत पर परिजनों ने बवाल मचा दिया। ग्रामीणों ने मौताणे की मांग कर शव भवन मालिक के घर के अंदर रखा और अड़ गए।
करीब 9 घंटे तक शव वहीं पड़ा रखने के बाद समझौता होने पर उठाया। पुलिस के अनुसार घटना खोड़ालीम निवासी वेलजी गरासिया के मकान पर हुई। गांव का 24 वर्षीय श्रमिक शांतिलाल गरासिया यहां सोमवार शाम करीब पांच बजे दीवार पर प्लास्टर कर रहा था। अचानक करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया।
शांति को शेरगढ़ पीएचसी ले जाया गया, जहां से रैफर करने पर उसे परिजन गुजरात के झालोद हॉस्पीटल ले गए। चिकित्सकों ने शांति को मृत घोषित कर दिया। इस पर शव घर ले आए। इसके बाद मंगलवार सुबह 10 बजे परिजनों ने मौताणे की मांग करते हुए शव ले जाकर वेलजी के घर के अंदर रख दिया। इसकी सूचना पर आनंदपुरी थाने से सीआई चंद्रशेखर पालीवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
मामला तनाव होने की जानकारी पर बागीदौरा डीएसपी रामकिशन मीणा, सल्लोपाट थानाधिकारी कपिल पाटीदार और कलिंजरा थानाधिकारी सुनीलकुमारसिंह भी पहुंचे। यहां दिनभर समझाइश का दौर चला, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। अंतत: वेलजी और मृतक के परिजनों के बीच रात करीब 8 बजे समझौता हुआ। इसके उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा सका। इधर, ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें