नई दिल्ली।ललित मोदी मामले में संसद में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र के दूसरे दिन बुुधवार को भी ललित मोदी प्रकरण को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आलम ये था कि लोकसभा में स्पीकर की ओर से बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इससे पहले लोकसभा में कांगेसी सांसदों द्वारा काली पट्टी बांधकर आने पर ऐतराज जताते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष का यह व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में इसी मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
केंंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ये कहने पर कि सरकार सुषमा मामले में चर्चा को तैयार है, इस पर विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए और लगातार हंगामा करते रहे। जिस पर उपसभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
कांग्रेस ने रद्द किया संसद परिसर में धरना
वहीं संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रस्तावित धरने को ऐनवक्त पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रद्द कर दिया। माना जा रहा है कि कोयला घोटाले को लेकर सुषमा स्वराज द्वारा किए गए ट्वीट के बाद धरने को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
हालांकि कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि धरने को विपक्ष का अपेक्षा के मुताबिक समर्थन नहीं मिलने के चलते रद्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें