देवड़ांे की बस्ती में ग्रामीणों का आक्रोशफूटा, विद्यालय को जड़े तालेबाड़मेर 21 जुलाई।जिले के ग्रामपंचायतरैडाणा के राजस्वगांव देवड़ांे की बस्तीमेंकार्यरतशिक्षकों की प्रतिनियुक्तिनिरस्त नही होनेपरग्रामीणोंकाआक्रोशफूटगया।ग्रामीणों ने सोमवार की रोजविद्यालय पर ताले जड़ दिये।ग्रामीणगिरधरसिंह, मेंवाराम, चन्दनसिंह, दौलतसिंह, निम्बाराम, गगांराम, रावतसिंहसहितसैकड़ोलोगो ने सोमवारकोप्रातः सातबजेविद्यालय जाकरविद्यालय के तालालगादिया। ऐसेमेंदोशिक्षक एवंकरीबदोसौछात्र-छात्राएंरोड़ के किनारेमैदानपरबैठगये।ग्रामीणोंकाकहनाहैकिकहनेकोतोविद्यालय मेंचारशिक्षककार्यरतहै।जिसमेंशिक्षकपदमदानचारणपिछलेसातवर्षसेग्रामपंचायतबालेबा के स्कूलराप्राविमेघवालों की ढ़ाणी मेंप्रतिनियुक्तिपरहैजबकिदूसराशिक्षकमनोहर सिंह भाटी 03 मार्च 2014 सेसाक्षरभारत क्षैत्रीय समन्वयकब्लाॅकबाड़मेरमेंप्रतिनियुक्तिपरहैजबकि शेषदोशिक्षकोपर 200 विधार्थियोंकाभविष्य टिकाहुआहै।उन्होनेबतायाकिइससम्बध मेंब्लाॅकशिक्षाअधिकरीको 03 जुलाईकोज्ञापनदेकरअवगतकरायागयाथावहींजिलाकलक्टरकोभीइससम्बध मेंअवगतकरायागयाबावजूदइसकेआजदिनतककोईकार्यवाही नही हुई।ग्रामीणगिरधर सिंह ने बतायाकि समय रहतेविद्याालय मेंकार्यात द्विाक्ष्को की प्रतिनियुक्तिनिरस्त नही की गईतोमजबुरनग्रामीणोंकोजिलामुख्यालय पर धरना व हड़तालकरनीपड़ेगीजिसकीजिम्मेदारीप्रशासन की रहेगी।
नशा मुक्ति शिविर आज से धोरीमन्ना मेंबाडमेर, 21 जुलाई। जिले में नया सवेरा योजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी व समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में जिले में डोडा पोस्त के परिमटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदेश से जिले में 8 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए जा रहे है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना में प्रारम्भ होगा जो 29 जुलाई तक चलेगा। शिविर के प्रभारी डा. अरविन्द बारड कनिष्ठ विशेषज्ञ मनोचिकित्सा केन्द्र मेडिकल कालेज जयपुर को नियुक्त किया है। शिविर में भर्ती डोडा पोस्त के परममिटधारी व्यसनियों को चाय, नाश्ता, खाना, यात्रा भत्ता, दवाईयां आदि चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध रहेगी।-0-
बाडमेर, जिला परिषद की बैठक 25 कोबाडमेर, 21 जुलाई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 25 जुलाई को दोपहर 11.30 बजे जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, जिले में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, अकाल राहत, सडकों की स्थिति एवं समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा, नरेगा योजना का पूरक प्लान, श्री योजना प्लान का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेशबाडमेर, 21 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। -0-
जैसलमेर में फोलोअप कैंप का आयोजन 29 जुलाई को
जैसलमेर, 21 जुलाई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार राजस्व लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान 2015 के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए फोलोअप कैम्प का आयोजन कार्यालय तहसीलदार, जैसलमेर में 29 जुलाई, बुधवार को आयोजित किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह ने बताया कि इस फोलोअप कैम्प में पुराने एवं नए राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
---
आरसेटी में निःषुल्क ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण प्रस्तावित
जैसलमेर, 21 जुलाई/ एसबीबीजे आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय निःषुल्क ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण प्रस्तावित है। एसबीबीजे आरसेटी निदेषक आर.के. भवरावत ने बताया कि इस प्रषिक्षण में भाग लेने के इच्छुक 8वीं/ 10वीं व 12 वीं पास 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्युक्तियों व महिलाए स्वयं द्वारा सत्यापित राषनकार्ड, मूलनिवास/परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व षिक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां व 3 फोटो के साथ एसबीबीजे आरसेटी कार्यालय यूनियन और यूकों बैंक के सामने गांधी काॅलोनी जैसलमेर (02992-250460) में आवेदन कर सकते है।
सफलता पूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले प्रषिक्षणार्थियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें तथा प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार से जोडने के उद्वेष्य से इच्छुक व्यक्तियों को बैंको से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए ऋण आवेदन पत्र भरवाकर सम्बन्धित बैंक को अग्रप्रेषित भी किये जायेगें।
---