सोमवार, 13 जुलाई 2015

बाड़मेर मलेरिया, डेंगू नियत्रंण के लिए बाड़मेर मे पहॅंुची फोगिग मशीन:- डाॅ.बिस्ट्

बाड़मेर मलेरिया, डेंगू नियत्रंण के लिए बाड़मेर मे पहॅंुची फोगिग मशीन:- डाॅ.बिस्ट्
बाड़मेर निदेशालय जयपुर द्वारा मलेरिया, डेगुं एवं चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए बाड़मेर जिले को 33 फोगिग मशीने प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुनिल कुमार सिंह बिस्ट् ने बताया कि फोगिगं मशीन को जिले में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त खण्ड़ स्तर पर एक-एक फोगिग मशीन उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा तीन फोगिग मशीन जिला मुख्यालय पर रहेगी जो आवश्यकतानुसार प्रभावित क्षेत्र में भिजवाई जावेगी। डाॅ.बिस्ट् ने बताया कि इन मशीनों को चलाने के लिए सभी मलेरिया निरीक्षक (एम.पी.डब्लु) को संभाग स्तर पर प्रशिक्षण दिलवाया गया है। इन मशीनों को पैट्रोल द्वारा चलाया जाता है, एवं फोगिंग के लिए डीजल, पायरेथम का मिक्सर कर उपयोग किया जाता है। फोगिंग सुबह प्रातः जल्दी व साॅय काल अधेरे के समय की जाती है। फोगिंग करने का मुख्य उद्धेश्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रंण करना है।

जैसलमेर, डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर, डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

23 वर्ष बाद खातेदारी हक मिलने से खुश हुई आत्माराम की आत्मा
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले की म्याजलार ग्राम पंचायत में सोमवार को लगा राजस्व लोक अदालत शिविर ग्रामीण आत्माराम की आत्मा का खुश कर गया। तेबीस वर्ष पहले छूटा उसका नाम खातेदारी में दर्ज हुआ तो उसके भीतर की खुशी उसके चेहरे पर देखते ही बनती थी।

सोमवार को म्याजलार के अटल सेवा केन्द्र न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत लगे शिविर में खासा भीड़भाड थी। ऐसे में जब आत्माराम शिविर में अपनी गुहार लगाने के लिए घुसा तो ग्रामीणों की भीड़ द्वारा पीछे धकेल दिया गया और वह मायूस होकर एक कोने में जाकर बैठ गया। शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने स्वयं उसके पास जाकर उसकी समस्या पूछी। पता चला कि आत्मा राम के पिता सुमराराम का देहांत होने पर सन् 1992 में नामांतरकरण भरते समय सभी वारिसों का नाम दर्ज किया गया लेकिन जमाबंदी में अमलदरादम केवल दो भाइयों का ही हुआ। आत्मा राम का नाम उस समय भूलवश छूट गया। तब से लेकर अब तक के तेबीस वर्षों में वह अनेक अभियानों-शिविरों में पेश हुआ लेकिन उसका नाम रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुआ।

पीठासीन अधिकारी जयसिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसीलदार पीतांबरदास राठी से आत्माराम के प्रकरण में रिकार्ड संबंधी जानकारी ली और उसका प्रकरण भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 में प्रार्थना पत्र लिखवाकर पंजीबद्ध करवाया। धारा 136 में पटवारी, आरआई एवं तहसीलदार की रिपोर्ट प्राप्त होते ही कैंप कोर्ट में ही आत्माराम का नाम खाते में जोडने के आदेश दिए गए एवं आत्माराम को भी अन्य भाइयों के बराबर खातेदार दर्ज किया गया। जमाबंदी एवं अन्य सभी रिकार्ड में अपना नाम देखकर आत्माराम की आत्मा को सुकून मिला एवं उसने राज्य सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान का दिल से शुक्रिया अदा किया।

---

खाद्य सुरक्षा के आंकड़े जल्द से जल्द हो आॅनलाइन: शर्मा

कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा के लाभान्वितों के सत्यापन को लेकर जताई प्रसन्नता


जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा है खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभान्वितों के संबंध में संकलित किए जा रहे आंकड़ों व सूचनाओं को जल्द से जल्द आॅनलाइन किया जाए ताकि बायोमैट्रिक मशीन के जरिए राशन सामग्री के वितरण का काम शुरू हो सके और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

वे सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्रता सूचियों के सत्यापन कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जैसलमेर जिले में पात्रता की जांच कर लाभान्वितों के बेहतरीन सत्यापन कार्य पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इसके लिए समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की पहंुच पात्र लोगों तक समुचित ढंग से तभी हो सकती है जबकि पात्रता रहित व्यक्तियों को उस योजना से पृथक किया जा सके।

उन्होंने सूचनाओं को आॅनलाइन किए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी कोड एवं अपना मोबाइल नंबर संबधित उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध कराएं ताकि जल्द से जल्द सूचना संकलन का काम पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पीओएस मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें बायोमैट्रिक पहचान साबित होने पर ही उपभोक्ता को सामग्री दी जा सकेगी। इसकी माॅनीटरिंग मुख्य सर्वर के जरिए सीधे राज्य स्तर से हो सकेगी। ऐसे में योजना में अधिक पारदर्शिता आएगी और सब्सिडी सीधे ही संबंधित लाभान्वित के बैंक खाते में जाएगी। अपना आधार नंबर व अन्य सूचनाएं नहीं देने वाले लोग सब्सिडी से वंचित रह सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग अपनी सूचनाएं अपने राशन डीलर को उपलब्ध कराएं।

डीएसओ आंेकार सिंह कविया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभान्वितों की पात्रता सूची का सत्यापन किए जाने के बाद अब जैसलमेर जिले के शहरी क्षेत्र में 52.11 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 63.49 प्रतिशत परिवार अधिनियम की लाभान्वित सूची में कवर हो रहे हैं। बैठक में विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी, सांकड़ा बीडीओ टीकूराम चैधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

मिलेंगी अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवाएं
जैसलमेर, 13 जुलाई। जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेंद्र चैधरी को माह में दो दिन अपनी उपस्थिति जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में देने के लिए निर्देशित किया गया है।

पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोधपुर के संयुक्त निदेशक के निर्देशानुसार डाॅ चैधरी प्रत्येेक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जैसलमेर में अपनी सेवाएं देंगे। निःशक्तजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र देने व अस्थि रोग संबधी सेवाओं के लिए यह व्यवस्था की गई है।

---
सांगड में रात्रि चैपाल 30 जुलाई को

जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले की जैसलमेर पंचायत समिति के सांगड ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में 30 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा जनसुनवाई करेंगे।

विकास अधिकारी ने रात्रि चैपाल की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश सांगड ग्राम सेवक को दिए है।

---

नाचना में नषा मुक्ति षिविर 14 जुलाई से

जैसलमेर, 13 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्य योजना के अन्तर्गत 14 जुलाई, मंगलवार से 21 जुलाई तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नाचना में 8 दिवसीय डी एडिक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए नाचना में आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।

---

पंजीयन बिना नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

जैसलमेर, 13 जुलाई। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति उन शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी, जिन्होंने अपना आॅनलाइन पंजीयन नहीं कराया है।

यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतद सिंह कविया ने बताया कि इसके पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। अब कक्षा 11 व 12 के आवेदन भरे जाने हैं। इसलिए निर्धारित प्रपत्र में अंतिम तिथि तक आवश्यक तौर पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

---

बाड़मेर डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी कलेक्टर परिसर से सरकारी समाचार 

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बारिश के मौसम के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सर्प दंश के इंजेक्शनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत काउन्टर पर उपलब्ध दवाईयों की सूची चिकित्सकों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नये विद्युत तथा जल कनेक्शन देते समय संबंधित विभागों को सम्पति का मालिकाना स्वत्व सही हो यह सुनिश्चित करने के पश्चात् ही कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में जहां पर्याप्त बारिश हो गई है वहां टैंकरों से पेयजल परिवहन बन्द कराने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सिरवी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह 2015कार्यक्रम निर्धारण के लिए बैठक 17 को

बाडमेर, 13 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 ( 15 अगस्त, 2015) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण करने हेतु जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-2-

मिड डे मील की समीक्षा विद्यालयों में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने संस्था प्रधानों को खाद्यान्न तौलकर ही प्राप्त करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टाॅक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने किचन शैड विहिन विद्यालयों की सूची तथा वहां निर्माण में आ रही कठिनाईयों की विस्तृत सूचना सहित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में कुक कम हेल्पर के भुगतान, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता तथा आॅन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की गई तथा सोफ्टवेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो की फिडिंग के निर्देश दिए। उन्होने जिले में गैस कनेक्शन से शेष रहे विद्यालयों की सूची जिला रसद अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि शेष रहे विद्यालयों में गैस कनेक्शन जारी करवाये जा सकें। उन्होने अधिकारियों को विद्यालयों के प्रभावी निरीक्षण के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) कैलाशचन्द्र तिवारी, सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

राहत गतिविधियां 15 जुलाई तक संचालन के निर्देश

बाडमेर, 13 जुलाई। जिले में अभाव संवत 2071 में संचालित राहत गतिविधियां यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता के संचालन की अवधि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अभाव संवत 2071 के दौरान अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित राहत गतिविधियों के संचालन की अवधि 31जुलाई के स्थान पर अभाव अवधि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसरण में जिले में अभाव संवत् 2071 में संचालित राहत गतिविधियों यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता के संचालन की अवधि 15 जुलाई,2015 तक निर्धारित की गई है।

उन्होने बताया कि कार्यकारी संस्था यह सुनिश्चित कर ले कि अभाव संवत् 2071 के दौरान स्वीकृत राहत गतिविधियां यथा पेयजल परिवहन, गौशाला, पशु शिविर, चारा परिवहन, अनुग्रह सहायता का संचालन 15 जुलाई,2015 तक ही संचालित की जावे, 15 जुलाई के पश्चात् किसी भी राहत गतिविधि का अनुदान देय नहीं होगा।

-0-

राजस्व शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

राजस्व शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में जिले मंें चल रहे न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जिले की म्याजलार ग्राम पंचायत में सोमवार को लगे राजस्व लोक अदालत शिविर में बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण हुआ। शिविर में म्याजलार के अलावा पोछीणा व दव पंचायत के प्रकरण भी निपटाए गए।
शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह व तहसीलदार पीतांबर दास राठी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्ती के 8, धारा 135 में नामांतरकरण के 50, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए 16 आवेदन लिए गए तथा 47 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

वॉशिंगटन अमेरिका में फीमेल टीचर ने की शर्मसार हरकत, क्लास में सेल्फी का था शौक



वॉशिंगटन अमेरिका में फीमेल टीचर ने की शर्मसार हरकत, क्लास में सेल्फी का था शौक

अमेरिका के न्यू जर्सी की एक फीमेल टीचर पर एक मेल स्टूडेंट से संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला यहां के कार्डिनल मॉकारिक स्कूल का है।

बताया जा रहा है कि इस स्कूल की 24 साल की फीमेल टीचर ने 17 साल के एक छात्र के साथ मई में शारीरिक संबंध बनाए थे। ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी महिला टीचर क्‍लास में सेल्फी लेने की शौकीन थी और उसे सोशल मी‌डिया पर शेयर करती रहती थी।
टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले के सामने आने के बाद कैथोलिक स्कूल की आरोपी टीचर पर बच्चों का यौन शोषण करने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के अपराध में मामला दर्ज किया गया है।





दूसरी तरफ टीचर के खिलाफ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद उसे स्कूल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आरोपी टीचर स्कूल में इतिहास पढाती थी।टीचर के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर करने वाले वकील ने बताया कि उसे गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।