गुरुवार, 9 जुलाई 2015

कोटा एक लाख रुपए जब्त, खाईवाल गिरफ्तार

कोटा एक लाख रुपए जब्त, खाईवाल गिरफ्तार


कोटा. शहर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत दादाबाड़ी पुलिस ने सट्टे के एक खाईवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख 220 रुपए जब्त किए हैं।
थानाधिकारी नाथूलाल ने बताया कि शिवपुरा स्थित हजीरा बस्ती में सट्टा चलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक मकान में जाकिर खान उर्फ छोटू (35) मिला। वह पर्ची से सट्टा लगा रहा था। उसके पास से एक लाख 220 रुपए नकद, सट्टे की कई पर्चियां, एक केलकुलेटर व दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, बाद में जमानत पर रिहा किया गया।

सीकर सीकर में बाढ़ जैसे हालात, डूबने से एक की मौत,मंत्री पहुंचे जायजा लिया



सीकर सीकर में बाढ़ जैसे हालात, डूबने से एक की मौत,मंत्री पहुंचे जायजा लिया 


जिले में गुरुवार को भारी बारिश हुई है। जिला मुख्यालय पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई निचले इलाके जलमग्र हो गए। दर्जनों कच्चे मकान गिर गए। पानी में डूबने से एक जने की मौत हो गई है। बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए।सरकार में मंत्री अजय क्लिक सीकर पहुँच गए और प्रभावित क्षेत्रो का जायजा ले रहे हैं ,इधर जयपुर से बचाव दल भी पहुँच गए

बारिश का सिलसिला करीब सुबह चार बजे शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। दोपहर 12 बजे तक मौसम विभाग ने सीकर शहर में 200 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं नगरपरिषद, जिला प्रशासन व बाढ़ राहत आपदा टीम राहत कार्य में जुट गई हैं। बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई। यातायात व्यवस्था ठप हो गई। शहर में कई जगहों पर सड़कें धंस गई।

बिजली और फोन हो गए ठप

तेज बारिश में कई जगह बिजली के पोल धंस गए। वहीं हादसे की संभावना को देखते हुए बिजली निगम ने कई जगह आपूर्ति बंद कर दी। इसके साथ फोन की लाइनें भी ठप पड़ चुकी है।

बेसमेंट में भरे पानी में डूबा

सीकर के राधाकिशनपुरा में सुबह एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। राहत कार्य में जुटी टीम राधाकिशन पहुंचकर उसे बाहर निकाला और एसके अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

प्रशासन ने लगाई सात टीमें

भारी बारिश को देखते जिला प्रशासन ने शहर में बचाव कार्यों के लिए सात टीमें लगाई हैं, जो टै्रक्टर, ट्रॉली और जेसीबी आदि के जरिए लोगों जलभराव वाले क्षेत्रों से बाहर निकाल रही हैं।

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के ऊफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ शुक्रवार सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी औपचारिक बैठक होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को बताया कि मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात तय हो गई है। शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक के इतर दोनों नेता शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार सवा नौ बजे (भारतीय समयानुसार पौने 10 बजे) मिलेंगेे।

दोनों नेताओं के पहली मुलाकात 27 मई 2014 को नई दिल्ली में और उसके बाद दूसरी मुलाकात नवंबर में काठमांडू में दक्षेस सम्मेलन में हुई थी। लेकिन काठमाण्डू में उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।

देखिए, पीएम नरेंद्र मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की मुलाकातमोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में शरीफ को फोन कर रमजान की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की कामना की थी।

प्रधानमंत्री ने उन्हें भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के पावन मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था। बाद में पाकिस्तान ने भी भारतीय कैदियों को रिहा किया था।

मोदी की इस फोन कॉल को पाकिस्तान से संपर्क स्थापित करने की एक पहल के रूप में देखा गया था। पिछले साल अगस्त में भारतीय विदेश सचिव बातचीत के लिए इस्लामाबाद जाने वाले थे लेकिन इसके ठीक पहले पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से यहां मुलाकात करने के कारण भारत ने विदेश सचिव का दौरा रद्द कर दिया था।

इस घटना और उसके बाद नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटना से उपजी कटुता के कारण काठमांडू में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।

दक्षेस समापन समारोह में दोनों नेताओं के गर्मजोशी से हाथ मिलाने की तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं। इस वर्ष फरवरी में मोदी के दक्षेस देशों के साथ संपर्क बढाने की पहल के तहत विदेश सचिव एस जयशंकर इस्लामाबाद गए थे और वहां उनकी शरीफ से भी मुलाकात हुई थी।

पिछले माह बंगलादेश यात्रा के दौरान मोदी की बंगलादेश युद्ध को लेकर की गई टिप्पणी से भी पाकिस्तान एवं भारत के बीच बयानबाजी हुई थी।

पोस्त तस्कर को तीन साल का कारावास

पोस्त तस्कर को तीन साल का कारावास


श्रीगंगानगर पोस्त तस्करी के जुर्म में अदालत ने एक जने को तीन साल के कठोर कारावास व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। यह निर्णय बुधवार को विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) चंचल मिश्रा ने सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक केवल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 9 अक्टूबर 2011 को गंगासिंह स्टेडियम के पास कंधे पर कट्टे उठाए एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ की। फाजिल्का क्षेत्र के गांव चूड़ीवाला चिश्ती गांव निवासी प्रीतम सिंह पुत्र रामसिंह रायसिख नामक इस युवक की तलाशी में कट्टे में भरा 18 किलोग्राम पोस्त चूरा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर चालान अदालत में पेश किया था।

सूरतगढ़ खुदाई में मिला जिंदा बम

सूरतगढ़  खुदाई में मिला जिंदा बम


सूरतगढ़ नेशनल हाईवे स्थित इंदिरा गांधी नहर के पास जलदाय विभाग के 236 आरडी हैड वक्र्स पर डिग्गी खुदाई के दौरान बुधवार को एक बम मिलने से हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने एक गड्ढ़ा खोदकर बम को रखवाया है। बम को निष्क्रिय करने के लिए सिटी पुलिस गुरुवार को सैन्य छावनी स्टेशन स्थित अधिकारियों से पत्र व्यवहार करेगी। जानकारी के अनुसार इन्दिरा गांधी नहर स्थित जलदाय विभाग का 236 आरडी हैड वक्र्स पर डिग्गी से सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है। जलदाय विभाग के एईएन ताराचंद पिलानिया के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे श्रमिक डिग्गी से जेसीबी मशीन से सिल्ट निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल रहे थे। इस दौरान श्रमिकों ने ट्रॉली में बम देखा। इसके बाद एईएन ने सभी श्रमिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। एईएन की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी रणवीर सांई ने हैड कांस्टेबल शिवलाल मीणा को जाब्ते के साथ भेजा।

वहां उन्होंने एक गड्ढ़ा खोदकर बम को रख दिया है। इस बम की लम्बाई करीब डेढ़ फीट है। सिटी थाना प्रभारी रणवीर सांई के अनुसार यह बम पुराना है तथा जिन्दा होने की वजह से गड्ढ़े में रखवाया गया है। बम को निष्क्रिय करवाने के लिए सैन्य अधिकारियों को गुरुवार को पत्र व्यवहार किया जाएगा।