पीएम मोदी शुक्रवार सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के ऊफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ शुक्रवार सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी औपचारिक बैठक होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को बताया कि मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात तय हो गई है। शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक के इतर दोनों नेता शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार सवा नौ बजे (भारतीय समयानुसार पौने 10 बजे) मिलेंगेे।
दोनों नेताओं के पहली मुलाकात 27 मई 2014 को नई दिल्ली में और उसके बाद दूसरी मुलाकात नवंबर में काठमांडू में दक्षेस सम्मेलन में हुई थी। लेकिन काठमाण्डू में उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।
देखिए, पीएम नरेंद्र मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की मुलाकातमोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में शरीफ को फोन कर रमजान की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की कामना की थी।
प्रधानमंत्री ने उन्हें भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के पावन मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था। बाद में पाकिस्तान ने भी भारतीय कैदियों को रिहा किया था।
मोदी की इस फोन कॉल को पाकिस्तान से संपर्क स्थापित करने की एक पहल के रूप में देखा गया था। पिछले साल अगस्त में भारतीय विदेश सचिव बातचीत के लिए इस्लामाबाद जाने वाले थे लेकिन इसके ठीक पहले पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से यहां मुलाकात करने के कारण भारत ने विदेश सचिव का दौरा रद्द कर दिया था।
इस घटना और उसके बाद नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटना से उपजी कटुता के कारण काठमांडू में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।
दक्षेस समापन समारोह में दोनों नेताओं के गर्मजोशी से हाथ मिलाने की तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं। इस वर्ष फरवरी में मोदी के दक्षेस देशों के साथ संपर्क बढाने की पहल के तहत विदेश सचिव एस जयशंकर इस्लामाबाद गए थे और वहां उनकी शरीफ से भी मुलाकात हुई थी।
पिछले माह बंगलादेश यात्रा के दौरान मोदी की बंगलादेश युद्ध को लेकर की गई टिप्पणी से भी पाकिस्तान एवं भारत के बीच बयानबाजी हुई थी।