मंगलवार, 28 मई 2013

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया



पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवादियों के लिए की व्यवस्था को बिजली के कर्मचारियों द्वारा उजारा गया

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया

जिला जैसलमेर के दूर दराज के र्इलाको से आने वाले परिवादियों के बैठने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेेर पंकज चौधरी द्वारा परिवाद कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसमें पेडो के निचे भी परिवादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। उक्त व्यवस्था को विधूत विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा पलक झपकते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खुलने से पहले ही काट दिया तथा बैठने की व्यवस्था को भी तोड डाला हैं। बिजली विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लगे पेड-पौधो को काफी ही कम समय में काट डाला जबकी उक्त पेडो को लगाने में काफी मेहनत की गर्इ थी। जिस पेड को बडा होने में 30 से 35 साल लगते हैं उनको बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मात्र 5 मिनट में ही काट डाला जो कृत्य काफी दूभाग्यपूर्ण है। विधूत विभाग द्वारा जिले के सबसे महत्वपूर्ण विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने इस प्रकार के घोर कृत्य को अंजाम दिया तो बाकी आम जनता के साथ इनका कैसा व्यवहार होगा।

विधूत विभाग के उक्त कृत्य को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह एवं डीएफओ वन विभाग को विधूत विभाग के अधिकारियाेंकर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें



मारपीट के मामले दर्ज

बाड़मेर विक्रम पुत्र धुड़ाराम नट नि. बालोतरा ने मुलजिम जीतीया पुत्र जगदीष हरीजन नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह हीरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. दूधू ने मुलजिम पांचाराम विष्नोर्इ नि. गुड़ामालानी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के बाड़े में प्रवेष कर ट्रेक्टर चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रूपये व गहने चोरी कर ले जाना

सबीर अहमद पुत्र अबूखांन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर ने मुलजिम अकसार पुत्र अमरूदीन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर से 1,23,000-रूपये व गहने चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लज्जा भंग का मामला


बाड़मेर जिले के महिला पुलिस थाना पर मुलजिम मेघाराम पुत्र पूराराम जाट नि. तिलक नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को गाली गलोच कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ प्रताड़ना का मामला


अमोलकदास पुत्र विरधाराम देषान्तरी नि. शास्त्रीनगर ने मुलजिम धनष्याम पुत्र भेराराम देषान्तरी नि. हमीरपुरा बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर स्त्री धन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क हादसे में एक की मौत


बाड़मेर भंवरलाल पुत्र मगाराम जाट नि. मेवानगर ने मुलजिम चुनाराम पुत्र टिकमाराम जाट नि. जाणीयाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर सार्इकल को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भार्इ के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेारता पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सिवाना में व्यक्ति की हत्या

सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा


बाड़मेर : वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कार्यों के स्तर में गिरावट के साथ-साथ बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं। तथा जो कार्य हो रहे है उनकी गुणवता की तरफ कोर्इ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन बनी हुर्इ है। जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हुर्इ है। मन्त्रालयिक कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले दो महिने से हड़ताल पर बैंठे है। सरकार के पास इनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं है। सड़के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गडढों में तबदील हो चुकी है। मैंने भी कर्इ उच्च अधिकारियों को सड़कों की दुर्गति को लेकर मांग पत्र सौंपा परन्तु आज दिन तक कोर्इ ध्यान नहीं देकर और ज्यादा तोड़ी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार केवल कागजी घोड़े दौड़ा रही है। बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है जबकि धरातल पर कहीं पर कोर्इ कार्य नहीं हो रहा है। यह बात भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने गरल, हाथीतला एवं रामदेरिया क्षेत्र के दौरें के दौरान उपसिथत ग्रामीणों से कही। भादू ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि इस भीष्ण गर्मी में पानी की होदियां खाली पड़ी हैं। बाड़मेर जिला राज्य सरकार द्वारा अकालग्रस्त घोषित करने के बावजूद आज दिन तक जिले में पशु शिविर शुरू नहीं किये गये है। जो सरकार मुक प्राणियों के प्रति भी निर्दयी है उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। पशु चारें के अभाव में दम तोड़ रहे है। वर्तमान कांग्रेस सरकार से अब जनता तंग आ चुकी है। इसलिए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भादू ने सुराज संकल्प यात्रा में लोगाें से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के आहवान के साथ-साथ आमजन से अपील की कि ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से हटाना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध



पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्टे्रट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने
सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।


जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबार्इल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोर्इ भी व्यकित पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यकित को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यकित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।