सोमवार, 27 मई 2013

जैसलमेर लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जने गिरफतार

लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जने    गिरफतार  

जैसलमेर शहर में पुलिस ने लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया  पुलिस सूत्रानुसार  टेलीफोन सूचना मिली कि छडी दार पाडा मे लडार्इ झगडा हो रहा है। जिस पर थाना से भंवर सिंह सउनि मय जाब्ता के छडीदार पाडा पहुंच गैर सायल राजेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह हजूरी नि0 छडीदार पाडा जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिर0 कर न्यायालय मे पेश किया गया। 
इसी प्रकार दिनांक 26.5.13 को जरिये टेलीफेान सूचना मिली कि नीरज बस स्टेण्ड लडार्इ झगडा हो रहा है जिस पर थाना से भगवान सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा नीरज बस स्टेण्ड पहुंच गैरसायालान हिन्दु सिंह पुत्र तने सिंह राजपूत नि0 करडा, दुर्जन सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत नि0 संतागर व माधु सिंह पुत्र मान सिंह राजपूत नि0 संतागर थाना खुहडी जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151107 सीआरपीसी मे गिर0 कर न्यायालय मे पेश कियें।

शराबी गिरफतार

जैसलमेर नवल सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा प्रताप मैदान से शराब के नशे मे मदहोश होकर लोगो के साथ लडार्इ झगडा कर रहे गैर सायलान छगना राम पुत्र आत्मा राम मेगवाल नि0 तेजपाला व भजना राम पुत्र दाउ राम जाति मेगवाल नि0 तेजपाला थाना मोहनगढ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाना 60 पुलिस एक्ट की तारीफ मे आने से गिर0 कर न्यायालय मे पेश किये।

जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके

पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही


जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके


जैसलमेर बाल विवाह के कारण बच्चों के जीवन पडने वाले बुरे प्रभावों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाकर बाल विवाह पर रोककर लगाने के निर्देश दिये गये जिसके तहत पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में 02 बाल विवाह को रोकने में सफल रहे।
जिसमें एक विवाह दिनांक 11.05.2013 को गाव भणियाणा के चैनपुरा ढाणी में नौजी पुत्री श्री गुलाराम जाट उम्र 14 वर्ष जो पांचवी कक्षा तक पढी है जिस की शादी कालूराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 16 वर्ष निवासी सितुरडी, पोकरण जो भी पांचवी कक्षा तक ही पडा है के साथ होना सुनिशिचत किया गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से गंगाराम उनि यम जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा रोका गया गया।
इसी प्रकार दूसरी शादी जो भी पुलिस थाना पोकरण के हल्का में दिनांक 23.05.2013 मिली सूचना कि नाबालिग बालक जगमालराम उम्र 16 साल पुत्र डल्लाराम जाति जाट निवासी बागणियों की ढाणी, चैनपुरा भणियाणा की शादी तुलसी उम्र 14 साल पुत्री ताजाराम गोदारा निवासी सोहु पदंिसह बायतू जिला बाडमेर के साथ सुनिश्चत किया गया था। जिसकी बारात दिनांक 23.05.2013 को शाम 4 बजे गाव भणियाणा से होकर सोहु पदमसिंह बायतु जायेगी। उक्त सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से प्रयागसिंह सउनि मय जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही से बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
इस प्रकार पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन के सांझा प्रयासों से बाल विवाह रोकने में काम्याबी मिली। पुलिस विभाग एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन आगे भी इसी तरफ सकि्रय रहते हुए सांझा मेलमिलाप से कार्यवाही करते हुए समाज से इस प्रकार की कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेगे। इसी के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों से अपील है कि अगर आपके आपके नजदीक में ऐसी कोर्इ घटना की जानकारी हो तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल मे देवे।

बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित

बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित
बाड़मेर- राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित तथा बेसिक्स अकादमी फॉर लाईफलोंग एम्प्लोयिबिलिटी लिमिटेड (बी -एबल ) द्वारा संचालित हाउसकीपिंग इन होटल्स एंड गेस्टहाउसेस कोर्स के प्रथम बैच को कोर्स के सफल समापन पर प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया |
इस अवसर पर श्री सी.पी.राजावत ( केयर्न इंडिया), श्री रमन गनपति (जनरल मेनेजर, होटल कलिंगा पैलेस ) , केंद्र प्रभारी भीखदान चारण , ट्रेनर ललित कुमार , सतीश कुमार व छात्र उपस्तिथ थे.इस कार्यक्रम में छात्रों को अतिथियो के कर कमलों द्वारा  प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
बतौर मुख्य अतिथि श्री सी.पी.राजावत ने कहा कि युवा शक्ति देश के विकास की सबसे अहम् कड़ी है..प्रक्षिशन द्वारा युवाओ के लिए नए रोजगार का सृजन करना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल कलिंगा पैलेस के जनरल मेनेजर श्री रमन गनपति ने कहा की बी-एबल द्वारा ग्रामीण परिवेश से आये इन छात्रो को अच्छी ट्रेनिंग देना व रोजगार दिलवाना वाकई सराहनीय प्रयास है ... उन्होंने बारमेर क्षेत्र में बढ़ते विकास के दौर में होटल लाइन में रोजगार व उन्नंती के अवसरों के बारे में अवगत कराया !
इस अवसर पर बी-एबल के बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने राजस्थान सरकार की इस महती योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया. छात्रो की तरफ से प्रताप सिंह, उगा राम, जेता राम तथा नागजी राम ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा किया बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने बताया की बी-एबल  द्वारा रिटेल सेल्स, हाउसकीपिंग तथा राजमिस्त्री के कोर्स चलाये जाते है, जिनमे छात्रो को निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है..


सबसे ज्यादा कमाई,सबसे कम खर्चीली केइरा नाइटली

सबसे ज्यादा कमाई,सबसे कम खर्चीली केइरा नाइटली

लास एंजेलिस। अभिनेत्री केइरा नाइटली के बैंक खाते से खुलासा हुआ है कि वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में से एक होने के बावजूद ज्यादा खर्चीली नहीं हैं। उन्होंने बीते साल अपने ऊपर ज्यादा खर्च नहीं किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नाइटली की कम्पनी केसीके बू लिमिटेड ने उनकी फिल्मों व फैशन कम्पनियों के साथ व्यवसायिक अनुबंधों से 15 लाख पाउंड का व्यवसाय किया है।

एक सूत्र के मुताबिक उन्होंने सबसे ज्यादा खर्च 41,000 पाउंड अपनी सुरक्षा पर किया लेकिन इसके अलावा उन्होंने बहुत कम खर्च किया। उनकी यात्राओं पर केवल 4,000 पाउंड खर्च हुए। उन्होंने निजी प्रशिक्षक पर बिल्कुल खर्च नहीं किया जबकि एक साल पहले उन्होंने इस पर तकरीबन 1,000 पाउंड खर्च किए थे। उनका खाता बताता है कि उन्होंने कपड़ों व मेकअप पर बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं किया।

बीआरजीएफ में होंगे 47 करोड़ के विकास कार्य

बीआरजीएफ में होंगे 47 करोड़ के विकास कार्य

बाड़मेर, 27 मर्इ। बाड़मेर जिले में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष में 47.05 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर सामान्य वर्ग के लिए 3680.87 लाख, अनुसूचित जाति के लिए 739.92 लाख एवं अनुसूचित जन जाति के लिए 284.21 लाख रूपए विकास कार्यों के लिए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले में वर्ष 2013-14 में 2001 की जनसंख्या के अनुपात में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 47.05 करोड़ आवंटित किए गए है। इसके अनुसार बाड़मेर की करीब 20 लाख में से शहरी 14.54 लाख जनसंख्या के लिए 348.17 लाख एवं ग्रामीण 18.19 लाख जनसंख्या के लिए 4356.83 लाख का प्रावधान निर्माण कार्यों के लिए किया गया है। शहरी क्षेत्र के तहत बाड़मेर नगर परिषद इलाके में 200.15 लाख एवं नगर परिषद बालोतरा के लिए 148.02 लाख निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कुल आवंटित राशि 4356.83 लाख में से दस फीसदी राशि 435.68 लाख बाड़मेर जिला परिषद, आठाें पंचायत समितियाें को 15 प्रतिशत राशि 639.90 लाख आवंटित की गर्इ है। शेष ग्रामीण विकास की राशि का 75 प्रतिशत राशि का 3281.25 लाख सभी ग्राम पंचायताें को उनकी जनसंख्या के आधार पर आवंटित कर कार्य योजना तैयार की गर्इ है। इसमें 6778.63 लाख के 3148 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 6289.98 लाख के 3016 लाख एवं शहरी क्षेत्र में 488.65 लाख के 132 कार्य प्रस्तावित किए गए है। जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के लिए 1858.75 लाख के 833 कार्य शामिल है, जो कुल प्रस्तावित राशि का 27.42 प्रतिशत है। उन्हाेंने बताया कि आवंटित राशि का 1.45 गुना प्लान तैयार किया गया है जो जिला आयोजना समिति की 21 मर्इ को हुर्इ बैठक में पारित किया जा चुका है। इसको अंतिम रूप देने के लिए हार्इ पावर कमेटी के पास जयपुर भेजा जाएगा।
गुगरवाल ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अनुसार महिला एवं बाल विकास के 287 कार्यों के लिए 823.13 लाख, पशुपालन एवं डेयरी विकास के 7 कार्य 22 लाख, चिकित्सा के 57 कार्य 206.86 लाख, ग्रामीण विकास के 545 कार्य 1687.46 लाख, सार्वजनिक निर्माण के 285 कार्य द946.48 लाख, शिक्षा के 250 कार्य 869.06 लाख, कृषि के 335 कार्य 815.60 लाख, यातायात के 41 कार्य 177.33 लाख, स्वच्छता के 484 कार्य 400.51 लाख, पेयजल के 834 कार्य 756.50 लाख, सहकारिता के 17 कार्य 64.70 लाख, उर्जा के 17 कार्य 9 लाख कुल 3148 कार्यों के लिए 6778.63 लाख का प्रावधान किया गया है।
क्या है योजना का उददेश्य: पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कार्यक्रम का उददेश्य दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्राें में निवास कर रहे ग्रामीणाें के जीवन स्तर को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर ढ़ाचागत विकास के अंतर को दूर करना है। महिलाआें के संदर्भ में महिला सांस्कृतिक केन्द्र, कशीदाकारी कार्यशाला, पेयजल तथा अनुसूचित जाति एवं जन जाति की बसितयाें में पक्की नाली निर्माण एवं सामुदायिक सभा भवन को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दूग्ध उत्पादन को बाजार व्यवस्था से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाआें की समुचित व्यवस्था, शिक्षा विशेषकर प्राथमिक शिक्षा, कृषि विकास एवं स्वच्छता को योजना में पर्याप्त महत्व दिया गया है।


जिला परिषद की बैठक आज
बाड़मेर। बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 मर्इ को दोपहर 12.15 बजे रखी गर्इ है। इस दौरान मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन के साथ विभिन्न मुददाें पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन, पेयजल,विधुत, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाआें की सिथति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।