शनिवार, 25 मई 2013

1200 नक्सलियों ने किया कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला, तीन की मौत, कई घायल


1200 नक्सलियों ने किया कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला, तीन की मौत, कई घायल
रायपुर. सुकमा जिले के तोंगपाल से 25 किमी आगे कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियार मारे गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला समेत आधा दर्जन कांग्रेसी गंभीर रूप से घायल हैं। हमले में पांच कांग्रेसी और सात सुरक्षा कर्मियों के भी मारे जाने की खबर है। कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे को नक्सली घटनास्थल से अगवा कर ले गए।
राज्य में नक्सलियों का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। नक्सलियों ने तोंगपाल से 25 किमी दूर झेलम घाटी के काफिले को निशाना बनाया। उन्होंने एक पुरानी ट्रक खड़ी रखी थी। काफिला पहुंचते ही उसे बम से उड़ा दिया। इसके बाद 1200 हथियारबंद नक्सलियों ने काफिले पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी।

नक्सलियों के साथ 700 से ज्यादा ग्रामीण भी थे, जिन्हें वो अपने साथ शामिल कर रखे थे। जिस जगह हमला हुआ, वहां चारों तरफ से झाडिय़ां घिरी हुई हैं। हमले के बाद पुलिस ने दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस फोर्स घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी। मौके पर ग्रामीणों की मदद से नक्सलियों ने घायलों का शव भिजवाया। हमले में राजीव शुक्ला नामक एक कारोबारी को भी गोली लगी, जिसे देर शाम हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया।

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने बुलाई आपात बैठक
डीजीपी राम निवास ने घटना की सूचना मिलते ही रात साढ़े 8 बजे सभी अफसरों की बैठक बुलवाई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में केवल संयम बरतने को कहा। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी एक टीम रायपुर से सुकमा के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी नहीं दी। बैठक में शामिल कुछ अधिकारी बाद में मुख्यमंत्री निवास भी गए। वहां सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक ली।

सुकमा में परिवर्तन यात्रा के बाद वापस लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर नक्सलियों ने शनिवार शाम को जबर्दस्त हमला किया। इसमें महेंद्र कर्मा की मौत हो गई। बारूदी सुरंग में विस्फोट करने के बाद आसपास छिपे नक्सलियों ने फायरिंग भी की। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने आपात बैठक बुलाई है।

रायपुर से 390 किलोमीटर दूर सुकमा में नक्सलियों का हमला हुआ है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल को गोली लगी है। विद्या चरण शुक्ल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं। पूर्व मंत्री विद्या चरण की हालत गंभीर बताई जा रही है। विद्या चरण शुक्ल को तीन गोलियां लगी हैं। करीब 500 नक्सलियों ने काफिले को घेर कर गोली बारी की।

वहीं नंद कुमार पटेल अपने बेटे सहित अगवा कर लिए जाने की जानकारी मिल रही है। नंद कुमार पटेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। साथ ही इस हमले में महेंद्र कर्मा की गोली लगने से मौत हो गई है।

14 गाडिय़ों के काफिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा भी थे। दो कांग्रेस कार्यकर्ता नक्सलियों की गोलियों से घायल हुए हैं। वारदात दरभा घाटी में थाने से करीब दस किमी दूर हुई। घायलों को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेसियों के काफिले में शामिल रायपुर के कारोबारी राजीव शुक्ला को घायल अवस्था में रात 8.15 बजे हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया। उन्हें राम कृष्ण अस्पताल में दाखिल कराया गया है। खबर लिखे जाने तक वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, कवासी लखमा समेत आधा दर्जन नेताओं को रायपुर लाए जाने की खबर थी। सुकमा में तीन हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि घटना में विधायक कवासी लखमा को गोली लगी है। लखमा से फोन पर मेरी बात हुई है। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल और कवासी लखमा एक ही गाड़ी में बैठे थे। गोली लगने के बाद पटेल ने लखमा को बचाने की कोशिश की और उन्हें उतार दिया। इसके बाद नक्सली पटेल और उनके बेटे को अपने साथ ले गए। बाद में गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद की खबर अच्छी नहीं है। त्रिवेदी ने बताया कि इस घटना की जानकारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे को दी गई है।

कांग्रेस भवन में जुटे नेता

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस भवन में अफरा-तफरी मची रही। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहां अपने नेताओं का हालचाल जानने की कोशिश करते रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्तचरण दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री भूपेश बघेल, विधान मिश्रा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अंबिका मरकाम, विधायक कुलदीप जुनेजा, जिलाध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल, पंकज शर्मा के साथ कार्यकर्ता जानकारी लेते रहे।

वरिष्ठ नेताओं की मौत की सूचना आने के साथ ही कांग्रेस भवन का माहौल गमगीन हो गया। सबके चेहरे उतर गए। कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा भी नजर आ रहा था। वे राजभवन और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने को लेकर हल्ला करते रहे। कुछ लोग जयस्तंभ चौक में जाकर प्रदर्शन करने की बात कर रहे थे। उनकी मांग थी कि राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बीच-बीच में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही। महिला कांग्रेस की कई कार्यकर्ता रोने लगीं।

सरकार को बर्खास्त किया जाए : तीसरा मोर्चा

छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा और छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। स्वाभिमान मंच के केंद्रीय प्रवक्ता राजकुमार गुप्त ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर हमले की हम निंदा करते हैं। इस तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। इससे साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार आम लोगों के साथ विशिष्ट लोगों की सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल है। भाजपा सरकार को बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है।

मौत - महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, कांग्रेस नेता नूर मोहम्मद राजनांदगांव की मौत
गोली लगी- विद्याचरण शुक्ल के पेट में गोली लगी
डा. शिवनारायण द्विवेदी (प्रदेश सचिव) , सुरेंद्र शर्मा (संयोजक विचार विभाग), चौलेश्वर चंद्राकर, शिव ठाकुर के पीठ में छर्रा लगा

झगड़े के बाद दुल्हा भागा,दुल्हन पहुंची थाने

झगड़े के बाद दुल्हा भागा,दुल्हन पहुंची थाने

 टोंक/देवली। शादी समारोह से लौट रहे बारातियों का आपसी झगड़ा शनिवार को दुल्हे और दुल्हन पर भारी पड़ गया। झगड़ा कर रहे बाराती दुल्हे को ही पीटने दौड़ पड़े और दुल्हे को जान बचाकर भागना पड़ा। दुल्हे को भागते समय अपनी नई नवेली दुल्हन का भी ख्याल नहीं आया। घटनाक्रम के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दुल्हन भी उनके साथ थाने पहुंच गई।


देवली थाना पुलिस के अनुसार पेट्रोल पम्प चौराहे पर दुल्हन लेकर लौट रहे सांसी जाति के बारातियों के बीच मामूल बात से शुरू हुआ झगड़ा बढ़ गया और नौबत आपस में मरने-मारने तक पहुंच गई। झगड़े में दुल्हे को भी वहां से भागना पड़ा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से कई उत्पाती फरार हो चुके थे। पुलिस अपने साथ दुल्हे की कार सहित दुल्हन को भी थाने ले आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


5 बाराती हुए गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि रोंपा (भीलवाड़ा) निवासी राकेश सांसी की बारात शनिवार को वनस्थली से वापस रोंपा लौट रही थी। इसी दौरान विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें खेडूलिया निवासी घनश्याम सांसी,राजू सांसी,जुगलपुरा थाना निवाई निवासी राजू सांसी,ललवाड़ी निवासी गिर्राज सांसी और नरेश सांसी शामिल हैं।


समझाने गया था दुल्हा,भागना पड़ा


पुलिस के अनुसार पेट्रोलपम्प चौराहे पर खाने के विवाद को लेकर बाराती आपस में झगड़ पड़े। इस दौरान दुल्हा राकेश उन्हें समझाने गया,लेकिन झगड़ा इस कदर बढ़ा कि झगड़ा कर रहे बाराती ही दुल्हे को मारने दौड़े। इस पर वह कार में अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग छूटा।

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक 28 को


बाड़मेर जिला परिषद की बैठक 28 को


बाड़मेर। बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 मर्इ को दोपहर 12.15 बजे रखी गर्इ है। इस दौरान मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किष्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन के साथ विभिन्न मुददाें पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किष्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन, पेयजल,विधुत, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाआें की सिथति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर। सौलह लाख का गबन ...ग्राम सेविका संजू चौधरी निलंबित

गंभीर अनियमितताएं के चलते दर्ज होगी एफआईआर

बाड़मेर पंचायत समिति की लीलसर ग्राम पंचायत मंे पंचायतीराज की सामान्य विकास योजनाआंे में मौके पर कार्य कराए बगैर एवं नियम विरूद्व किए गए कार्याें के बदले 16 लाख का भुगतान उठाने के मामले मंे ग्रामसेविका को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले मंे सरपंच मूलाराम मेघवाल, ग्रामसेविका श्रीमती संजू चैधरी एवं ठेकेदार खेताराम प्रोपराइटर महादेव कृषि फार्म के खिलाफ विकास अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए गए है। यह राषि करीब दो वर्ष पूर्व राजकोष से उठा ली गई, लेकिन मौके पर अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाए है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि लीलसर ग्राम पंचायत से संबंधित ग्रामीणांे की विकास कार्याें मंे गड़बड़ी की षिकायत मिलने पर अधिषाषी अभियंता इंजीनियरिंग सत्यप्रकाष माथुर की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी से जांच कराई गई। इस दौरान पंचायतीराज की सामान्य विकास योजनाआंे मंे कार्य कराए बगैर 16 लाख 74 हजार 32 रूपए का अनियमित व्यय होने का खुलासा हुआ। मौके पर निर्माण कार्य नहीं पाए गए। अनियमितता के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लीलसर ग्राम पंचायत की ग्रामसेविका श्रीमती संजू चैधरी को निलंबित कर नियम 16 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इसी तरह सरपंच मूलाराम मेघवाल के विरूद्व पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है। गुगरवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत लीलसर की तत्कालीन ग्राम सेवक श्रीमती संजु चैधरी, सरपंच श्री मूलाराम मेगवाल एवं ठेकेदार श्री खेताराम/मालाराम प्रोपराईटर श्री महादेव कृषि फार्म द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता बरतने के कारण इन तीनों के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देष विकास अधिकारी को दिए गए है। साथ ही अनियमित व्यय राषि 1674032 रूपए तथा ब्याज राषि 467480 रूपए सहित कुल राषि 2170900 रूपए संबंधित से एक माह के भीतर-भीतर वसूली करने के निर्देष दिए गए है।

जैसलमेर लुभावने विज्ञापनों के फेर में नहीं आये, आपकी गाढ़ी कमार्इ डूब सकती है

जैसलमेर लुभावने विज्ञापनों के फेर में नहीं आये, आपकी गाढ़ी कमार्इ डूब सकती है


जैसलमेर आये दिन फर्जी कम्पनियों द्वारा आम जनता को लुभावनो प्रलोभन देकर लूटने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीथानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षैत्र मेें ऐसी कम्पनियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी हल्का में ऐसी कोर्इ कम्पनी का पता चलता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यावाही करने के आदेश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों को भी सतर्क रहने की अपील की तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गर्इ है कि आप किसी भी कम्पनी में निवेश करे उससे पहले उस कम्पनी के र्इ-मैल आर्इडी, खाता संख्या एव पते के सत्यता का पता लगावें। इसके आलवा आप सभी रिजर्व बैंक, एसर्इबीआर्इ, पोस्ट आफिस, राज्य सरकार व का-आपरेटिव की गार्इड लार्इन के अनुसार ही निवेश करे। इसके अलावा समस्त लोग अपने पैसे का का निवेश करने से पहले निम्न सावधानियां बरतें - फुल पेज के लुभावने विज्ञापनाें से प्रभावित नहीं होवंें, कोर्इ भी स्कीम धन को कम समय में दुगुुना या तिगुना नहीं कर सकती ।सामान्य से अधिक लाभ देने का वादा करने वाली कम्पनियों से सावधान रहंंें।यदि कोर्इ एग्रीमेंन्ट पर दस्तखत कराये जाएं तो अच्छी तरह से जाच करके ही दस्तखत करें।सोने मेें निवेश करना, पेडाें में निवेश करने वालोंं तथा पैसे के बदले प्लाट देने वाली कम्पनियों से व चिट फण्ड कम्पनियों से अत्यधिक सावधान रहें।सरकारी स्कीम द्वारा या सरकारी विभाग या रिजर्व बैंक इणिडया के बैकिंग रेग्यूलेशन एक्ट के तहत नोटिफार्इड बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें।किसी भी चिटफण्ड, धन परिचालन स्कीम से संबंधित कम्पनियों, व्यकियों विज्ञापनों व एजेन्टों के प्रलोभन में आकर धन विनियोग न करें
उपरोक्त बातों के ध्यान रखने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है अगर आपको ऐसी कोर्इ फर्जी कम्पनी के बारे जानकारी मिलती है। आप उसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे, ताकि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही कर सके।