शनिवार, 25 मई 2013

रेप पीडिता से विवाह कर दोस्त ने दी मिसाल

रेप पीडिता से विवाह कर दोस्त ने दी मिसाल

बांका। कहा जाता है कि यदि सच्चा प्यार हो तो किसी भी स्थिति में साथ निभाया जा सकता है, क्योंकि यह ऎसी भावना है, जिसमें केवल समर्पण होता है। ऎसा ही कुछ बिहार के बांका जिले में हुआ, जहां एक युवक ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार अपनी मित्र का हाथ थाम कर उसे जीवनसंगिनी बना लिया।

बांका में चार दिन पहले अपने पुरूष मित्र के साथ मंदार पर्वत घूमने गई एक छात्रा के साथ वहां के तीन चरवाहों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद हालांकि पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पीडिता इस घटना के बाद पूरी तरह टूट चुकी थी। उसने घटना के बाद ही अपने दोस्त से विवाह करने का प्रस्ताव रख दिया था।

युवती का मित्र इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। शुरू में तो वह इस प्रस्ताव को सुनकर हैरान रह गया, लेकिन बाद में उसने अपने परिजनों की सहमति से इस पर मुहर लगा दी। उसने शुक्रवार को बांका के प्रसिद्घ भगवान मधुसूदन मंदिर में अपनी दोस्त के साथ सात फेरे लिए।

घटना के बाद पीडिता के पिता की हालत भी नाजुक हो गई थी, लेकिन बेटी की शादी ने उनकी चिंता कम कर दी है। विवाह समारोह में दोनों पक्ष के परिजन उपस्थित थे। इस मौके पर कटोरिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम सहित बौंसी थाने के करीब सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मंदिर में विवाह से पहले न्यायालय में भी दोनों ने शपथ पत्र देकर विवाह कर एक-दूसरे का पति-पत्नी बनना स्वीकार किया। युवक इस विवाह से खुश है। उसने कहा, आखिर हम दोनों का विवाह कहीं न कहीं तो होना ही था। अब हम जीवनभर के लिए एक-दूसरे के हो गए। साथी से शुरू हुआ सफर जीवनसाथी के रूप में बदल गया, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। विधायक हेम्ब्रम ने भी कहा कि ऎसे विवाह मानवता का एक नया आयाम तय करते हैं। ऎसे लड़के समाज में बहुत कम होते हैं। आज इस लड़के ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है।

पूर्णिया में मुखिया के पति को जिंदा जलाया

पटना।। बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में जमीन को लेकर हुए विवाद में आदिवासियों ने मुखिया चीमो देवी के पति जैनेंद्र कुमार उर्फ जैना मंडल को जिंदा जला दिया। आदिवासियों ने मुखिया के पति को उनके ईंट भट्ठे के पास से उठाया और घसीटते हुए वहां से करीब 200 मीटर दूर ले गए। इसके बाद चिता पर लिटाकर पहले पिटाई की और फिर जिंदा जला दिया। पुलिस ने जैना मंडल की हत्या के आरोप में 15 महिलाओं समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।Bihar: 35 arrested for burning village head's husband
मुखिया चीमो देवी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आग बुझाकर जैना मंडल के अवशेष को वहां से इकट्ठा कर थाने ले आई। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी के बाद भी आदिवासी वहां मोर्चा डाले हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। पूर्णिया के एसपी और डीएम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

बताया जाता है कि आदिवासियों और जैना मंडल के बीच करीब 17 एकड़ भूमि को लेकर पिछले चार सालों से विवाद चल रहा था। आदिवासियों ने करीब दो साल पहले इस जमीन पर लगी केले की फसल को नष्ट कर अपना कब्जा जमा लिया था। इसके बाद जैना ने पटना हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी। अदालत ने जैना के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रशासन को आदेश दिया था कि कब्जा मुक्त कराकर उन्हें जमीन सौंपी जाए। इसके बावजूद आदिवासियों ने जमीन छोड़ने से इनकार कर दिया था।शुक्रवार को जैना मंडल जेसीबी लेकर विवादित जमीन के पास स्थित अपनी जमीन पर मिट्टी कटवा रहे थे। इसी दौरान लगभग दो सौ आदिवासियों ने उन पर हमला बोल दिया। जैना मंडल के साथ विशनपुर पंचायत के उप मुखिया अमर कुमार मंडल को भी आदिवासियों ने बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए अपनी बस्ती की तरफ खींचकर ले गए, लेकिन वह किसी तरह भाग निकले। पूर्णिया के प्रभारी एसपी मनोज कुमार ने कहा कि वह घटनास्थल पर डीएम के साथ कैंप कर रहे हैं। इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

हरिण प्रकरण: नहीं आए गवाह,फिर टली सुनवाई

हरिण प्रकरण: नहीं आए गवाह,फिर टली सुनवाई

जोधपुर। कांकाणी में काले हरिणों के शिकार के करीब 15 साल पुराने चर्चित मामले में शनिवार को गवाहों के हाजिर नहीं होने से सुनवाई नहीं हो पाई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्द्रकला जैन की अदालत ने अगली सुनवाई तिथि पर गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

प्रकरण में पिछली सुनवाई पर भी गवाह उपस्थित नहीं हुए थे। अदालत में शनिवार को गवाहों से जिरह होनी थी। लेकिन गवाहों के नहीं आने से अदालत ने सुनवाई 6 जुलाई तक मुल्तवी कर दी।

इसके बाद गवाह पूनमचंद अदालत में हाजिर हुए,लेकिन उनके बयान नहीं हो पाए। न्यायालय ने उनको अगली सुनवाई तिथि के दिन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर 1998 की मध्यरात्रि में कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हरिणों का शिकार हुआ था। इस मामले में अदालत ने सलमान खान, सैफ अली, सोनाली, नीलम, तब्बू व दुष्यंत को आरोपी माना था।

उधर, सलमान खान के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में अब 29 जून को सुनवाई होगी। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में पेश की गई निगरानी याचिका के कारण सुनवाई सात साल से अटकी थी।

जिसे पिछले दिनों हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब निचली अदालत में इस प्रकरण पर पुन: सुनवाई प्रारम्भ हुई है। अदालत ने मामले में अंतिम गवाह व प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी अशोक पाटनी को अगली सुनवाई तिथि पर न्यायालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

मिट्टी में दबने से तीन भाइयों की मौत

मिट्टी में दबने से तीन भाइयों की मौत

जोधपुर। लूनी तहसील के करनियाली गांव में शनिवार सुबह खेल-खेल के दौरान खेत में मिट्टी में धंसने से दो सगे भाई सहित तीन भाइयों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई रिश्तेदार की शादी में शरीक होने करनियाली गांव स्थित ननिहाल आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव में शोक छा गया।

पुलिस के अनुसार करनियाली निवासी गफूर खां के पुत्र की सोमवार को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार घर आए हुए थे। इसी बीच, शनिवार सुबह परिवार के कुछ बच्चे खेलने के लिए नजदीक स्थित खेत गए।

वहां खेल-खेल के दौरान बच्चे खेत की पाल के पास गड्डे में चले गए,जहां मिट्टी का टीला अचानक ढह गया। वहां खेल रहे करनियाली निवासी आसीन (15) पुत्र जबरू खां,पाली जिले में तखतगढ़ निवासी हनीफ (15) पुत्र नसीर खां तथा उसका पाली मेहबूब (12) मिट्टी में दब गए।

यह देख साथी बच्चे घबरा गए और भागकर घर पहुंचे तथा परिजनों को जानकारी दी। परिजन भी तुरन्त घटनास्थल पहुंचे,जहां उन्होंने मिट्टी हटानी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाने पर तीनों बच्चे बाहर निकाले जा सके,लेकिन तब तक दम घुटने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलने पर तहसील के पटवारी व लूनी थाने से हैड कांस्टेबल जुगलसिंह घटनास्थल पहुंचे। परिजनों के आग्रह पर बगैर पोस्टमार्टम करवाए तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।

पाक घुसपैठिए को मार गिराया

पाक घुसपैठिए को मार गिराया
गंगानगर। क्षेत्र के रावणा थाना इलाके में शनिवार सुबह बीएसएफ ने वर्मा पोस्ट पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार कर ढेर कर दिया। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घुसपैठिया पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सूत्रों के अनुसार मृतक के पास से पाकिस्तान की करेंसी व अन्य सामान भी मिला है।