शनिवार, 25 मई 2013

फर्जी आईएएस बनकर कामवाली और उसकी बेटी का कि‍या रेप, बनाया MMS

नई दि‍ल्‍ली. मेरठ की रहने वाली एक 16 वर्ष की लड़की ने एक युवक पर उसे नशा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि आरोपी राहुल कौशि‍क ने उसे कोल्‍ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मि‍लाकर पि‍ला दि‍या, जि‍सके बाद उसने उसके साथ बलात्‍कार कि‍या। इस दौरान उसने लड़की की अश्‍लील फि‍ल्‍म भी बनाई। लड़की का आरोप है कि राहुल कौशि‍क उसकी मां का भी बलात्‍कार कर चुका है।
फर्जी आईएएस बनकर कामवाली और उसकी बेटी का कि‍या रेप, बनाया MMS
आरोप है कि शादीशुदा कौशि‍क ने पहले पीड़ि‍ता की मां के साथ बलात्‍कार कि‍या। पीड़ि‍ता की मां कौशि‍क के घर में झाड़ू पोंछा करती थी। उस वक्‍त कौशि‍क सि‍वि‍ल सर्विस की तैयारी कर रहा था। मेरठ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी मां के साथ भी उसने शारीरि‍क संबंध बनाए।

बाद में कौशि‍क ने दावा कि‍या कि वह 2008 बैच का आईएएस अधि‍कारी है और दि‍ल्‍ली में तैनात है। वहीं दि‍ल्‍ली पुलि‍स की मनीषा सिंह ने बताया कि 2008 के बैच में कौशि‍क नाम का कोई आईएएस अधि‍कारी नहीं है। पीड़ि‍ता का आरोप है कि कौशि‍क उसको परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर रहा था। इसी दौरान दोनों में दोस्‍ताना संबंध बन गए। कुछ महीने बाद उसने कोल्‍ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मि‍लाकर धोखे से उसे पि‍ला दि‍या। जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ बलात्‍कार कि‍या। पुलि‍स के मुताबि‍क कौशि‍क ने लड़की के साथ दि‍ल्‍ली और मेरठ, दोनों जगहों पर बलात्‍कार करना जारी रखा। इसके बाद उसने अश्‍लील क्‍लि‍प बना ली और उससे ब्‍लैकमेल करने लगा।

युवती प्रेमी को सुपुर्द

युवती प्रेमी को सुपुर्द

चित्तौड़गढ़। अपहरण के मामले में दस्तियाब युवती को चंदेरिया पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। चंदेरिया थाना प्रभारी वृद्धिचन्द गुर्जर ने बताया कि चंदेरिया निवासी रियाज पुत्र सलीम ने 21 मई को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी विवाहित बहिन का एक युवक अपहरण कर ले गया। पुलिस ने चंदेरिया क्षेत्र में ही किराए के मकान में रह रही कथित अपह्वत युवती को 22 मई को दस्तियाब कर नारी निकेतन भिजवा दिया।

दस्तावेजी जांच में बालिग होने पाए जाने पर युवती को शुक्रवार को पुलिस ने यहां न्यायालय में पेश कर उसके बयान करवाए। युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच युवती को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहित युवती प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे चंदेरिया व कोतवाली पुलिस के जाप्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया।

शुक्र,बृहस्पति और बुध करेंगे खगोलीय मिलन

शुक्र,बृहस्पति और बुध करेंगे खगोलीय मिलन

केप केनेवरल। रात के आसमान में सबसे चमकीले दिखाई देने वाले दोनों ग्रह शुक्र और बृहस्पति इस सप्ताह बुध ग्रह के साथ मिलकर एक दुर्लभ खगोलीय नजारे का सृजन करेंगे।


शुक्र सूर्य के चक्कर लगाने वाला दूसरा निकटतम ग्रह है जबकि बृहस्पति मंगल ग्रह की कक्षा के निकट मौजूद है। वहीं,छोटा सा बुध सूर्य के सबसे निकट मौजूद ग्रह है। इन तीनों ग्रहों के बीच खरबों किलोमीटर का अंतर है लेकिन इस रविवार को ये एक दूसरे के बेहद निकट आ जाएंगे और आसमान में एक त्रिकोण की रचना करेंगे।


यह दुर्लभ खगोलीय नजारा रविवार को सूर्यास्त के लगभग तीस मिनट बाद आसमान के पश्चिमी छोर पर दिखलाई पडेगा। नासा के अनुसार तीन ग्रहों द्वारा इस तरह का खगोलीय त्रिकोण तैयार करने का नजारा बेहद दुर्लभ होता है। पिछली बार ऎसी घटना मई 2011 में हुई थी और कुछ दिनों बाद होने वाले इस त्रिकोणीय मिलन के बाद अब अक्टूबर 2015 से पहले इसकी कोई संभावना नहीं है।

उत्तरलाई ,जोधपुर, व सूरतगढ़ से हटेगी मिग-21 की स्क्वाड्रन


उत्तरलाई ,जोधपुर, व सूरतगढ़ से हटेगी मिग-21 की स्क्वाड्रन 


जोधपुर। भारतीय वायुसेना के जोधपुर, सूरतगढ़ व उत्तरलाई स्टेशन से अब लड़ाकू विमान मिग-21 बॉयसन की स्क्वाड्रन हटाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, वायुसेना अपने बेड़े से मिग-21 को वर्ष 2019 तक पूरी तरह से बाहर कर देगी। ऎसे में सभी वायुसेना स्टेशनों से अब मिग-21 की स्क्वाड्रन को धीरे-धीरे हटाने की तैयारी की जा रही है। राज्य में जोधपुर, बाड़मेर के उत्तरलाई व सूरतगढ़ में मिग-21 बीआईएस की एक-एक स्क्वाड्रन कार्यरत है। स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस इसकी जगह लेंगे।

पूर्व में मिग-21 को भारतीय वायुसेना की ओर से वर्ष 2017 में हटाना था, लेकिन स्वदेश निर्मित तेजस के अंतिम परीक्षण और 126 फ्रांसीसी राफेल के अनुबंध में हो रही देरी से इसका समय बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1964 में 874 विमानों के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल मिग-21 ने हाल ही में अपना 50 वर्ष का सफर पूरा किया है। वायुसेना के बेड़े से हटाने के बाद नासिक स्थित हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड में इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा।

भगाई गई लड़की कुछ ही घंटों में बरामद

भगाई गई लड़की कुछ ही घंटों में बरामद
बीकानेर। सेरूणा क्षेत्र के समंदसर गांव से शुक्रवार सुबह बहला-फुसला कर भगाई लड़की को कुछ घंटे की मशक्कत के बाद नापासर से बरामद कर लिया गया। सुबह साढे सात बजे गांव से लड़की को पिकअप में ले जाने की सूचना से एक बारगी खलबली मच गई। सेरूणा पुलिस ने नाकाबंदी कराई और परिजनों के साथ तलाश शुरू की। इस दौरान सुराग न लगने पर एसएचओ गोपालराम ने मूंडसर निवासी मुखराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इसमें उसके दो रिश्तेदारों रामचंद्र व बीरबल को भी नामजद किया गया। रामचंद्र निजी स्कूल चलाता है। सुबह 11बजे मामला दर्ज होने के बाद नए सिरे से तलाश की गई। नापासर थाने के एसएचओ नरेशकुमार गेरा ने लड़की को बरामद किया और सेरूणा सूचना दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।