एक तरफा प्यार,युवती को गोली मारी
भरतपुर। लड़की का पीछा कर उसे परेशान करने वाले एक युवक ने शुक्रवार को भरी बस में उसी पर बंदुक तानकर फायरकर डाला। गोली युवती के पैर में लगी और यात्रियों की ओर से बीच बचाव की कवायद से पहले ही युवक बस से उतर कर फरार हो गया। घटना शहर के थाना कोतवाली के तहत कंजौली लाइन पर फाटक के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। घायल युवती को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है।
भरतपुर पुलिस के अनुसार युवती पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार युवती रोडवेज बस स्टैण्ड से कामां कस्बे के बड़ा मोहल्ला की रहने वाली है और हिण्डौन में गोविन्दम नर्सिग कॉलेज से जीएनएम कर रही है। आरोपी युवक को आपराधिक किस्म का बताया गया है कि वह खिलाफ मथुरा गेट थाने में दो मामले दर्ज हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
पुलिस उपाधीक्षक (शहर) ब्रजेश कुमार सोनी व कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। युवती ने आरोपी युवक का नाम पवन पुत्र ताराचंद जाटव निवासी विकासनगर कॉलोनी का होना बताया। पुलिस ने युवती को बाद में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
शुक्रवार, 24 मई 2013
घड़ी में लगे कैमरे से फीमेल पेशंट्स के विडियो बनाता था डॉक्टर
लंदन।। लंदन में भारतीय मूल के एक डॉक्टर को फीमेल पेशंट्स के चेकअप और सर्जरी के दौरान उनकी विडियो रेकॉर्डिंग करने के लिए 12 साल की सजा सुनाई गई है। देविंदर सिंह बैंस नाम का यह डॉक्टर रिस्टवॉच में लगे हिडन कैमरे की मदद से इस हरकत को अंजाम दिया करता था। 1993 में मैंगलोर यूनिवर्सिटी से डॉक्टर बनने के बाद बैंस 2007 से यूके में जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम कर रहा था। दोषी ठहराए जाने के बाद बैंस को वहां की जनरल मेडिकल काउंसिल से भी सस्पेंड कर दिया गया है।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला को शक हुआ कि मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान डॉक्टर ने उसे शूट किया है। इस तरह की दो शिकायतें आने के बाद पुलिस ने डॉक्टर बैंस को अरेस्ट किया था। इंग्लिश न्यूज पेपर डेली मेल के मुताबिक इस केस की जांच कर रहे अधिकारियों ने जेम्स बॉन्ड मूवी में इस्तेमाल की गई स्पाई रिस्टवॉच की तरह की एक घड़ी और 360 से ज्यादा विडियो क्लिप्स बरामद की हैं। ये सभी विडियो उस वक्त शूट किए गए थे, जब डॉक्टर फीमेल पेशंट्स को एग्जामिन कर रहा था या सर्जरी कर रहा था। इन क्लिप्स को जुलाई 2009 से लेकर जून 2012 के बीच फिल्माया गया था।
साउथ-वेस्ट इंग्लैंड के रॉयल वुटन बैसेट में जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करने वाले 45 साल के बैंस ने स्विंडन क्राउन कोर्ट में सेक्स क्राइम करने की बात मान ली। बैंस ने कोर्ट के सामने माना कि उसने 14 से लेकर 51 साल की महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम दिया। सजा सुनाते वक्त जज डगल फील्ड ने बैंस से कहा कि आपने बड़े ही दर्दनाक तरीके से वह भरोसा तोड़ा है, जो एक पेंशट अपने डॉक्टर पर करता है। जज ने कहा, 'आपने मेडिकल प्रफेशन का मान गिराया है। मेडिकल प्रफेशन में डॉक्टर और पेशंट के रिश्ते का बड़ा महत्व है। इस रिश्ते में डॉक्टर को काफी ऊंचा दर्जा दिया गया, जिसपर पेशंट भरोसा करते हैं। ऐसे में डॉक्टर्स से अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाने और इस भरोसे को कायम रखने की उम्मीद की जाती है। खासकर तब, जब कोई फीमेल पेशंट अपनी प्राइवेट प्रॉब्लम के बारे में मेल डॉक्टर से कंसल्ट करती है।'बैंस का बचाव कर रहे वकील ने कहा कि बैंस अपनी हरकतो के लिए शर्मिंदा हैं। वकील ने कहा, 'सेक्शुअल अक्षमता की वजह से उसकी शादी टूट गई थी और वह खुद से ही गलत दवाएं ले रहे थे, जिस वजह से वह ऐसा कर बैठे।' बैंस को 12 साल की कैद के साथ-साथ अनिश्चित काल के लिए यौन अपराधियों के रजिस्टर में शामिल कर दिया गया है। इसके साथ ही उसे डिजिटल रेकॉर्डिंग करने वाली कोई भी चीज खरीदने और उसके रॉयल वुटन बैसेट में दाखिल होने पर रोक लगा दी है।
लंदन में पिछले दो सालों में यह दूसरी घटना है, जब भारतीय मूल के किसी डॉक्टर को इस तरह के क्राइम में सजा हुई है। इससे पहले साल 2011 में भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने महिला डॉक्टर के बाथरूम में स्पाई कैम लगा दिया था। पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं:
सरकार रिफायनरी लगाना नहीं चाहती इसीलिए ड्रामा कर रही हें
रिफायनरी के लिए जमीन पर जारी है माथा पच्ची
..
सरकार रिफायनरी लगाना नहीं चाहती इसीलिए ड्रामा कर रही हें
बाड़मेर राजस्थान इतिहास के अब तक सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी के लिए जमीन
अवाप्ति को लेकर माथा पच्ची जारी है राज्य सरकार इसे पचपदरा ले जाने की
तैयारी कर रही है। इसके लिए एचपीसीएल की टीम एक-दो दिन में पचपदरा का
दौरा करेगी वही सरकार के इस निर्णय का लिलाला के किसानो ने स्वागत किया
है साथ ही सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सरकार लीलाला किसानो को बदनाम
कर रही है किसान की मागो को लेकर सरकार ने अपना रुख एक बार भी साफ़ नहीं
किया है सरकार सिर्फ इस साल होने वाले विधान सभा चुनावों में किसानो के
वोट बटोरने के लिए
इतना बड़ा ड्रामा कर रही है सरकार ने हमारी प्रमुख माग पुनर्वास पर अभी
अपने पते नहीं खोले है बाड़मेर जिले के बायतु इलाके के किसान धरने और
प्रदर्शन के जरिये सरकार पर उनकी मांगे माने जाने का दबाव बनाने में लगे
थे इसी बीच सरकार ने गुरुवार को वार को मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने
टास्कफोर्स की बैठक ली। लीलाला में जमीन अवाप्ति की एवज में किसानों की
ओर से भारी भरकम मुआवजा मांगे जाने को देखते हुए पचपदरा
में सरकारी जमीन पर रिफाइनरी लगाने पर विचार हुआ। इस बारे में हमने
लिलाला के किसान का साफ़ तोर पर कहना है कि सरकार अगर रिफायनरी पचपदरा ले
जाती है तो यहाँ के किसानो इस बात से बहुत खुश है किसान नेता बालाराम मुड
का कहना है कि हम लोग तो जमीं देने के लिए राजी थे हमारी एक ही प्रमुख
माग है कि पुनर्वास जिस पर सरकार ने आज दिन अपने पते साफ़ नहीं किये किस\
तरह सरकार हम लोगो का पुनर्वास करेगी मुड के अनुसार सरकार रिफायनरी लगाना
ही नहीं चाहती है यह सिर्फ वोट बटोरने की राजनीति है इस पुरे मामले में
सरकार किसानो को भूमि अवाप्ति के बदले क्या देगी इस पर सरकार ने आज दिन
तक हमे नहीं बताया है
..गुरूवार को लीलाला में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भौगोलिक सर्वे करने
पहुंची टीम को किसानों का विरोध झेलना पड़ा। सर्वे शुरू होते
ही गुस्साए किसान प्रदर्शन पर उतर आए थे सर्वे टीम के सदस्यों से उलझ
गए। मांग पत्र पर सहमति नहीं बनने तक किसी प्रकार का सर्वे नहीं करने की
जिद पर अड़ गए। महिलाओं व किसानों के विरोध से एक बारगी माहौल गरमा गया
काफी मशक्कत के बाद सर्वे टीम को बैरंग लौटना पड़ा था जब तक सरकार हमारे
माग पत्र पर कोई सहमति नहीं होती है तब तक हम कोई भी कारवाही नहीं होने
देगे ..लिलाला में महिलाओ का कहना है कि हम अपनी जमीन नहीं देने चाहते
है अगर जमीन चली गई तो हम कहा जाएगे
रिफायनरी के लिए सरकार ने लिलाला में दस हजार बीघा जमीन की अवाप्ति की
प्रक्रिया शरू की थी लेकिन किसानो के विरोध के चलते यह
कारवाही अभी तक अटकी हुई है इस बायतु SDM अलोक जेन का कहना है कि सर्वे
कार्य शुरू करने पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। उनसे समझाइश
की गई, मगर वे सर्वे के लिए राजी नहीं हुए। इस पर सर्वे कार्य शुरू नहीं
हो पाया किसानो की जो भी मागे है वह सरकार के स्तर की है
..दरसल कांग्रेस और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा थी कि
रिफायनरी का जून महीने के अंत तक शिल्यानस हो जाए लेकिन भूमि अवाप्ति की
प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते अब यह जून महीने के अंत तक शिल्यानस
खटाई पड़ता नजर आ रहा है इसलिए सरकार ने अब रिफायनरी को पचपदरा ले जाने की
तयारी कर रही है अगले हफ्ते ही एचपीसीएल की टीम पचपदरा का मौका देखने के
बाद रिपोर्ट देगी। उसकी रिपोर्ट पर रिफाइनरी पचपदरा में लगाने की कवायद
शुरू होगी।--
..
सरकार रिफायनरी लगाना नहीं चाहती इसीलिए ड्रामा कर रही हें
बाड़मेर राजस्थान इतिहास के अब तक सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी के लिए जमीन
अवाप्ति को लेकर माथा पच्ची जारी है राज्य सरकार इसे पचपदरा ले जाने की
तैयारी कर रही है। इसके लिए एचपीसीएल की टीम एक-दो दिन में पचपदरा का
दौरा करेगी वही सरकार के इस निर्णय का लिलाला के किसानो ने स्वागत किया
है साथ ही सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सरकार लीलाला किसानो को बदनाम
कर रही है किसान की मागो को लेकर सरकार ने अपना रुख एक बार भी साफ़ नहीं
किया है सरकार सिर्फ इस साल होने वाले विधान सभा चुनावों में किसानो के
वोट बटोरने के लिए
इतना बड़ा ड्रामा कर रही है सरकार ने हमारी प्रमुख माग पुनर्वास पर अभी
अपने पते नहीं खोले है बाड़मेर जिले के बायतु इलाके के किसान धरने और
प्रदर्शन के जरिये सरकार पर उनकी मांगे माने जाने का दबाव बनाने में लगे
थे इसी बीच सरकार ने गुरुवार को वार को मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने
टास्कफोर्स की बैठक ली। लीलाला में जमीन अवाप्ति की एवज में किसानों की
ओर से भारी भरकम मुआवजा मांगे जाने को देखते हुए पचपदरा
में सरकारी जमीन पर रिफाइनरी लगाने पर विचार हुआ। इस बारे में हमने
लिलाला के किसान का साफ़ तोर पर कहना है कि सरकार अगर रिफायनरी पचपदरा ले
जाती है तो यहाँ के किसानो इस बात से बहुत खुश है किसान नेता बालाराम मुड
का कहना है कि हम लोग तो जमीं देने के लिए राजी थे हमारी एक ही प्रमुख
माग है कि पुनर्वास जिस पर सरकार ने आज दिन अपने पते साफ़ नहीं किये किस\
तरह सरकार हम लोगो का पुनर्वास करेगी मुड के अनुसार सरकार रिफायनरी लगाना
ही नहीं चाहती है यह सिर्फ वोट बटोरने की राजनीति है इस पुरे मामले में
सरकार किसानो को भूमि अवाप्ति के बदले क्या देगी इस पर सरकार ने आज दिन
तक हमे नहीं बताया है
..गुरूवार को लीलाला में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भौगोलिक सर्वे करने
पहुंची टीम को किसानों का विरोध झेलना पड़ा। सर्वे शुरू होते
ही गुस्साए किसान प्रदर्शन पर उतर आए थे सर्वे टीम के सदस्यों से उलझ
गए। मांग पत्र पर सहमति नहीं बनने तक किसी प्रकार का सर्वे नहीं करने की
जिद पर अड़ गए। महिलाओं व किसानों के विरोध से एक बारगी माहौल गरमा गया
काफी मशक्कत के बाद सर्वे टीम को बैरंग लौटना पड़ा था जब तक सरकार हमारे
माग पत्र पर कोई सहमति नहीं होती है तब तक हम कोई भी कारवाही नहीं होने
देगे ..लिलाला में महिलाओ का कहना है कि हम अपनी जमीन नहीं देने चाहते
है अगर जमीन चली गई तो हम कहा जाएगे
रिफायनरी के लिए सरकार ने लिलाला में दस हजार बीघा जमीन की अवाप्ति की
प्रक्रिया शरू की थी लेकिन किसानो के विरोध के चलते यह
कारवाही अभी तक अटकी हुई है इस बायतु SDM अलोक जेन का कहना है कि सर्वे
कार्य शुरू करने पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। उनसे समझाइश
की गई, मगर वे सर्वे के लिए राजी नहीं हुए। इस पर सर्वे कार्य शुरू नहीं
हो पाया किसानो की जो भी मागे है वह सरकार के स्तर की है
..दरसल कांग्रेस और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा थी कि
रिफायनरी का जून महीने के अंत तक शिल्यानस हो जाए लेकिन भूमि अवाप्ति की
प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते अब यह जून महीने के अंत तक शिल्यानस
खटाई पड़ता नजर आ रहा है इसलिए सरकार ने अब रिफायनरी को पचपदरा ले जाने की
तयारी कर रही है अगले हफ्ते ही एचपीसीएल की टीम पचपदरा का मौका देखने के
बाद रिपोर्ट देगी। उसकी रिपोर्ट पर रिफाइनरी पचपदरा में लगाने की कवायद
शुरू होगी।--
चन्द्रमा पर बसेगी मानव बस्ती
चन्द्रमा पर बसेगी मानव बस्ती
केप केनेवरेल। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि एयरोस्पेस क्षेत्र में सक्रिय निजी कंपनियां कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो जब नासा के एस्ट्रोनाट एक क्षुद्रग्रह का मुआयना करने की यात्रा पर रवाना होंगे तो बहुत मुमकिन है कि निजी अंतरिक्ष यात्री चन्द्रमा पर बसी मानव बस्ती में रह रहे हों।
नासा द्वारा कमीशन किए गए बिगेलो एयरोस्पेस द्वारा कराए गए एक शोध में यह बात सामने आई है। संस्थान के निदेशक राबर्ट बिगेलो ने बताया कि निजी कंपनियों ने इन परियोजनाओं को लेकर काफी रूचि दिखाई है। इन परियोजनाओं में आस-पास के ग्रहों पर फार्माक्यूटिकल शोधों का माहौल तलाशना तथा चन्द्रमा पर जाने वाले मानवीय मिशनों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। नासा का खुद का इरादा भी वर्ष 2025 तक अपने अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम में विस्तार करते हुए अंतरिक्ष यात्रियों को एक क्षुद्रग्रह की यात्रा पर रवाना करने का है और इसके एक दशक बाद अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह की यात्रा पर जा रहे होंगे।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस वर्ष नासा के लिए 10.5 करोड़ डालर के बजट की घोषणा की है जिसके तहत इसे एक क्षुद्रग्रह को चन्द्रमा की कक्षा में स्थापित किया जाएगा और भविष्य में अंतरिक्ष यात्री इसके अध्ययन के लिए इसकी यात्रा पर जा रहे होंगे।
केप केनेवरेल। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि एयरोस्पेस क्षेत्र में सक्रिय निजी कंपनियां कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो जब नासा के एस्ट्रोनाट एक क्षुद्रग्रह का मुआयना करने की यात्रा पर रवाना होंगे तो बहुत मुमकिन है कि निजी अंतरिक्ष यात्री चन्द्रमा पर बसी मानव बस्ती में रह रहे हों।
नासा द्वारा कमीशन किए गए बिगेलो एयरोस्पेस द्वारा कराए गए एक शोध में यह बात सामने आई है। संस्थान के निदेशक राबर्ट बिगेलो ने बताया कि निजी कंपनियों ने इन परियोजनाओं को लेकर काफी रूचि दिखाई है। इन परियोजनाओं में आस-पास के ग्रहों पर फार्माक्यूटिकल शोधों का माहौल तलाशना तथा चन्द्रमा पर जाने वाले मानवीय मिशनों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। नासा का खुद का इरादा भी वर्ष 2025 तक अपने अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम में विस्तार करते हुए अंतरिक्ष यात्रियों को एक क्षुद्रग्रह की यात्रा पर रवाना करने का है और इसके एक दशक बाद अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह की यात्रा पर जा रहे होंगे।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस वर्ष नासा के लिए 10.5 करोड़ डालर के बजट की घोषणा की है जिसके तहत इसे एक क्षुद्रग्रह को चन्द्रमा की कक्षा में स्थापित किया जाएगा और भविष्य में अंतरिक्ष यात्री इसके अध्ययन के लिए इसकी यात्रा पर जा रहे होंगे।
तांत्रिक ने लड़की को कोड़ों से पीटा
तांत्रिक ने लड़की को कोड़ों से पीटा
करौली। झाड-फूंक के नाम पर एक कथित तांत्रिक द्वारा किशोरी को यातना देने का मामला देने का मामला सामने आया है। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अंधविश्वास से जुड़े एक सप्ताह पुराने इस घटनाक्रम को लेकर लड़की के पिता ने गुरूवार रात कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि कैलादेवी निवासी छगन मीणा ने बताया कि उसकी पुत्री रीना (16) को पेट दर्द की शिकायत थी। लोगों ने उसे बताया कि रणगमां ताल के पास स्थित देवीजी-हनुमानजी मंदिर पर इसका इलाज हो जाएगा। इस पर 18 मई को रीना को लेकर रणगमां ताल स्थित मंदिर पर पहंुचा। वहां मिले ता¨त्रिक घनश्याम भगत ने कहा कि लड़की को भूत-जिंद लग गए हैं।
उसने किशोरी की नब्ज देखकर उसकी आंख व नाक में कुछ पदार्थ डाल दिया। फिर आग से सिकाई की। भूत भगाने के नाम पर रस्सी से रीना की पिटाई भी की। रीना के चिल्लाने और आंखों से कम दिखाई देने की बात कहने पर घनश्याम ने उसे ले जाने की बात कही। इसके बाद रीना की तबियत बिगड़ने पर उसे 20 मई को यहां अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया।
किशोरी की तबियत में सुधार होने के बाद पिता ने आरोपित के खिलाफ मारपीट व शारीरिक यातना का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में तांत्रिक ने बताया है कि आंख व नाक में तेल डाला था। गंधक की धुआं भी की थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
करौली। झाड-फूंक के नाम पर एक कथित तांत्रिक द्वारा किशोरी को यातना देने का मामला देने का मामला सामने आया है। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अंधविश्वास से जुड़े एक सप्ताह पुराने इस घटनाक्रम को लेकर लड़की के पिता ने गुरूवार रात कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि कैलादेवी निवासी छगन मीणा ने बताया कि उसकी पुत्री रीना (16) को पेट दर्द की शिकायत थी। लोगों ने उसे बताया कि रणगमां ताल के पास स्थित देवीजी-हनुमानजी मंदिर पर इसका इलाज हो जाएगा। इस पर 18 मई को रीना को लेकर रणगमां ताल स्थित मंदिर पर पहंुचा। वहां मिले ता¨त्रिक घनश्याम भगत ने कहा कि लड़की को भूत-जिंद लग गए हैं।
उसने किशोरी की नब्ज देखकर उसकी आंख व नाक में कुछ पदार्थ डाल दिया। फिर आग से सिकाई की। भूत भगाने के नाम पर रस्सी से रीना की पिटाई भी की। रीना के चिल्लाने और आंखों से कम दिखाई देने की बात कहने पर घनश्याम ने उसे ले जाने की बात कही। इसके बाद रीना की तबियत बिगड़ने पर उसे 20 मई को यहां अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया।
किशोरी की तबियत में सुधार होने के बाद पिता ने आरोपित के खिलाफ मारपीट व शारीरिक यातना का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में तांत्रिक ने बताया है कि आंख व नाक में तेल डाला था। गंधक की धुआं भी की थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)