जाना था जापान पहुंच गए चीन
न्यूयार्क। अमेरिका की सैंडी ब्लादिवियेसो ने कभी यह सपने में भी नहीं सोचा था कि जब अपने पति के साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी डाकर के लिए उड़ान भरेंगी तो उन्हें एक दूसरे महाद्वीप पर छोड़ दिया जाएगा। दरअसल 31 साल की सैंडी अपने पति ट्रेट वो (39) के साथ अपनी एक पूर्व सहयोगी से मिलने के लिए डाकर जा रही थीं लेकिन तुर्की की विमानन कंपनी की गलती से वह अफ्रीका महाद्वीप पर स्थित इस देश के बजाय एशिया महाद्वीप पर स्थित बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गई।
सैंडी के मुताबिक उन्हें पहले विमानन कंपनी की इस गलती का पता नहीं चल पाया था। वे विमान से पहले तुर्की पहुंची और वहां से जब उनकी सेनेगल जाने के लिए दोबारा उड़ान भरी तब कुछ घंटे बाद उन्होंने जाना कि वह विमान सेनेगल नहीं बल्कि बांग्लादेश जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब विमान पारिचारिका ने बांग्लादेश का नाम लिया तब भी उन्हें पता नहीं चल पाया।
दरअसल उन्हें विमान पारिचारिका की बोली समझ में नहीं आई थी। कुछ घंटे बाद जब उन्हें सच्चाई का पता चला तब विमानन कंपनी ने उनसे माफी मांगी और उन्हें दूसरे विमान से वापस तुर्की भेजा जहां से उन्हें डाकर के लिए निशुल्क भेजा जाएगा। विमानन कंपनी ने बताया कि उन्होंने अमरीकी दंपती को दो मुफ्त टिकट भी दिए हैं जिससे वे उनकी सेवा का लाभ उठाकर कहीं भी जा सकते हैं।
बुधवार, 22 मई 2013
चीन में 80,000 पॉर्न वेबसाइट बंद
चीन में 80,000 पॉर्न वेबसाइट बंद
बीजिंग। इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चीन ने एक लाख 80 हजार वेबसाइटों को पार्न को बढ़ावा देने के आरोप में बंद कर दिया है।
चीन ने गत मार्च में इस इंटरनेट सफाई अभियान की शुरूआत की थी। चीन में पार्नेग्राफी और अवैध प्रकाशनों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले विभाग ने बुधवार को बताया कि उन्होंने 56 लाख अवैध प्रकाशनों का खुलासा किया है और 10 हजार से भी अधिक वेबसाइटों को नियम-कानून तोडने के आरोप में सजा दी है।
विभाग ने बताया कि उन्होंने आनलाइन पार्नोग्राफी, अवैध आनलाइन गेम विज्ञपनों, मोबाइल सिस्टम एप्लीकेशंस और आनलाइन मीडिया प्लेयर के खिलाफ यह अभियान छेड़ा, जिसे पहले मई में खत्म करने की योजना थी लेकिन इंटरनेट पर व्याप्त अराजकता को देखते हुए उन्होंने आगामी जून तक इसे जारी रखने का फैसला किया है।
कार्यालय के अनुसार, यह अभियान मई में समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे जून तक बढ़ा दिया गया है। कार्यालय ने कहा कि उनका अगला कदम उल्लंघन के मामलों पर ध्यान केंद्रित करना और वेबसाइट के प्रबंधन में सुधार करना है।
बीजिंग। इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चीन ने एक लाख 80 हजार वेबसाइटों को पार्न को बढ़ावा देने के आरोप में बंद कर दिया है।
चीन ने गत मार्च में इस इंटरनेट सफाई अभियान की शुरूआत की थी। चीन में पार्नेग्राफी और अवैध प्रकाशनों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले विभाग ने बुधवार को बताया कि उन्होंने 56 लाख अवैध प्रकाशनों का खुलासा किया है और 10 हजार से भी अधिक वेबसाइटों को नियम-कानून तोडने के आरोप में सजा दी है।
विभाग ने बताया कि उन्होंने आनलाइन पार्नोग्राफी, अवैध आनलाइन गेम विज्ञपनों, मोबाइल सिस्टम एप्लीकेशंस और आनलाइन मीडिया प्लेयर के खिलाफ यह अभियान छेड़ा, जिसे पहले मई में खत्म करने की योजना थी लेकिन इंटरनेट पर व्याप्त अराजकता को देखते हुए उन्होंने आगामी जून तक इसे जारी रखने का फैसला किया है।
कार्यालय के अनुसार, यह अभियान मई में समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे जून तक बढ़ा दिया गया है। कार्यालय ने कहा कि उनका अगला कदम उल्लंघन के मामलों पर ध्यान केंद्रित करना और वेबसाइट के प्रबंधन में सुधार करना है।
पुलिस वालों ने एक दूसरे पर भांजी लाठियां
पुलिस वालों ने एक दूसरे पर भांजी लाठियां
लखनऊ। अभी तक तो आपने पुलिस के जवानों को लोगों पर लाठियां बरसाते देखा है लेकिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के बाद पीएसी के दो जवानों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी।
घटना इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के बाद की है। पीएसी के जवान मुकुंद यादव और सुनील दीक्षित की उद्यमी महासम्मेनल के दौरान डयूटी लगी हुई थी। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो दीक्षित ने यादव पर कथित रूप से लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे।
लड़ते लड़ते दोनों सड़क पर आ गए। खबर मिलते ही मीडिया वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों जवानों को लड़ते हुए कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान सड़क पर खड़े राहगीर और अन्य पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे। पीएसी के प्लाटून कमांडर ने बीच बचाव किया और दोनों जवानों को अलग कर स्थिति को संभाला। घटना में दोनों जवान घायल हो गए। उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच लड़ाई उस वक्त शुरू हुई जब यादव ने दीक्षित के डयूटी से गैर हाजिर रहने पर आपत्ति जताई। दीक्षित ने यादव की बात पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही कांफ्रेंस खत्म हुई दीक्षित ने यादव पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया।
पीएसी के आईजी भोलानाथ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के इंचार्ज और डीआईजी नवनीत सिकेरा ने दीक्षित और यादव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
लखनऊ। अभी तक तो आपने पुलिस के जवानों को लोगों पर लाठियां बरसाते देखा है लेकिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के बाद पीएसी के दो जवानों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी।
घटना इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के बाद की है। पीएसी के जवान मुकुंद यादव और सुनील दीक्षित की उद्यमी महासम्मेनल के दौरान डयूटी लगी हुई थी। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो दीक्षित ने यादव पर कथित रूप से लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे।
लड़ते लड़ते दोनों सड़क पर आ गए। खबर मिलते ही मीडिया वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों जवानों को लड़ते हुए कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान सड़क पर खड़े राहगीर और अन्य पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे। पीएसी के प्लाटून कमांडर ने बीच बचाव किया और दोनों जवानों को अलग कर स्थिति को संभाला। घटना में दोनों जवान घायल हो गए। उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच लड़ाई उस वक्त शुरू हुई जब यादव ने दीक्षित के डयूटी से गैर हाजिर रहने पर आपत्ति जताई। दीक्षित ने यादव की बात पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही कांफ्रेंस खत्म हुई दीक्षित ने यादव पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया।
पीएसी के आईजी भोलानाथ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के इंचार्ज और डीआईजी नवनीत सिकेरा ने दीक्षित और यादव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
बाड़मेर भरी मात्र में अवेध शराब बरामद
बाड़मेर भरी मात्र में अवेध शराब बरामद
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार शराब माफियों के खिलाफ अभियान चला कर बड़ी मात्र में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता द्वारा सरहद कातरला में मुलजिम मुकनाराम पुत्र भाखराराम विष्नोर्इ नि. कातरला को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 1 बोतल अंग्रेजी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा मोजा दूधवा में मुलजिम जयसिंह पुत्र सवार्इसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह कल्याणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय जाब्ता द्वारा सरहद आसोतरा में मुलजिम हीरसिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत नि. आसोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 39 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा गोल स्टेषन पर मुलजिम रविन्द्र पुत्र देवीसिंह राणा राजपूत नि. गोल स्टेषन को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 40 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह णवीरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा खारा महेचा में मुलजिम देवाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. खारा महेचान को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 36 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह हेष श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा थार गैस एजेन्सी के पास मुलजिम गजेसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि. गांधीनगर बाड़मेर को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 13 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार शराब माफियों के खिलाफ अभियान चला कर बड़ी मात्र में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता द्वारा सरहद कातरला में मुलजिम मुकनाराम पुत्र भाखराराम विष्नोर्इ नि. कातरला को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 1 बोतल अंग्रेजी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा मोजा दूधवा में मुलजिम जयसिंह पुत्र सवार्इसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह कल्याणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय जाब्ता द्वारा सरहद आसोतरा में मुलजिम हीरसिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत नि. आसोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 39 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा गोल स्टेषन पर मुलजिम रविन्द्र पुत्र देवीसिंह राणा राजपूत नि. गोल स्टेषन को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 40 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह णवीरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा खारा महेचा में मुलजिम देवाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. खारा महेचान को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 36 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह हेष श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा थार गैस एजेन्सी के पास मुलजिम गजेसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि. गांधीनगर बाड़मेर को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 13 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर सरकारी खबरें ..आज के समाचार
अन्र्तराष्ट्रीय काल्स का इन्द्राज करने के निर्देश
बाड़मेर, 22 मर्इ। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप सिथत क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टे्रेट भानू प्रकाष एटूरू ने पबिलक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पशिचम में सिथत सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्होने यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काल करने वाले प्रत्येक व्यकित के काल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यकित द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टे्रट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेनिसयों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यकित को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।
-0-
मजल एवं ढीढस में पुन: विशेष पेंशन शिविर लगेंगे
बाडमेर, 22 मर्इ। विशेष पेंशन महाभियान के तहत सिवाना पंचायत समिति में मजल एवं ढीढस ग्राम पंचायत में 27 मर्इ को पुन: विशेष पेंशन शिविर का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की गर्इ है।
जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि सिवाना उपखण्ड अधिकारी की मांग के अनुसार मजल एवं ढीढस ग्राम पंचायत में पुन: पेंशन शिविर का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की गर्इ है।
-0-
जमीन जायदादों की दर निर्धारण हेतु बैठक 29 को
बाडमेर, 22 मर्इ। जिले में जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर एवं जिला पंजीयक भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 29 मर्इ को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।
उप पंजीयक बद्रीनारायण विश्नोर्इ ने बताया कि डीएलसी की बैठक के लिए संबंधित उप पंजीयकों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिये गये है, अत: कोर्इ भी आमजन भूमि दरों के उचित निर्धारण के संबंध में सुझाव एवं प्रस्ताव बैठक से पूर्व संबंधित उप पंजीयक के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
-0-
सदस्यता लें
संदेश (Atom)