बुधवार, 22 मई 2013
गुजरात ले जाये जा रहे गौ वंश पकड़ा पुलिस ने एक गिरफ्तार
जैसलमेर पंकज पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस द्वारा जिले में सघन नाकाबंदी करने पर कल दिनांक 21.05.2013 को गिरधरसिंह सउनि प्रभारी पुलिस थाना सांगड़ मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त सुचना मिली की ट्रक संख्या आरजे 19 जीए 9647 में बैल भरे जाकर गुजरात की तरफ ले जाये जाने की सम्भावना है। जो ट्रक मण्डार्इ रोड़ से फतेहगढ की तरफ आने वाला हैंं। जिस पर गिरधरसिंह सउनि मय कानि0 अमृतलाल, कालूराम एवं रामसिंह द्वारा डांगरी फांटा पर नाकाबंदी शुरू की गर्इ। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक मण्डार्इ रोड़ की तरफ से बाडमेर-अहमदाबाद रोड़ की तरफ जाने लगा जिसको जाब्ता द्वारा र्इशारा किया गया। लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक को ओर तेजगति भगाकर ले जाने लगा जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त ट्रक पिछाकर करिबन 2 किलोमीटर सरहद लोहड़ीसर के पास दस्तायाब किया तथा ड्रार्इवर को नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र यारूखा जाति मुसलमान निवासी चारणार्इ पुलिस थाना जाम्बा जिला जोधपुर होना बताया व वाहन का मालिक सफी मोहम्मद निवासी पिलवा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फिर पुलिस जाब्ता द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो सुचना के अनुरूप ट्रक में 19 बैल भरे हुऐ मिले। जिसमें कर्इ बैलों के चोटे आर्इ हुर्इ थी। बाद तलाशी एवं पुछताछ में ड्रार्इवर द्वारा बैलों को गुजरात ले जाना कबुला जिस पर ड्रार्इवर सलीम गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड में गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गिरधरसिंह सउनि के हवाले किया गया। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। गाडी मालीक की तलाश जारी है।
नाबालिग से सेक्स, 9 ने किया लाइक
नाबालिग से सेक्स, 9 ने किया लाइक
मुंबई। सोशल साइट फेसबुक पर नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने को लेकर डाले गए कमेंट से विवाद खड़ा हो गया है। इस कमेंट को लेकर गे अधिकारों के लिए लड़ने वाले जाने-माने कार्यकर्ता हरीश अय्यर ने इस कमेंट पर आपत्ती जताते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
अय्यर ने मुंबई पुलिस के साइबर विभाग को ऑनलाइन शिकायत की थी और उन्हें शिकायत नंबर भी मिल गया। हालांकि पुलिस के अनुसार,मंगलवार शाम तक उसे ऎसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाना,यौन उत्पीड़न करना या बच्चे के साथ अश्लील तरीके से पेश आना "प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ओफेंसेस एक्ट,2012" के तहत अपराध की श्रेणी मे आता है।
फेसबुक ने हालांकि उपभोक्ताओं के भारी विरोध के बाद इस पोस्ट को साइट से हटा दिया है। लेकिन,हटाने से पहले 9 लोगों ने इस पोस्ट को "लाइक" किया था। अय्यर बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए काम करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर खान के शो "सत्यमेव जयते" में अय्यर ने बताया था कि किस तरह बचपन में उन्हें भी यौन उत्पीड़न से गुजरना पड़ा था।
अय्यर ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया है और मंगलवार को पुलिस की वेबसाइट पर इसकी शिकायत की थी। बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रहे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि नेट के बढ़ते जाल से बच्चों के प्रति खतरा काफी बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम माता-पिता से कहते रहते हैं कि नेट पर वे अपने बच्चो की तस्वीरें नहीं डालें क्योंकि उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
मुंबई। सोशल साइट फेसबुक पर नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने को लेकर डाले गए कमेंट से विवाद खड़ा हो गया है। इस कमेंट को लेकर गे अधिकारों के लिए लड़ने वाले जाने-माने कार्यकर्ता हरीश अय्यर ने इस कमेंट पर आपत्ती जताते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
अय्यर ने मुंबई पुलिस के साइबर विभाग को ऑनलाइन शिकायत की थी और उन्हें शिकायत नंबर भी मिल गया। हालांकि पुलिस के अनुसार,मंगलवार शाम तक उसे ऎसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाना,यौन उत्पीड़न करना या बच्चे के साथ अश्लील तरीके से पेश आना "प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ओफेंसेस एक्ट,2012" के तहत अपराध की श्रेणी मे आता है।
फेसबुक ने हालांकि उपभोक्ताओं के भारी विरोध के बाद इस पोस्ट को साइट से हटा दिया है। लेकिन,हटाने से पहले 9 लोगों ने इस पोस्ट को "लाइक" किया था। अय्यर बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए काम करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर खान के शो "सत्यमेव जयते" में अय्यर ने बताया था कि किस तरह बचपन में उन्हें भी यौन उत्पीड़न से गुजरना पड़ा था।
अय्यर ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया है और मंगलवार को पुलिस की वेबसाइट पर इसकी शिकायत की थी। बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रहे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि नेट के बढ़ते जाल से बच्चों के प्रति खतरा काफी बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम माता-पिता से कहते रहते हैं कि नेट पर वे अपने बच्चो की तस्वीरें नहीं डालें क्योंकि उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
श्रीनिवासन के दामाद से होगी पूछताछ!
श्रीनिवासन के दामाद से होगी पूछताछ!
मुंबई। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह आईपीएल की एक टीम के मालिक के रिश्तेदार के संपर्क में था। मुंबई पुलिस इस की जांच कर रही है कि विंदू कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स के वीआईपी
बॉक्स में पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार पुलिस इस स्कैंडल में चेन्नई लिंक का पता लगा रही है। चेन्नई के एक नंबर पर किए गए कई कॉल्स के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
विंदू (49) की बुकी रमेश व्यास से बातचीत होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। रमेश व्यास मुंबई के कालबादेवी से सट्टेबाजी का काम करता था। एक अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, इस टीम के मालिक के रिश्तदार का मोबाइल नंबर विंदु के कॉल रिकॉर्ड में लगातार दर्ज था।
पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टीम मालिक भी इस सट्टेबाजी में शामिल है। जांच में विंदू के एक के बाद एक फॉन कॉल करने का रिकॉर्ड सामने आया है। टीम के इस मालिक के रिश्तेदार से बात करने के बाद वह तुरंत रमेश व्यास से बात
करता था।
ऎसा केवल एक बार ही नहीं हुआ हमारे पास इस रिश्तेदार के सट्टेबाजी में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस इस रिश्तेदार को बुलाकर पूछताछ करेगी व उसका बयान रिकॉर्ड
करेगी। माना जा रहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच रखने वाला विंदू इस बेटिंग सिंडीकेट में प्रमुख मध्यस्थ की भूमिका में था।
मुंबई। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह आईपीएल की एक टीम के मालिक के रिश्तेदार के संपर्क में था। मुंबई पुलिस इस की जांच कर रही है कि विंदू कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स के वीआईपी
बॉक्स में पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार पुलिस इस स्कैंडल में चेन्नई लिंक का पता लगा रही है। चेन्नई के एक नंबर पर किए गए कई कॉल्स के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
विंदू (49) की बुकी रमेश व्यास से बातचीत होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। रमेश व्यास मुंबई के कालबादेवी से सट्टेबाजी का काम करता था। एक अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, इस टीम के मालिक के रिश्तदार का मोबाइल नंबर विंदु के कॉल रिकॉर्ड में लगातार दर्ज था।
पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टीम मालिक भी इस सट्टेबाजी में शामिल है। जांच में विंदू के एक के बाद एक फॉन कॉल करने का रिकॉर्ड सामने आया है। टीम के इस मालिक के रिश्तेदार से बात करने के बाद वह तुरंत रमेश व्यास से बात
करता था।
ऎसा केवल एक बार ही नहीं हुआ हमारे पास इस रिश्तेदार के सट्टेबाजी में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस इस रिश्तेदार को बुलाकर पूछताछ करेगी व उसका बयान रिकॉर्ड
करेगी। माना जा रहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच रखने वाला विंदू इस बेटिंग सिंडीकेट में प्रमुख मध्यस्थ की भूमिका में था।
गाजियाबाद में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या
गाजियाबाद:कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में मंगलवार की रात्रि बदमाशों ने खलचूरी कारोबारी व उसके परिवार के सात लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने लूट व हत्या की आशंका व्यक्त की है।
अनाज मंडी में सतीश गोयल उर्फ गैंडा खलचूरी का कारोबार करते थे। साथ में प्रापर्टी डीलिंग का कार्य भी करते थे। वह नजदीक में ही अपने परिवार के साथ नई बस्ती में रहते थे। मंगलवार की रात्रि सतीश अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। रात्रि में बदमाशों ने सतीश के अलावा उनकी पत्नी मंजू, पुत्र सचिन, पुत्रवधू , पोते व दो पोतियों की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह आठ बजे के आसपास उस समय मिली जब चिकित्सक सतीश को इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने पहुंचा। दरवाजा खुला था। घर में सात लोगों की लाश देखकर चिकित्सक घबरा गया और उसने पड़ोस के लोगों को और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। एसएसपी नितिन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में लूट की आशंका व्यक्त की है।
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
पणजी : भारत ने बुधवार को गोवा तट पर नौसेना के पोत आईएनएस तरकश से 290 किलोमीटर क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल ने सफलतापूर्वक निशाने को भेद दिया।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रमुख ए शिवतानु पिल्लई ने बताया कि रूस निर्मित पोत से दिन में ग्यारह बजे मिसाइल छोड़ी गयी। उन्होंने कहा, ‘पोत के एक्सेप्टेंस टेस्ट फायरिंग (एटीएफ) के तहत नौसेना ने यह मिसाइल छोड़ा।’ नवीनतम तलवार श्रेणी पोत आईएनएस तरकश का पिछले साल 9 नवंबर को जलावतरण हुआ था।
भारत और रूस के बीच जुलाई 2006 में दस्तखत किए गए 8,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत श्रेणी के दो अन्य पोत आईएनएस तेग और आईएनएस त्रिकंद के साथ ही इस पोत का निर्माण किया गया है।
आईएनएस तेग का 27 अप्रैल 2012 को जलावतरण हुआ था और आईएनएस त्रिकंद के जल्द ही जलावतरण की संभावना है।
सभी तीनों पोत आठ वर्टिकल लांच ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली से लैस होंगे। मिसाइल छोड़े जा सकने वाले इन पोतों की डिजाइन इस तरह की गयी है कि विभिन्न समुद्री मिशनों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। भारत और रूस द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित ब्रह्मोस 300 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रमुख ए शिवतानु पिल्लई ने बताया कि रूस निर्मित पोत से दिन में ग्यारह बजे मिसाइल छोड़ी गयी। उन्होंने कहा, ‘पोत के एक्सेप्टेंस टेस्ट फायरिंग (एटीएफ) के तहत नौसेना ने यह मिसाइल छोड़ा।’ नवीनतम तलवार श्रेणी पोत आईएनएस तरकश का पिछले साल 9 नवंबर को जलावतरण हुआ था।
भारत और रूस के बीच जुलाई 2006 में दस्तखत किए गए 8,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत श्रेणी के दो अन्य पोत आईएनएस तेग और आईएनएस त्रिकंद के साथ ही इस पोत का निर्माण किया गया है।
आईएनएस तेग का 27 अप्रैल 2012 को जलावतरण हुआ था और आईएनएस त्रिकंद के जल्द ही जलावतरण की संभावना है।
सभी तीनों पोत आठ वर्टिकल लांच ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली से लैस होंगे। मिसाइल छोड़े जा सकने वाले इन पोतों की डिजाइन इस तरह की गयी है कि विभिन्न समुद्री मिशनों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। भारत और रूस द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित ब्रह्मोस 300 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)