12 वीं कला का परिणाम मंगलवार को
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सेकण्डरी कला का परिक्षा परिणाम मंगलवार को 11.30 बजे घोषित किया जाएगा।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पीएस वर्मा ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
देखें पूरा परिणाम bmrnewstrack.blogspot.com पर।
सोमवार, 20 मई 2013
राजस्थान भ्रष्टाचार में नम्बर वन : मानवेन्द्र
राजस्थान भ्रष्टाचार में नम्बर वन : मानवेन्द्र
बाड़मेर
बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्द्रसिंह ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जनता का भरोसा खोने का आरोप लगाने के साथ राजस्थान को शर्मसान करने का आरोप लगाया। मानवेन्द्र ने कहा कि हाल ही में हुए एक ऑल इंडिया सर्वे में राजस्थान भ्रष्टाचार के मामलें में नम्बर वन पर आया है। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान को रेपिस्तान का नाम दिया है। मानवेन्द्र ने कहा कि ऐसी बातों से कांग्रेसियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों कि पुरे देश में कांग्रेस ऐसे ही कारनामें कर रही है लेकिन हम राजस्थानियों के लिए यह शर्म की बात है। मानवेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के कारनामें राजस्थान वासियों के लिए कंलक है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धो देगी।
बाड़मेर के पूर्व सांसद और सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर टोंक और भीलवाड़ा जिलों के प्रभारी मानवेन्द्रसिंह सोमवार को मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को सबोंधित कर रहे थे। मानवेन्द्र ने कहा कि चार साल तक जनता को लुटने के बाद अब जब चुनाव सिर पर तब कांग्रेस का जनता की याद आयी है। उन्होनें कहा कि चार साल के बजट में गहलोत ने जनता के लिए कुछ नहीं किया लेकिन चुनावी बजट में जनता को झुनझुना थमाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और अपना भला बुरा समझती है।
पूर्व सांसद ने कहा कि विकास के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी। गहलोत राज में महिलाओं की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि हाईकोर्ट तक ने राजस्थान को रेपिस्तान का नाम दे दिया। सिंह ने कहा कि जिस सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, वो सरकार किस विकास की बात कर रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जब मीरा की धरती को रेपिस्तान बनाने वाले कंलकों को धोना होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ना सिर्फ राजस्थान की जनता का विश्वास पुरी तरह से खो चुकी है वरन राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के मामलों में अव्वल आकर प्रदेश के गौरान्वित इतिहास को कंलकित कर रही है। उन्होनें कहा कि सुराज सकंल्प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ हो गया है कि जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धोने का मानस बना चुकी है और आने वाले चुनावों के भाजपा सरकार की वापसी के साथ सुराज का इंतजार कर रही है।
--
बाड़मेर
बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्द्रसिंह ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जनता का भरोसा खोने का आरोप लगाने के साथ राजस्थान को शर्मसान करने का आरोप लगाया। मानवेन्द्र ने कहा कि हाल ही में हुए एक ऑल इंडिया सर्वे में राजस्थान भ्रष्टाचार के मामलें में नम्बर वन पर आया है। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान को रेपिस्तान का नाम दिया है। मानवेन्द्र ने कहा कि ऐसी बातों से कांग्रेसियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों कि पुरे देश में कांग्रेस ऐसे ही कारनामें कर रही है लेकिन हम राजस्थानियों के लिए यह शर्म की बात है। मानवेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के कारनामें राजस्थान वासियों के लिए कंलक है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धो देगी।
बाड़मेर के पूर्व सांसद और सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर टोंक और भीलवाड़ा जिलों के प्रभारी मानवेन्द्रसिंह सोमवार को मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को सबोंधित कर रहे थे। मानवेन्द्र ने कहा कि चार साल तक जनता को लुटने के बाद अब जब चुनाव सिर पर तब कांग्रेस का जनता की याद आयी है। उन्होनें कहा कि चार साल के बजट में गहलोत ने जनता के लिए कुछ नहीं किया लेकिन चुनावी बजट में जनता को झुनझुना थमाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और अपना भला बुरा समझती है।
पूर्व सांसद ने कहा कि विकास के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी। गहलोत राज में महिलाओं की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि हाईकोर्ट तक ने राजस्थान को रेपिस्तान का नाम दे दिया। सिंह ने कहा कि जिस सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, वो सरकार किस विकास की बात कर रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जब मीरा की धरती को रेपिस्तान बनाने वाले कंलकों को धोना होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ना सिर्फ राजस्थान की जनता का विश्वास पुरी तरह से खो चुकी है वरन राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के मामलों में अव्वल आकर प्रदेश के गौरान्वित इतिहास को कंलकित कर रही है। उन्होनें कहा कि सुराज सकंल्प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ हो गया है कि जनता कांग्रेस रूपी कलंक को धोने का मानस बना चुकी है और आने वाले चुनावों के भाजपा सरकार की वापसी के साथ सुराज का इंतजार कर रही है।
--
पानी के लिए झगड़े शुरू ....पानी नहीं भरने दिया साथ ही की मारपीट
पानी के लिए झगड़े शुरू ....पानी नहीं भरने दिया साथ ही की मारपीट
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में भीषण गर्मी के साथ पानी की जबरदस्त किल्लत ने आम आदमी को झकझोर के रख दिया .आम आदमी पीने के पानी की एक एक बूँद सहेज के रख रहे हें ,सार्वजनिक स्थानों पर भी एक ढाणी के लोग दूसरी ढाणी के लोगो को पानी नहीं भरने दे रहे .जिले के बायतु थाना क्षेत्र के हुड्डों की ढाणी में पानी भरने की बात को लेकर आपस में सिर फुट्टवल हो गयी .हुड्दो की ढाणी में चुनाराम जाट की माँ हनुमान राम जाट के ढाणी के पास स्थित सार्वजनिक टाँके पर पानी का घड़ा भरने गई जहां हनुमान राम ने उसे पानी भरने से यह कह कर रोक दिया की टाँके में पानी कम हे .दूसरी जगह से भर लो तो वृद्ध महिला ने कहा की टांका सार्वजनिक हे मुझे पानी भरने से क्यों रोक रहे हो ..इतना कहते ही हनुमार राम के घर के लोग बहार आ गए और वृदा के साथ पार पिट कर दी ,वृदा को बुरी तरह पीता साथ ही उसे पानी भरने भी नहीं दिया इस आशय का मामला बायतु थाने में श्रीमति भुरीदेवी पतिन चुनाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी ने मुलजिम हनुमानराम पुत्र निम्बाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा की सासु को टांके पर पानी भरने से मना कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में भीषण गर्मी के साथ पानी की जबरदस्त किल्लत ने आम आदमी को झकझोर के रख दिया .आम आदमी पीने के पानी की एक एक बूँद सहेज के रख रहे हें ,सार्वजनिक स्थानों पर भी एक ढाणी के लोग दूसरी ढाणी के लोगो को पानी नहीं भरने दे रहे .जिले के बायतु थाना क्षेत्र के हुड्डों की ढाणी में पानी भरने की बात को लेकर आपस में सिर फुट्टवल हो गयी .हुड्दो की ढाणी में चुनाराम जाट की माँ हनुमान राम जाट के ढाणी के पास स्थित सार्वजनिक टाँके पर पानी का घड़ा भरने गई जहां हनुमान राम ने उसे पानी भरने से यह कह कर रोक दिया की टाँके में पानी कम हे .दूसरी जगह से भर लो तो वृद्ध महिला ने कहा की टांका सार्वजनिक हे मुझे पानी भरने से क्यों रोक रहे हो ..इतना कहते ही हनुमार राम के घर के लोग बहार आ गए और वृदा के साथ पार पिट कर दी ,वृदा को बुरी तरह पीता साथ ही उसे पानी भरने भी नहीं दिया इस आशय का मामला बायतु थाने में श्रीमति भुरीदेवी पतिन चुनाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी ने मुलजिम हनुमानराम पुत्र निम्बाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा की सासु को टांके पर पानी भरने से मना कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दोषी संस्था को 40 लाख का अनुदान रोका
दोषी संस्था को 40 लाख का अनुदान रोका
जयपुर। मूकबधिर छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आवाज फाउण्डेशन का पिछले दो वर्षो के बकाया अनुदान (करीब 40 लाख रूपए) रोक दिया गया हैं। इसके साथ ही समाजकल्याण विभाग ने फाउण्डेशन की मान्यता भी समाप्त कर दी गई हैं।
समाजकल्याण विभाग के निदेशक के सी वर्मा ने बताया कि तीन सदस्यीय विभागीय समिति ने जांच शुरू कर दी हैं तथा समिति एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी। इस क्रम में संस्था का पिछले दो वर्षो का बकाया अनुदान भी रोक दिया हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के आगरा रोड़ स्थित आवासीय विद्यालयमें मूकबधिर छात्राओं से दुष्कर्म की जानकारी आने के बाद पिछले शुक्रवार को कानोता पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
इस आधार पर विद्यालय का संचालन कर रही आवाज फाउण्डेशन क ी संचालिका अल्पना दासवानी,वार्डन अशोक प्रजापत,लिपिक सुरेश बैरवा और सहायक गीता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। विद्यालय की पांच मूकबधिर छात्राओं ने गर्मियों की छुियां होने पर गांधीनगर स्थित बालिकागृह में आने पर काउंसलिंग के दौरान दुष्कर्म की जानकारी दी थी। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि अन्य छात्राओं के साथ भी दुष्कर्म किया गया जिसकी जांच चल रही हैं।
जयपुर। मूकबधिर छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आवाज फाउण्डेशन का पिछले दो वर्षो के बकाया अनुदान (करीब 40 लाख रूपए) रोक दिया गया हैं। इसके साथ ही समाजकल्याण विभाग ने फाउण्डेशन की मान्यता भी समाप्त कर दी गई हैं।
समाजकल्याण विभाग के निदेशक के सी वर्मा ने बताया कि तीन सदस्यीय विभागीय समिति ने जांच शुरू कर दी हैं तथा समिति एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी। इस क्रम में संस्था का पिछले दो वर्षो का बकाया अनुदान भी रोक दिया हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के आगरा रोड़ स्थित आवासीय विद्यालयमें मूकबधिर छात्राओं से दुष्कर्म की जानकारी आने के बाद पिछले शुक्रवार को कानोता पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
इस आधार पर विद्यालय का संचालन कर रही आवाज फाउण्डेशन क ी संचालिका अल्पना दासवानी,वार्डन अशोक प्रजापत,लिपिक सुरेश बैरवा और सहायक गीता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। विद्यालय की पांच मूकबधिर छात्राओं ने गर्मियों की छुियां होने पर गांधीनगर स्थित बालिकागृह में आने पर काउंसलिंग के दौरान दुष्कर्म की जानकारी दी थी। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि अन्य छात्राओं के साथ भी दुष्कर्म किया गया जिसकी जांच चल रही हैं।
जोधपुर डिस्कॉम में आग,करोड़ो का नुकसान
जोधपुर डिस्कॉम में आग,करोड़ो का नुकसान
जोधपुर। मंडोर सुरपुरा में स्थित जोधपुर डिस्कॉम में 400 केवी जीएसएस पर स्थापित एक ट्रांसफर्मर सोमवार को आग लग गई। सुबह करीब नौ बजे यहां आग लगी,दो घंटे की मशक्कत के बाद सेना व निगम की आठ दमकलों ने करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार सुरपुरा स्थित जीएसएस पर लगे 400 केवी के ट्रांसफार्मर के अन्दर भरा तेल बाहर निकलते समय बुसिंग के ऊपर चिंगारियां उठने लगी। इसके बाद तेल ने आग पकड़ ली।
राज्य प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंताएमसी पुरोहित ने बताया कि रिंग लाइन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखा। पुरोहित के अनुसार इस हादसे में प्रसारण निगम को करीब 3.25 करोड़ रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रसारण निगम ने ट्रांसफार्मर जलने की घटना की जांच शुरू कर दी
जोधपुर। मंडोर सुरपुरा में स्थित जोधपुर डिस्कॉम में 400 केवी जीएसएस पर स्थापित एक ट्रांसफर्मर सोमवार को आग लग गई। सुबह करीब नौ बजे यहां आग लगी,दो घंटे की मशक्कत के बाद सेना व निगम की आठ दमकलों ने करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार सुरपुरा स्थित जीएसएस पर लगे 400 केवी के ट्रांसफार्मर के अन्दर भरा तेल बाहर निकलते समय बुसिंग के ऊपर चिंगारियां उठने लगी। इसके बाद तेल ने आग पकड़ ली।
राज्य प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंताएमसी पुरोहित ने बताया कि रिंग लाइन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखा। पुरोहित के अनुसार इस हादसे में प्रसारण निगम को करीब 3.25 करोड़ रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रसारण निगम ने ट्रांसफार्मर जलने की घटना की जांच शुरू कर दी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)