सोमवार, 20 मई 2013

घुसपैठिए से आज होगी पूछताछ

घुसपैठिए से आज होगी पूछताछ


श्रीगंगानगर। भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार रात पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिये से सोमवार को गहन पूछताछ की जाएगी। रायसिंहनगर पुलिस घुसपैठिये को सुबह करीब दस बजे जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त पूछताछ केन्द्र लाएगी।

बीएसएफ ने खाटां चौकी पर पाक घुसपैठिए पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले की नौसेरां तहसील के छब्बा निवासी शफीक साजिद पुत्र मलिक फकीर हुसैन को दबोचा था और प्रारम्भिक पूछताछ के बाद रायसिंहनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खुफिया एजेंसिंयों के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए ने गत शुक्रवार को पूछताछ के दौरान विशेष्ा जानकारी नहीं दी थी, ऎसे में अब उससे फिर पूछताछ की जाएगी।

निराश्रित गृह से 47 बालिकाएं गायब

निराश्रित गृह से 47 बालिकाएं गायब

उदयपुर। महिला मंडल परिसर में संचालित निराश्रित बालिका गृह में रविवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की आकस्मिक जांच में 47 बालिकाएं गायब मिली, जिनको वार्डन ने समिति से अनुमति लिए बगैर छुियों पर उनके रिश्तेदारों के साथ भेज दिया।

जयपुर में मूक-बधिर बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने सभी बालिका-गृह में विशेष सतर्कता के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मंजू वर्मा के नेतृत्व में सदस्य डा. धर्मेश जैन, बी.एस.सांखला ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा महिला मंडल में संचालित निराश्रित बालिका गृह की जांच की।

वहां पर 51 बालिकाओं में से महज चार बालिकाएं मिली। 47 बालिकाएं गत 1 से 15 मई के बीच अलग-अलग तारीखों में छुियों का आवेदन देकर रिश्तेदारों के साथ चली गई। नियमानुसार सीडब्ल्यूसी की बिना अनुमति से किसी भी बालिका को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद 47 बालिकाओं के गायब होेने पर समिति ने कठोर निर्णय लेते हुए सभी बालिकाओं को वापस बुलाने तथा बिना उनकी अनुमति के छुट्टी नहीं देने के आदेश दिए।

आहोर. सजा मल्लीनाथ मंदिर, 23 को होगी प्रतिष्ठा


सजा मल्लीनाथ मंदिर, 23 को होगी प्रतिष्ठा 

'दूसरों का हित सोचने वाले की मदद करते हैं भगवान' 



आलावा गांव की पहाड़ी पर स्थित मल्लीनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर एवं गांव के प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार व रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया, महोत्सव की तैयारियां जोरों पर




 
 करड़ा संत राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि वाणी पर नियंत्रण रखने वाला व्यक्ति अपने जीवन मेंं कभी पीछे नहीं रहता है। संत ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों के हित के बारे में सोचता है उनकी भगवान हमेशा मदद करते हैं। महाराज रविवार को कोटड़ा गांव मे जंभेश्वर मंदिर में सात दिवसीय जांभाणी हरिकथा व ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मनुष्य को दान अवश्य करना चाहिए। दान हमेशा सुपात्र को ही देना चाहिए। दान करने से जीवन सफल होता है साथ ही धन का सदुपयोग होता है। महाराज ने कहा कि मनुष्य को हमेशा परोपकार के कार्य करने चाहिए, जिससे उनका जीवन सफल हो जाता है।कथा के बीच बीच में भगवान जंभेश्वर के जयकारों से माहौल गूंजायमान हो गया। कथा श्रवण करने के लिए कोटड़ा समेत आस पास के गांवों के लोग पहुंच रहे हैं। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होता है, कथा का समापन 26 मई को होगा। 

 आहोर आलावा बी गांव की पहाड़ी पर स्थित नवनिर्मित मल्लीनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मल्लीनाथ मंदिर विकास कमेटी के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम 22 मई से साधु-संतों के सानिध्य में आयोजित होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जारों पर पर चल रही है। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। 

महोत्सव के तहत 22 मई को सुबह गणपति पूजन के पश्चात गांव के प्रमुख मार्गों से जलयात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में रथ, हाथी, घोड़े शामिल होंगे। इसी दिन मंदिर परिसर में लघु रुद्र हवन का आयोजन होगा, बुधवार की रात को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली की प्रसिद्ध मनोज रिया एंड पार्टी एवं सामतीपुरा के वालाराम एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा एक से बढ़ एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 23 मई को मल्लीनाथ मंदिर में कलश स्थापना, दिशादेव स्थापना, शिव परिवार स्थापना एवं शिखर कलश व ध्वजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति एवं दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन होगा। भजन संध्या कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में विशाल पांडाल भी तैयार किया जा रहा है।

इनके बोले गए चढ़ावे

मल्लीनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर शिखर पर शिखर कलश स्थापना, ध्वजा दंड, शिखर ध्वजा, तोरण वंदन, लघु रुद्र हवन, गणपति स्थापना, मां चंद्रावती के मंदिर शिखर पर कलश, रूपादेवी मंदिर शिखर पर कलश, पार्वती की मूर्ति स्थापना, शिवलिंग स्थापना, कार्तिक स्वामी की मूर्ति स्थापना, रामदेव घोड़ा स्थापना, कुबेरदेव की मूर्ति स्थापना, धर्मराज मूर्ति स्थापना, वरूणदेव मूर्ति स्थापना, मंदिर शिखर पर घोड़ा स्थापना, मल्लीनाथ के केसर, जाजम बिछाने, महाआरती, बाल भोग, देवी देवताओं के पूजा व हार, प्रतिष्ठा में गुलाल वर्षा, तोप धमाके एवं जीव दया न्यौछावर, फले चूंदड़ी के कई चढ़ावों में लाभार्थियों ने भाग लेकर बोलियां लगाई।

इन संतों का रहेगा सानिध्य

मल्लीनाथ मंदिर में 23 मई को आयोजित होने वाले महोत्सव में लेटा व भैसवाड़ा महंत रणछोड़ भारती महाराज, जालोर स्थित भैरुनाथ अखाड़ा सिरे मंदिर महंत पीर गंगानाथ महाराज, थांवला महंत विष्णुभारती महाराज, गढ़ सिवाणा महंत अभयराम महाराज, जागनाथ महंत गंगाभारती महाराज, धुणिया महंत रघुनाथपुरी महाराज, सुरेश्वर मठ महंत पर्बतगिरी महाराज, कंवला हेमशाही महंत हरिपुरी महाराज, जाणा महंत लेहरगिरी महाराज सहित क्षेत्र सहित आसपास के साधु-संतों के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

गिर में देश का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल

गिर में देश का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल
अहमदाबाद।एशियाई शेरों के शरणगाह माने जाने वाले सिंह के लिए प्रसिद्ध सासण-गिर में फलों के राजा आम का सबसे बड़ा फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) की ओर से यह फेस्टिवल राज्य के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर में 7 जून को आरंभ हो रहा है। टीसीजीएल के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि यह फेस्टिवल तीन दिनों तक चलेगा। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण आमों की विभिन्न किस्में होंगी।


यह लगातार दूसरी बार है जब इस तरह के मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटकों को लुभाने का यह एक अच्छा प्रयास है। इस फेस्टिवल के लिए राज्य के राजकोट, गांधीधाम, सूरत, भुज में रोड शो का भी आयोजन किया गया है। सासण गिर का केसर आम दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा कि राज्य सिर्फ केसर व वलसाडी आम ही नहीं, बल्कि आम की 60 से ज्यादा किस्मों का उत्पादन करता है।


यह फेस्टिवल राज्य के आम उत्पादक किसानों के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। साथ ही इससे ग्रामीण पर्यटन को भी लाभ होगा। आम को रोपे जाने तथा इसे बचाने के उपाय पर भी जानकारी व सुझाव उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें आम के उत्पादन करने वाले किसानों, निर्यातकों व डीलरों के साथ सीधी बातचीत हो सकेगी। फेस्टिवल में अचार, चटनी, पाना, जूस, जेली, आम पापड़, मैंगो लस्सी व जाम जैसे आम के उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में आम खाने की स्पर्धा भी होगी। यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए मैंगो क्विज व मैंगो स्लोगन प्रतियोगिता भी होगी। ये लोग आमों की विभिन्न किस्मों का स्वाद भी चख सकेंगे। फेस्टिवल के दौरान इस क्षेत्र का परपंरागत सिद्दी धमाल डांस के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। किसानों तथा आम लोगों के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। आमों की किस्मों के बारे में तीनों दिन तक आम के विशेषज्ञों का लेक्चर होगा। भारत आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यहां पर 900 से ज्यादा किस्में उपलब्ध हैं। मैंगो फेस्टिवल दिल्ली, मुंबई, पुणे व हैदराबाद जैसे शहरों में भी आयोजित होता है 

युवती ने बालों से खींची बस

युवती ने बालों से खींची बस

माउंट आबू (सिरोही)। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड व लिम्का बुक समेत कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी भोपाल निवासी 30 वर्षीय सुश्री रानी रायकबाड़ ने रविवार को ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर परिसर में सवारियों से भरी बस को बालों से खींचने का करतब दिखाया।

उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके मन में सबसे हटकर कुछ नया कर दिखाने का जज्बा था। इसी बीच उन्होंने बालों से वाहन खींचने वाले एक व्यक्ति का अखबार में फोटो देखा तो उससे प्रेरणा मिली। तबसे निरंतर अभ्यास करते हुए यह शौक जुनून में बदल गया।

ऎसे दर्ज हुआ गिनीज बुक में नाम
ऎरोप्लेन, पानी का जहाज, रेल इंजन समेत दर्जनों भारी वाहन खींचकर अपनी अदभुत क्षमता का जौहर दिखाने में कामयाब होकर जापान के 200 किलो से भी अधिक वजनी जिंगजांग का रिकॉर्ड तोड़ा। इस पर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।