गिर में देश का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल
अहमदाबाद।एशियाई शेरों के शरणगाह माने जाने वाले सिंह के लिए प्रसिद्ध सासण-गिर में फलों के राजा आम का सबसे बड़ा फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) की ओर से यह फेस्टिवल राज्य के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर में 7 जून को आरंभ हो रहा है। टीसीजीएल के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि यह फेस्टिवल तीन दिनों तक चलेगा। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण आमों की विभिन्न किस्में होंगी।
यह लगातार दूसरी बार है जब इस तरह के मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटकों को लुभाने का यह एक अच्छा प्रयास है। इस फेस्टिवल के लिए राज्य के राजकोट, गांधीधाम, सूरत, भुज में रोड शो का भी आयोजन किया गया है। सासण गिर का केसर आम दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा कि राज्य सिर्फ केसर व वलसाडी आम ही नहीं, बल्कि आम की 60 से ज्यादा किस्मों का उत्पादन करता है।
यह फेस्टिवल राज्य के आम उत्पादक किसानों के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। साथ ही इससे ग्रामीण पर्यटन को भी लाभ होगा। आम को रोपे जाने तथा इसे बचाने के उपाय पर भी जानकारी व सुझाव उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें आम के उत्पादन करने वाले किसानों, निर्यातकों व डीलरों के साथ सीधी बातचीत हो सकेगी। फेस्टिवल में अचार, चटनी, पाना, जूस, जेली, आम पापड़, मैंगो लस्सी व जाम जैसे आम के उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में आम खाने की स्पर्धा भी होगी। यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए मैंगो क्विज व मैंगो स्लोगन प्रतियोगिता भी होगी। ये लोग आमों की विभिन्न किस्मों का स्वाद भी चख सकेंगे। फेस्टिवल के दौरान इस क्षेत्र का परपंरागत सिद्दी धमाल डांस के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। किसानों तथा आम लोगों के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। आमों की किस्मों के बारे में तीनों दिन तक आम के विशेषज्ञों का लेक्चर होगा। भारत आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यहां पर 900 से ज्यादा किस्में उपलब्ध हैं। मैंगो फेस्टिवल दिल्ली, मुंबई, पुणे व हैदराबाद जैसे शहरों में भी आयोजित होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें