निराश्रित गृह से 47 बालिकाएं गायब
उदयपुर। महिला मंडल परिसर में संचालित निराश्रित बालिका गृह में रविवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की आकस्मिक जांच में 47 बालिकाएं गायब मिली, जिनको वार्डन ने समिति से अनुमति लिए बगैर छुियों पर उनके रिश्तेदारों के साथ भेज दिया।
जयपुर में मूक-बधिर बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने सभी बालिका-गृह में विशेष सतर्कता के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मंजू वर्मा के नेतृत्व में सदस्य डा. धर्मेश जैन, बी.एस.सांखला ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा महिला मंडल में संचालित निराश्रित बालिका गृह की जांच की।
वहां पर 51 बालिकाओं में से महज चार बालिकाएं मिली। 47 बालिकाएं गत 1 से 15 मई के बीच अलग-अलग तारीखों में छुियों का आवेदन देकर रिश्तेदारों के साथ चली गई। नियमानुसार सीडब्ल्यूसी की बिना अनुमति से किसी भी बालिका को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद 47 बालिकाओं के गायब होेने पर समिति ने कठोर निर्णय लेते हुए सभी बालिकाओं को वापस बुलाने तथा बिना उनकी अनुमति के छुट्टी नहीं देने के आदेश दिए।
ये जो भी हुआ उन बालिकाओं के साथ अच्छा नहु हुआ अधिक देखें हिन्दी समाचार
जवाब देंहटाएं