सोमवार, 20 मई 2013

पाली न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरें

पाली न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरें 

प्रताडित विवाहिता फंदे पर झूली

çख्ंावाड़ा। थाना क्षेत्र के सुमेर गांव में एक महिला ने दहेज की मांग से प्रताडित होकर अपने पीहर में फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सुमेर निवासी बाबूलाल देवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री रकू देवी की शादी राजपुरा गांव नथाराम के साथ हुई थी। लेकिन, दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे तंग करते रहते थे। इस कारण रकूदेवी पीहर सुमेर गांव में ही रहती थी। उसने अपने पिता के घर पर रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।




शराब ठेके पास मिला युवक का शव

देसूरी। कस्बे के राटेलाव चौराहा स्थित शराब के ठेके के पीछे एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक एक निजी बस का चालक था। देसूरी थाना प्रभारी लाभूराम विश्नोई ने बताया कि एक युवक को बेसुध पड़ा देखकर लोगों ने उसे पानी पिलाने की कोशिश की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

उसकी शिनाख्त राजसमंद जिले के सरदारगढ़ निवासी मोहनसिंह पुत्र भानसिंह रावणा राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि लोगों ने बताया कि युवक दो दिन से यहां शराब पी रहा था और तेज गर्मी में यहीं पड़ा था।




तीन बच्चों संग विवाहिता लापता

तखतगढ़। कस्बे के फालना मार्ग निवासी एक विवाहिता अपने तीन बच्चों सहित बिना बताए पीहर से लापता हो गई। 25 दिन तक तलाशी की। लेकिन, कहीं पर भी पता नहीं चला। रविवार को पुलिस में गुमशुुदगी दर्ज हुई है।

टिकटों की दलाली पकड़ी

टिकटों की दलाली पकड़ी

छोटी खाटू। जोधपुर के सीनियर डीसीएम आर.पी. मीणा ने रविवार को छोटीखाटू रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। रेलवे टिकटों के लिए हो रही दलाली की शिकायत के चलते यहां पहुंचे सीनियर डीसीएम मीणा ने टिकट विण्डो पर रखे आवेदनों को देखा। जिसमें एक ही व्यक्ति की लिखावट मिली।

दलालों को मीणा के आगमन की सूचना मिलते ही मौके से भाग छूटे। मीणा ने बताया कि दलाली करने पर श्रवणलाल नाई के खिलाफ जीआरपी में मुकदमा दर्ज करवाया है। मीणा ने बताया कि वरिष्ठ बुकिंग बाबू श्रवणराम बेन्दा के खिलाफ भी सबूत मिले हैं। इसलिए बेंदा को छोटी खाटू से हटाकर बासनी, जोधपुर लगाने के लिए आदेश दिए गए हैं। अन्य रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका के चलते आगे जांच की जा रही है। सीनियर डीसीएम मीणा ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने सहयोग नहीं किया।

सक्रिय है दलालों की टीम
मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि कस्बा निवासी श्रवणलाल पुत्र मनोहरलाल नाई ने लड़काें की टीम बना रखी है, जो यहां दलाली का काम करते हैं। यात्रियों से टिकट के बदले अधिक रूपए लेते हैं। बुकिंग बाबू बाबूखान के फ ोन पर भी दलाल श्रवणलाल नाई के कॉल मिले हैं। दलालों ने कस्बे में रहने वाले कैलाश माली के साथ भी टिकट को लेकर मारपीट की।

वरना पकड़ते रंगे हाथों
सीनियर डीसीएम मीणा ने बताया कि यहां आने की सूचना पहले ही पहुंच गई। बुकिंग बाबू बाबूखान ने पूछताछ में बताया कि डेगाना सीएमआई बृजेश कुमार ने उसे सूचना दी। डेगाना सीएमआई को समदड़ी सीएमआई विरेन्द्र चावड़ा ने तथा चावड़ा को जोधपुर में कार्यरत मुख्य पार्सल सुपरवाइजर सुभाष मीणा ने सूचना दी। इससे सारी योजना चौपट हो गई। वरना दलालों को रगें हाथों पकड़ते।

पिलाई लताड़
रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर मीणा भड़क गए। उन्होंने ट्रेफिक खलासी रसूलखां को भी लताड़ पिलाई। रेलवे ऑफिस व प्लेटफ ार्म की सफाई सुचारू करने के निर्देश दिए।

एक साथ उठी पांच अर्थियां

एक साथ उठी पांच अर्थियां

डीडवाना। निकटवर्ती ग्राम बेगसर में रविवार को मातम छाया रहा। कल शाम तक जहां शादी के मंगल गीत गूंज रहे थे, अब हाहाकार मचा हुआ था। गमजदा माहौल में सुबह जब एक साथ पांच अर्थियां उठी तो माहौल और गमगीन हो गया। परिवार की महिलाएं रो-रो कर बेसुध हो गई। गांव में चूल्हे तक नहीं जले। सीकर जिले के मूडवाड़ा ग्राम के पास शनिवार दोपहर मिनी बस व इनोवा कार में हुई भिड़ंत बेगसर गांव के कई घरों को दर्द दे गई।


मच गया कोहराम
रविवार को सुबह 7 बजे गांव के पांच युवकों के शव जब गांव पहुुंचे तो कोहराम मच गया। मृतकों के शव अलग-अलग वाहनों में उनके घर पहुंचाए गए। जैसे ही शव पहुंचे, घर की महिलाएं बेसुध हो गई। यह मंजर देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। लोगों ने उन्हें ढाढस बंधाया। सुबह 7.30 बजे सभी मृतकों की अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई। इसमें आस-पास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

सुबह पहंुचे सभी शव
सीकर के कल्याण अस्पताल से सभी शवों को रात को ही बेगसर के लिए रवाना कर दिया गया। लेकिन शाम होने से शवों को दौलतपुरा-सीकर तिराहे पर ही रोक लिया गया। यहां रामसापीर परिषद् के संरक्षक श्याम प्रतापसिंह व राजपूत समाज के युवक रातभर यहीं पर डटे रहे।

सुबह तक नहीं चल पाया पता
हादसे की इत्तला तीन मृतकों के परिजना को देर रात मिल गई थी, जबकि दो मृतकों के परिजन सुबह तक हादसे से अंजान थे। सुबह जब लाशें पहुंची तो उन्हें हादसे के बारे में पता चला।

रो-रोकर गुजारी रात
शादी वाले घर की महिलाओं को देर रात हादसे की जानकारी मिली। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शोक में डूबी महिलाएं पूरी रात विलाप करती रहीं। इससे माहौल गमजदा बना रहा।

नहीं कर सका बहन को विदा
हादसे का शिकार हुआ करणसिंह (30) के घर भी शादी का माहौल था। उसकी छोटी बहन की 21 मई को शादी होना तय है। इसके लिए वैवाहिक कार्यक्रम भी प्रारम्भ हो चुके हैं। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। जिस घर से बहन की डोली उठनी थी, उसी घर से दो दिन पहले भाई की अर्थी उठी।

विवाह की निभाई औपचारिकताएं
हादसे के बाद श्रवणसिंह की शादी की रस्में जल्दी-जल्दी निपटाकर औपचारिकताएं पूरी की गई। श्रवणसिंह की दुल्हन को उसी की सगी बहन के बेगसर स्थित ससुराल में उतारा गया। दुल्हन की बहन भी कल ही इसी गांव में ब्याही गई थी।

बंधाया ढाढ़स
मृतकों की अंतिम यात्रा में विधायक रूपाराम डूडी, भाजपा नेता युनूस खां, भाजपा के सचेतक राजेन्द्र राठौड़, प्रेमसिंह बाजौर, पूर्व मंत्री उम्मेद सिंह, श्याम प्रतापसिंह राठौड़, देवीसिंह बड़ाबरा, रघुनाथदास मोट, उपखण्ड अधिकारी जवाहर चौधरी सहित अनेक लोग गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया।


उल्लेखनीय है कि बेगसर गांव निवासी मदनसिंह के बेटे श्रवणसिंह की बारात शनिवार रानोली इलाके के मकसूदपुरा के लिए रवाना हुई थी बारात में शामिल कार की मूंडवाड़ा के निकट मिनी बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छह युवकों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में से एक चितावा निवासी था।

"हरम"से बचने को ब्रिटेन भागी युवती

"हरम"से बचने को ब्रिटेन भागी युवती

लंदन। दक्षिण अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड से भाग कर ब्रिटेन पहुंची 22 वर्ष की एक युवती ने आश्रय की दरख्वास्त की है। इस महिला ने 13 पत्नियों वाले स्वाजी बादशाह मस्वाती-तृतीय के हरम में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

टिंटस्वालो नगोबेनी ने विलासितापूर्ण जीवन जीने के लिए मशहूर खरबपति बादशाह की नजर पड़ने के बाद ब्रिटेन भाग निकली। स्वाजी रिवाज के मुताबिक 45 वर्षीय बादशाह मस्वाती-तृतीय को हर वर्ष एक नई दुल्हन चुनने की छूट है। बादशाह के 27 बच्चे हैं। बादशाह की छठी रानी पिछले वर्ष शाही हरम से भाग निकली। छठी रानी ने पति पर भावनात्मक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया।

अब बरमिंघम में रह रही नगोबेनी ने बताया कि जब वह 15 साल की थी तब बादशाह ने उसे अपनी चौथी पत्नी के घर पर देख उसकी ओर आकर्षित हुआ था। उन्होंने बताया कि बादशाह की शादी के इरादे के बारे में पढ़ने के बाद वह डर गई।

बादशाह की रानियां अपने महलों में कैद रहती हैं। महल के चारों तरफ अंगरक्षकों का पहरा लगा रहता है और वे बादशाह की अनुमति के बगैर कहीं भी नहीं जा सकती हैं। वे केवल वर्ष में एक बार अमेरिका जा सकती हैं क्योंकि बादशाह उन्हें खरीदारी भत्ता देते हैं।

नगोबेनी आरामदायक जीवन वाले निजी स्कूल छोड़ कर ब्रिटेन भागने पर मजबूर हुई। उसने बताया कि मेरे पास कोई चारा नहीं था। कोई भी राजा की आज्ञा का उल्लंघन नहीं कर सकता या आज्ञा का निरादर करने का साहस नहीं दिखा सकता, इसलिए मैं वहां से गुम हो गई। ब्रिटेन में आने के बाद से ही नगोबेनी स्वाजी के दमनकारी शासक के खिलाफ खुलेआम विरोध जता रही है।

रविवार, 19 मई 2013

अबॉर्शन न कराने पर महिला की पिटाई

अबॉर्शन न कराने पर महिला की पिटाई

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गर्भवती महिला की ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की वजह महिला द्वारा गर्भपात न कराना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार महू थाना क्षेत्र में गिरिजा बाई नाम की महिला के दो बेटियां हैं और वह इन दिनों गर्भवती है। ससुराल पक्ष के लोगों को तांत्रिक ने बहू का गर्भपात करने की सलाह दी।

गिरिजा बाई का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर दवाब डाला कि वह गर्भपात कराए। वह जब इसके लिए तैयार नहीं हुई तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। घायल महिला को महू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।