सोमवार, 20 मई 2013

टिकटों की दलाली पकड़ी

टिकटों की दलाली पकड़ी

छोटी खाटू। जोधपुर के सीनियर डीसीएम आर.पी. मीणा ने रविवार को छोटीखाटू रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। रेलवे टिकटों के लिए हो रही दलाली की शिकायत के चलते यहां पहुंचे सीनियर डीसीएम मीणा ने टिकट विण्डो पर रखे आवेदनों को देखा। जिसमें एक ही व्यक्ति की लिखावट मिली।

दलालों को मीणा के आगमन की सूचना मिलते ही मौके से भाग छूटे। मीणा ने बताया कि दलाली करने पर श्रवणलाल नाई के खिलाफ जीआरपी में मुकदमा दर्ज करवाया है। मीणा ने बताया कि वरिष्ठ बुकिंग बाबू श्रवणराम बेन्दा के खिलाफ भी सबूत मिले हैं। इसलिए बेंदा को छोटी खाटू से हटाकर बासनी, जोधपुर लगाने के लिए आदेश दिए गए हैं। अन्य रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका के चलते आगे जांच की जा रही है। सीनियर डीसीएम मीणा ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने सहयोग नहीं किया।

सक्रिय है दलालों की टीम
मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि कस्बा निवासी श्रवणलाल पुत्र मनोहरलाल नाई ने लड़काें की टीम बना रखी है, जो यहां दलाली का काम करते हैं। यात्रियों से टिकट के बदले अधिक रूपए लेते हैं। बुकिंग बाबू बाबूखान के फ ोन पर भी दलाल श्रवणलाल नाई के कॉल मिले हैं। दलालों ने कस्बे में रहने वाले कैलाश माली के साथ भी टिकट को लेकर मारपीट की।

वरना पकड़ते रंगे हाथों
सीनियर डीसीएम मीणा ने बताया कि यहां आने की सूचना पहले ही पहुंच गई। बुकिंग बाबू बाबूखान ने पूछताछ में बताया कि डेगाना सीएमआई बृजेश कुमार ने उसे सूचना दी। डेगाना सीएमआई को समदड़ी सीएमआई विरेन्द्र चावड़ा ने तथा चावड़ा को जोधपुर में कार्यरत मुख्य पार्सल सुपरवाइजर सुभाष मीणा ने सूचना दी। इससे सारी योजना चौपट हो गई। वरना दलालों को रगें हाथों पकड़ते।

पिलाई लताड़
रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर मीणा भड़क गए। उन्होंने ट्रेफिक खलासी रसूलखां को भी लताड़ पिलाई। रेलवे ऑफिस व प्लेटफ ार्म की सफाई सुचारू करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें