गुरुवार, 9 मई 2013

अश्विनी बचे,बंसल की होगी छुट्टी!

अश्विनी बचे,बंसल की होगी छुट्टी!

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की छुट्टी तय मानी जा रही है। कानून मंत्री अश्विनी कुमार का विभाग बदला जा सकता है। टीवी चैनलों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यूपीए सरकार की चौथी सालगिरह से पहले 22 मई को कैबिनेट में फेरबदल होगा।

इस दौरान कानून मंत्री का विभाग बदला जा सकता है। वहीं बंसल को रेल मंत्री पद से हटाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी को कानून मंत्री बनाया जा सकता है,जो फिलहाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री है। रेल मंत्री का गुरूवार शाम कैबिनेट की बैठक में नहीं जाना और कानून मंत्री का बैठक में मौजूद रहना इस बात का संकेत है। कानून मंत्री पर सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट में बदलाव का आरोप हैं वहीं रेल मंत्री भांजे विजय सिंगला की करतूत के कारण फंसे हुए हैं।

गुरूवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी मौजूद थे। कांग्रेस चाहती है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अश्विनी कुमार पर जल्द से जल्द फैसला करे। सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने कानून मंत्री पर कार्रवाई का मन बना लिया है।

प्रधानमंत्री अश्विनी कुमार का विभाग बदलने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि फैसला लेने से पहले वह तथ्यों पर गौर कर रहे हैैं। अटॉर्नी जनरल ने गुरूवार को मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इसके बाद कानून मंत्री के पीएम से मिलने की खबर आई। हालांकि अश्विनी कुमार ने इससे इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

एक फोन किया और रूकवा दी शादी

एक फोन किया और रूकवा दी शादी

बूंदी/जयपुर। राजस्थान बूंदी जिले की एक 17 साल की लड़की ममता ने कलक्टर को फोन कर खुद अपनी शादी रूकवाकर अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल,ममता अभी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है जबकि पिता व जीजा मिलकर उसका बाल विवाह करने जा रहे थे।


बूंदी के महारानी स्कूल में 11वीं क्लास की ममता ने अपनी शादी नहीं करने की चाह फोन कर जिला कलक्टर को बताई और इसके बाद तहसीलदान ने उसके परिजनों को शादी नहीं करने के लिए पाबंद करने की कार्रवाई की गई।


पहले भी बेटी ने रूकवाया था ब्याह

इस तरह अपने ही विवाह को रूकवाने वाली ममता इकलौती बेटी नहीं है इससे पहले पिछले महीने ही 8 अप्रेल को नाबालिग कौशल्या ने भी हिम्मत दिखाकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष बाल विवाह रूकवाने की गुहार लगाई थी। इस पर उसका बाल विवाह रूकवा दिया गया था।

शराब के नशे में पत्नी को मौत के घाट उतारा

शराब के नशे में पत्नी को मौत के घाट उतारा

चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना इलाके के झाड़ोली गांव में बुधवार रात शराब के नशे में एक व्यक्ति ने चाकू से गोद कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बाद में वह मौके से भाग छूटा। पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार सेमलिया घाटा निवासी ऊंकार भील परिवार के साथ कई वर्षो से झाड़ोली गांव में ही रह रहा है। शराब का आदी ऊंकार हर समय नशे में रहता है। गत पखवाड़ा वह झाड़ोली से अपने पैतृक गांव सेमलिया घाटा गया था। पत्नी धन्नी (45) पुत्र, पुत्र वधू व छोटे पुत्र के साथ घर पर थे।

बुधवार रात नशे में धुत होकर ऊंकार झाड़ोली पहुंचा। घर पर किसी बात को लेकर उसने पत्नी धन्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। एक वार पेट में काफी गहराई तक चला गया। उसका लीवर फट गया। रक्तरंजित धन्नी के चिल्लाने पर पुत्र व पुत्र वधू वहां आए तब तक ऊंकार वहां से भाग निकला। घायल धन्नी को खदेसर में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।

यहां जिला चिकित्सालय में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।सूचना पर भदेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि आरोपी ऊंकार की तलाश में झाड़ोली, सेमलिया घाटा गांव सहित संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

40 हजार की घूस लेते बाबू रंगे हाथों पकड़ा

40 हजार की घूस लेते बाबू रंगे हाथों पकड़ा
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने "प्रशासन शहरों के संग" के अभियान घुसखोरी करते एक बाबू को गुरूवार सुबह रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की आईजी स्मिता श्रीवास्तन ने बताया कि गंगानगर यूआईटी के बाबू महेंन्द्र सिंह को जमीन का पट्टा देने के एवज में 40 हजार की घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में ब्यूरो यूआईट के वाहन चालक से भी पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि ब्यूरो ने बुधवार को भी राजधानी में नगर निगम के विद्याधर नगर शिविर में पट्टा देने की एवज में बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बाबू ने परिवादी प्रवीण कुमार से जमीन का पट्टा देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

12वीं विज्ञान वर्ग में लड़कों ने मारी बाजी

12वीं विज्ञान वर्ग में लड़कों ने मारी बाजी

जयपुर। राजस्थान के लड़कों ने प्रतिभा का प्ररचम लहराते हुए लड़कियों दो कदम आगे निकल गई हैं। गुरूवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के रिजल्ट में लड़कों का दबदबा रहा,शीर्ष 15 स्टूडेंट्स की मैरिट लिस्ट में 9 लड़कों ने कब्जा किया।

जोधपुर सुरेन्द्रपाल सिंह रहा अव्वल
घोषित परिणामों में जोधपुर के सुरेन्द्र पाल सिंह राठौड़ 97.60 प्रतिशत अंको के साथ वरियता सूची में सबसे अव्वल रहा। सुरेन्द्र ने अधितकत 500 अंको में से 488 अंक हासिल किए।

वरियता सूची में दूसरे स्थान पर झुंझुनूं की अवंतिका शेखावत ने बाजी मारी। उसने 96.80 फीसदी अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर कोटा की योगिता सिंघल ने 96.60 फीसदी अंक हासिल किए है।



इन ने हासिल की मैरिट
1. सुरेन्द्र पाल सिंह राठौड़ (जोधपुर)
2. अवंतिका शेखावत (झुंझुनूं)
3. योगिता सिंघल (कोटा)
4. ऋषभ मालवा (कोटा)
5.वीरेन्द्र खंडेलवाल (कोटा)
6.अनुप कुमार कुमावत (सीकर)
7.प्रखर डेरोलिया (जयपुर)
8. मेघा शर्मा (अलवर)
9. आयुष शर्मा (जयपुर)
10. पिंकी कुमारी (झुंझुनूं)
11. नेहा भोजवानी
12. अकीब जावेद (कोटा)
13. हेमंत सोनी(रिंगस सीकर)
14. मनीष कुमार (भरतपुर)
15. कोमल कंवर काविया (सीकर)