गुरुवार, 9 मई 2013

एक फोन किया और रूकवा दी शादी

एक फोन किया और रूकवा दी शादी

बूंदी/जयपुर। राजस्थान बूंदी जिले की एक 17 साल की लड़की ममता ने कलक्टर को फोन कर खुद अपनी शादी रूकवाकर अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल,ममता अभी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है जबकि पिता व जीजा मिलकर उसका बाल विवाह करने जा रहे थे।


बूंदी के महारानी स्कूल में 11वीं क्लास की ममता ने अपनी शादी नहीं करने की चाह फोन कर जिला कलक्टर को बताई और इसके बाद तहसीलदान ने उसके परिजनों को शादी नहीं करने के लिए पाबंद करने की कार्रवाई की गई।


पहले भी बेटी ने रूकवाया था ब्याह

इस तरह अपने ही विवाह को रूकवाने वाली ममता इकलौती बेटी नहीं है इससे पहले पिछले महीने ही 8 अप्रेल को नाबालिग कौशल्या ने भी हिम्मत दिखाकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष बाल विवाह रूकवाने की गुहार लगाई थी। इस पर उसका बाल विवाह रूकवा दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें