गुरुवार, 9 मई 2013

12वीं विज्ञान वर्ग में लड़कों ने मारी बाजी

12वीं विज्ञान वर्ग में लड़कों ने मारी बाजी

जयपुर। राजस्थान के लड़कों ने प्रतिभा का प्ररचम लहराते हुए लड़कियों दो कदम आगे निकल गई हैं। गुरूवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के रिजल्ट में लड़कों का दबदबा रहा,शीर्ष 15 स्टूडेंट्स की मैरिट लिस्ट में 9 लड़कों ने कब्जा किया।

जोधपुर सुरेन्द्रपाल सिंह रहा अव्वल
घोषित परिणामों में जोधपुर के सुरेन्द्र पाल सिंह राठौड़ 97.60 प्रतिशत अंको के साथ वरियता सूची में सबसे अव्वल रहा। सुरेन्द्र ने अधितकत 500 अंको में से 488 अंक हासिल किए।

वरियता सूची में दूसरे स्थान पर झुंझुनूं की अवंतिका शेखावत ने बाजी मारी। उसने 96.80 फीसदी अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर कोटा की योगिता सिंघल ने 96.60 फीसदी अंक हासिल किए है।



इन ने हासिल की मैरिट
1. सुरेन्द्र पाल सिंह राठौड़ (जोधपुर)
2. अवंतिका शेखावत (झुंझुनूं)
3. योगिता सिंघल (कोटा)
4. ऋषभ मालवा (कोटा)
5.वीरेन्द्र खंडेलवाल (कोटा)
6.अनुप कुमार कुमावत (सीकर)
7.प्रखर डेरोलिया (जयपुर)
8. मेघा शर्मा (अलवर)
9. आयुष शर्मा (जयपुर)
10. पिंकी कुमारी (झुंझुनूं)
11. नेहा भोजवानी
12. अकीब जावेद (कोटा)
13. हेमंत सोनी(रिंगस सीकर)
14. मनीष कुमार (भरतपुर)
15. कोमल कंवर काविया (सीकर)

1 टिप्पणी:

  1. This design is incredible! You definitely know how to keep a reader
    amused. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog
    (well, almost...HaHa!) Fantastic job. I really enjoyed what
    you had to say, and more than that, how you presented it.
    Too cool!

    Here is my page ... house music

    जवाब देंहटाएं