नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की छुट्टी तय मानी जा रही है। कानून मंत्री अश्विनी कुमार का विभाग बदला जा सकता है। टीवी चैनलों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यूपीए सरकार की चौथी सालगिरह से पहले 22 मई को कैबिनेट में फेरबदल होगा।
इस दौरान कानून मंत्री का विभाग बदला जा सकता है। वहीं बंसल को रेल मंत्री पद से हटाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी को कानून मंत्री बनाया जा सकता है,जो फिलहाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री है। रेल मंत्री का गुरूवार शाम कैबिनेट की बैठक में नहीं जाना और कानून मंत्री का बैठक में मौजूद रहना इस बात का संकेत है। कानून मंत्री पर सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट में बदलाव का आरोप हैं वहीं रेल मंत्री भांजे विजय सिंगला की करतूत के कारण फंसे हुए हैं।
गुरूवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी मौजूद थे। कांग्रेस चाहती है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अश्विनी कुमार पर जल्द से जल्द फैसला करे। सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने कानून मंत्री पर कार्रवाई का मन बना लिया है।
प्रधानमंत्री अश्विनी कुमार का विभाग बदलने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि फैसला लेने से पहले वह तथ्यों पर गौर कर रहे हैैं। अटॉर्नी जनरल ने गुरूवार को मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इसके बाद कानून मंत्री के पीएम से मिलने की खबर आई। हालांकि अश्विनी कुमार ने इससे इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें