बुधवार, 8 मई 2013

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक ले कर दिया ,कल से नियमित धरना

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक ले कर दिया ,कल से नियमित धरना

बाड़मेर मंत्रालयिक कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को सामूहिक अवकाश ले धरने पर रहे . अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। लंबित मांगों को लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे । समिति पदाधिकारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने । इस मौके पर भीखाराम चोधरी ,ओम प्रकाश दावे ,बाबूलाल संख्लेचा ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,बाल सिंह राठोड ,राजाराम भील ,,पवन चौधरी सहित सेकड़ो कर्मचारी हड़ताल पर रहे आदि भी शामिल हुए। गुरूवार से कर्मचारी क्रमिक अनसन पर बैठेंगे ,

बी.एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित


बी.एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित



बाड़मेर. राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित तथा बेसिक्स अकादमी फॉर लाईफलोंग एम्प्लोयिबिलिटी लिमिटेड ;बी .एबल द्ध द्वारा संचालित रिटेल सेल्स कोर्स के प्रथम बैच को कोर्स के सफल समापन पर ग्राम चौहटन में प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया ध

इस अवसर पर वहाँ के सरपंच श्री मोहनलाल सोनी ए उपसरपंच श्री अजीत सिंह राठौड ए श्री डुंगरमल राठी;अध्यक्ष एनेहरु नवयुवक मंडल द्धए श्री शंकर लाल दहिया ;जिला परिषद् द्धए श्री आलोक पाण्डेय ;महाप्रबंधक ए जिला उद्योग केंद्र द्धए श्री रिखबराज दाधीच व् काफी मात्रा में ग्रामवासी व छात्र उपस्तिथ थेण्इस कार्यक्रम में छात्रों के माता पिता के समक्षए सरपंच जी व अन्य अतिथियो के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र व् नियुक्ति पत्र वितरित किए गएण्

बतौर मुख्य अतिथि श्री मोहन लाल सोनी ने कहा कि आज क युग युवाओ का हैए अगर युवाओ को उचित मार्गदर्शन व प्रक्षिक्षण मिले तो हम विशव में पुन शिरमोर हो सकते हैण्ण्ण् कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आलोक पाण्डेय ने कहा की हमारा मिशन युवाओ को उचित प्रक्षिशण देकर उचित जगह पर रोजगार देने का हैण्ण् उपसरपंच श्री अजीत सिंह राठौड ने कहा की देश के शशक्त युवा ही देश का भविष्य हैण्ण्

इस अवसर पर बी.एबल के स्टेट हेड श्री विशाल सिंह अमरावत और क्लस्टर हेड श्री अखिलेश दुबे ने भी छात्रों को प्रोत्साहित कियाण् छात्रो की तरफ से मूलारामए जसवंत सिंहएदिलीप तथा अकबर ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा किया ण्सरपंच जी व अन्य अतिथियो ने बी.एबल के इस प्रयास को बहुत सराहा तथा अपने क्षेत्र के अधिकाधिक नवयुवको को बी.एबल से जुड़ने का कहाण् बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने बताया की बी.एबल द्वारा रिटेल सेल्सए हाउसकीपिंग तथा राजमिस्त्री के कोर्स चलाये जाते हैए जिनमे छात्रो को निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती हैण्ण्

इस अवसर पर ट्रेनर आनंद रावएसतीश दहिया व मोबिलाइजर इशरा राम उपस्तिथ थे

कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने किया ध

गुरूवार को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल!

गुरूवार को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल!

जयपुर। राजस्थान विद्यालय विधेयक और अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालक शहर में स्थित उद्योग मैदान में सुबह धरना देंगे।


पुलिस कमिश्नर ने स्कूल संचालकों को उद्योग मैदान की इजाजत दे दी है। धरने में प्रदेशभर से एक लाख से भी ज्यादा स्कूल संचालक और शिक्षकों के आने का कार्यक्रम है। धरने को देखते हुए शहर के लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों छुट्टी घोçष्ात कर दी गई है।

"परिवर्तन की मांग`

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ और अन्य संघों के बैनर तले आयोजित धरना राजस्थान विद्यालय विधेयक के खिलाफ है। स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के लिए जो विधेयक ला रही है,इसको लेकर पहले स्कूल संचालकों से बात नहीं की है। यहीं कारण है कि विधेयक खामियों का पिटारा बन चुका है। विधेयक में सजा का प्रावधान रखा है। इसके अलावा सरकार ने शिक्षकों के ईएसआई का पैसा काटने के भी आदेश दे रखे है,जो गलत है।

लगाया गया टैंट

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के महामंत्री किशन मित्तल ने बताया कि विधेयक के खिलाफ गहरा रोष्ा है। शहर के अधिकतर प्राइवेट स्कूल गुरूवार को बंद रहेंगे। राज्यभर के भी कई स्कूल बंद रहेंगे। उद्योग मैदान में तैयारियां परवान पर है। साठ हजार वर्ग मीटर में टैंट लगाया जा रहा है।

स्कूल संचालकों की मांग

स्कूल संचालकों की मांग है कि इस विधेयक में परिवर्तन किए जाए। विधेयक बड़े स्कूलों को देखते हुए तैयार किया गया है,जबकि राज्यभर में अस्सी प्रतिशत से ज्यादा स्कूल छोटे स्तर पर चल रहे हैं।

जब्त होगी सहारा समूह की संपत्ति

जब्त होगी सहारा समूह की संपत्ति

नई दिल्ली। सहारा समूह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सेबी को सहारा समूह के खिलाफ कार्रवाई की छूट दे दी है।

सेबी ने मांग की थी कि सहारा समूह की संपत्ति जब्त करने की अनुमति दी जाए। हालांकि कोर्ट ने सेबी से कहा है कि मामले पर अगली सुनवाई तक संपत्ति को बेचा न जाए। कोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय और निदेशकों को प्रोपर्टी के पेपर सौंपने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट सहारा समूह के खिलाफ सेबी की अवमानना याचिका पर 17 जुलाई को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को निवेशकों के 24 हजार करोड़ रूपए लौटाने को कहा था। जब सहारा ने निवेशकों के पैसे नहीं लौटाए तो सेबी ने सहारा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की याचिका दाखिल कर दी। सेबी ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय और दो निदेशकों की गिरफ्तारी की भी मांग की थी।

जैसलमेर अभियान के एक पखवाडे में 82 शराबियों को भी गिरफतार



पुलिस एवं परिवहन विभाग का सांझा अभियान

एक पखवाडे में 684 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट की भारी कार्यवाही


अभियान के एक पखवाडे में 82 शराबियों को भी गिरफतार 


जैसलमेर  जिले में वाहन दूर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार दिनांक 24 अप्रेल 2013 से 08 मर्इ 2013 तक पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सांझाा अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियो एवं यातायात प्रभारियों तथा जिले के परिवहन अधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी करने एवं वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त अभियान में दौराने नाकाबंदी यातायात नियमों की पालना के संदर्भ में निर्देशित किया कि यदि किसी चार पहिया वाहन के आगे एवं पीछे की लार्इट दुरूस्त करवाने, वाहनों में काले शीशे लगे वाहनों पर भी मोटर अधिनियम की धारा 100 के तहत कार्यवाही करने तथा अभियान में बिना नम्बरी वाहनों, तेजगति से चलाने वाले वाहनो, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही, क्षमता से अधिक सवारी एवं माल ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा इसके अलावा बिना नम्बरी एवं तेज रफ्तार से चलने वाली मोटरसार्इकल बार्इक्र्स पर सख्त कार्यवाही कर परिवहन विभाग की मदद से गाडी सीज करने की प्रकि्रया अपनाने के निर्देश दिये थे।

दौराने अभियान पुलिस एवं परिवहन के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा अभियान में रूचि दिखाते हुए, जिले में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए काफी अच्छा कार्य किया तथा दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने लिए जनता में समझार्इश की गर्इ। यह अभियान जो कि एक पखवाडा चला जिसका आज 08.05.2013 को अंतिम दिन था, जिसमें पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सांझा कार्य करते हुए 15 दिनों में यातायात नियमों का उलघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध भारी कार्यवाही करते हुए कुल 684 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गर्इ। इसके अलावा यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा इस अभियान में 45 वाहनों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गर्इ।

इस अभियान के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का में शराब पीकर बवाच मचाने वाले शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए, अभियान के 15 दिनों में 82 शराबियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया किया यह अभियान सफल रहा है। जिसमेें जनता का भी अच्छा सहयोग रहा। पुलिस इसी तरह जनता को अच्छी कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था देने के लिए अभियान चलाती रहेगी, जिसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है।


गाडियों में प्रेशर हार्न बजाने वालो की खेर नहीं

जैसलमेर प्राय: देखने में आया है कि शहरों, कस्बा एवं गावों में बड़े एवं छोटे वाहनों द्वारा प्रेशर हार्न का प्रयोग किया जाता है। जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है, जो कि मानव जीवन के लिए काफी हानिकारक है, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आप अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लावे जो कि अपने वाहनों में प्रेशर हार्न का उपयोग करते है तथा उन वाहनों के प्रेशर हार्न को मौके पर तत्काल निकाल कर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम एंव एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करे तथा ऐसे वाहनों को दूसरी बार पकडा जावे तो परिवहन विभाग की मदद से गाडी को सीज करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।