बुधवार, 8 मई 2013
जैसलमेर अभियान के एक पखवाडे में 82 शराबियों को भी गिरफतार
पुलिस एवं परिवहन विभाग का सांझा अभियान
एक पखवाडे में 684 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट की भारी कार्यवाही
अभियान के एक पखवाडे में 82 शराबियों को भी गिरफतार
जैसलमेर जिले में वाहन दूर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार दिनांक 24 अप्रेल 2013 से 08 मर्इ 2013 तक पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सांझाा अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियो एवं यातायात प्रभारियों तथा जिले के परिवहन अधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी करने एवं वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त अभियान में दौराने नाकाबंदी यातायात नियमों की पालना के संदर्भ में निर्देशित किया कि यदि किसी चार पहिया वाहन के आगे एवं पीछे की लार्इट दुरूस्त करवाने, वाहनों में काले शीशे लगे वाहनों पर भी मोटर अधिनियम की धारा 100 के तहत कार्यवाही करने तथा अभियान में बिना नम्बरी वाहनों, तेजगति से चलाने वाले वाहनो, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही, क्षमता से अधिक सवारी एवं माल ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा इसके अलावा बिना नम्बरी एवं तेज रफ्तार से चलने वाली मोटरसार्इकल बार्इक्र्स पर सख्त कार्यवाही कर परिवहन विभाग की मदद से गाडी सीज करने की प्रकि्रया अपनाने के निर्देश दिये थे।
दौराने अभियान पुलिस एवं परिवहन के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा अभियान में रूचि दिखाते हुए, जिले में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए काफी अच्छा कार्य किया तथा दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने लिए जनता में समझार्इश की गर्इ। यह अभियान जो कि एक पखवाडा चला जिसका आज 08.05.2013 को अंतिम दिन था, जिसमें पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सांझा कार्य करते हुए 15 दिनों में यातायात नियमों का उलघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध भारी कार्यवाही करते हुए कुल 684 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गर्इ। इसके अलावा यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा इस अभियान में 45 वाहनों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गर्इ।
इस अभियान के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का में शराब पीकर बवाच मचाने वाले शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए, अभियान के 15 दिनों में 82 शराबियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया किया यह अभियान सफल रहा है। जिसमेें जनता का भी अच्छा सहयोग रहा। पुलिस इसी तरह जनता को अच्छी कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था देने के लिए अभियान चलाती रहेगी, जिसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है।
गाडियों में प्रेशर हार्न बजाने वालो की खेर नहीं
जैसलमेर प्राय: देखने में आया है कि शहरों, कस्बा एवं गावों में बड़े एवं छोटे वाहनों द्वारा प्रेशर हार्न का प्रयोग किया जाता है। जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है, जो कि मानव जीवन के लिए काफी हानिकारक है, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आप अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लावे जो कि अपने वाहनों में प्रेशर हार्न का उपयोग करते है तथा उन वाहनों के प्रेशर हार्न को मौके पर तत्काल निकाल कर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम एंव एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करे तथा ऐसे वाहनों को दूसरी बार पकडा जावे तो परिवहन विभाग की मदद से गाडी को सीज करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें