बुधवार, 8 मई 2013

बी.एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित


बी.एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित



बाड़मेर. राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित तथा बेसिक्स अकादमी फॉर लाईफलोंग एम्प्लोयिबिलिटी लिमिटेड ;बी .एबल द्ध द्वारा संचालित रिटेल सेल्स कोर्स के प्रथम बैच को कोर्स के सफल समापन पर ग्राम चौहटन में प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया ध

इस अवसर पर वहाँ के सरपंच श्री मोहनलाल सोनी ए उपसरपंच श्री अजीत सिंह राठौड ए श्री डुंगरमल राठी;अध्यक्ष एनेहरु नवयुवक मंडल द्धए श्री शंकर लाल दहिया ;जिला परिषद् द्धए श्री आलोक पाण्डेय ;महाप्रबंधक ए जिला उद्योग केंद्र द्धए श्री रिखबराज दाधीच व् काफी मात्रा में ग्रामवासी व छात्र उपस्तिथ थेण्इस कार्यक्रम में छात्रों के माता पिता के समक्षए सरपंच जी व अन्य अतिथियो के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र व् नियुक्ति पत्र वितरित किए गएण्

बतौर मुख्य अतिथि श्री मोहन लाल सोनी ने कहा कि आज क युग युवाओ का हैए अगर युवाओ को उचित मार्गदर्शन व प्रक्षिक्षण मिले तो हम विशव में पुन शिरमोर हो सकते हैण्ण्ण् कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आलोक पाण्डेय ने कहा की हमारा मिशन युवाओ को उचित प्रक्षिशण देकर उचित जगह पर रोजगार देने का हैण्ण् उपसरपंच श्री अजीत सिंह राठौड ने कहा की देश के शशक्त युवा ही देश का भविष्य हैण्ण्

इस अवसर पर बी.एबल के स्टेट हेड श्री विशाल सिंह अमरावत और क्लस्टर हेड श्री अखिलेश दुबे ने भी छात्रों को प्रोत्साहित कियाण् छात्रो की तरफ से मूलारामए जसवंत सिंहएदिलीप तथा अकबर ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा किया ण्सरपंच जी व अन्य अतिथियो ने बी.एबल के इस प्रयास को बहुत सराहा तथा अपने क्षेत्र के अधिकाधिक नवयुवको को बी.एबल से जुड़ने का कहाण् बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने बताया की बी.एबल द्वारा रिटेल सेल्सए हाउसकीपिंग तथा राजमिस्त्री के कोर्स चलाये जाते हैए जिनमे छात्रो को निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती हैण्ण्

इस अवसर पर ट्रेनर आनंद रावएसतीश दहिया व मोबिलाइजर इशरा राम उपस्तिथ थे

कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने किया ध

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें