बुधवार, 8 मई 2013

गुरूवार को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल!

गुरूवार को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल!

जयपुर। राजस्थान विद्यालय विधेयक और अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालक शहर में स्थित उद्योग मैदान में सुबह धरना देंगे।


पुलिस कमिश्नर ने स्कूल संचालकों को उद्योग मैदान की इजाजत दे दी है। धरने में प्रदेशभर से एक लाख से भी ज्यादा स्कूल संचालक और शिक्षकों के आने का कार्यक्रम है। धरने को देखते हुए शहर के लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों छुट्टी घोçष्ात कर दी गई है।

"परिवर्तन की मांग`

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ और अन्य संघों के बैनर तले आयोजित धरना राजस्थान विद्यालय विधेयक के खिलाफ है। स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के लिए जो विधेयक ला रही है,इसको लेकर पहले स्कूल संचालकों से बात नहीं की है। यहीं कारण है कि विधेयक खामियों का पिटारा बन चुका है। विधेयक में सजा का प्रावधान रखा है। इसके अलावा सरकार ने शिक्षकों के ईएसआई का पैसा काटने के भी आदेश दे रखे है,जो गलत है।

लगाया गया टैंट

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के महामंत्री किशन मित्तल ने बताया कि विधेयक के खिलाफ गहरा रोष्ा है। शहर के अधिकतर प्राइवेट स्कूल गुरूवार को बंद रहेंगे। राज्यभर के भी कई स्कूल बंद रहेंगे। उद्योग मैदान में तैयारियां परवान पर है। साठ हजार वर्ग मीटर में टैंट लगाया जा रहा है।

स्कूल संचालकों की मांग

स्कूल संचालकों की मांग है कि इस विधेयक में परिवर्तन किए जाए। विधेयक बड़े स्कूलों को देखते हुए तैयार किया गया है,जबकि राज्यभर में अस्सी प्रतिशत से ज्यादा स्कूल छोटे स्तर पर चल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें