बुधवार, 8 मई 2013

चालक की हत्या कर गाड़ी उड़ाई

चालक की हत्या कर गाड़ी उड़ाई

नोखा। शादी के बहाने नोखा के लिए टवेरा गाड़ी किराए पर लेकर सोमवार को बीकानेर से रवाना हुए चार अज्ञात युवकों ने चालक की हत्या करके शव को बीकानेर हाईवे पर बुधरों की ढाणी के पास एक सूने ढाबे की कुंडी में डाल गाड़ी लेकर चम्पत हो गए।

पुलिस के अनुसार मृतक का नाम भंवरलाल जाट (24) पुत्र रूघाराम है। वह नोखा के मान्याणा गांव का रहने वाला था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कोटगेट व नोखा थाना पुलिस की ढिलाई को लेकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार रात आठ बजे बुधरों की ढाणी के पास बीकानेर हाईवे को जाम कर दिया। परिजनों के आक्रोश के कारण शव को कुंडी से नहीं निकाला जा सका है। जाम के कारण रात साढे दस बजे तक दोनों ओर पांच से छह किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

रोडवेज बसें भी फंसी
जाम में रोडवेज की अनेक बसें भी फंस गई। मौके पर मौजूद कोटगेट थाना प्रभारी गोविंदराम मेघवाल ने बताया कि अज्ञात चार युवक सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भंवरलाल के पास आए और नोखा में एक शादी में चलने के लिए उसकी टवेरा गाड़ी को किराए पर लिया। रात को नौ बजे भंवरलाल ने अपने घर पर फोन किया देर रात तक वह बीकानेर पहुंच जाएगा और खाना घर पर ही खाएगा।

लेकिन सुबह तक वह नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई। कोटगेट थाने में भी सूचना दी। दोपहर को नोखा थाने में भी सम्पर्क किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच परिजन एसपी से भी मिले। शाम को इसी दौरान बीकानेर हाईवे पर ढाबों की तलाशी के दौरान बुधरों की ढाणी के पास एक सूने ढाबे के पास खून के निशान दिखे। बाद में ढाबे की कुंडी को देखा तो उसमें भंवरलाल का शव मिल गया। मृतक के मामा चेतनराम निवासी बरसिंहसर की रिपोर्ट पर कोटगेट थाने में चारों अज्ञात युवकों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस की ढिलाई को लेकर आक्रोश
मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि सुबह तक भंवरलाल घर नहीं लौटा। उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ मिलने लगा तो किसी अनहोनी की आशंका में चिंता में पड़ गए। कोटगेट थाने में गए और पूरा वाकिया बताया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

दोपहर में नोखा थाने पहुंचे। नोखा पुलिस ने कोटगेट थाने का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। शाम को एसपी से मिले तब कहीं जाकर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज किया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और कोटगेट व नोखा पुलिस के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इंकार कर दिया। देर शाम को एडीशनल एसपी राजेन्द्रसिंह व एसडीएम मोहनदान रतनू मौके पर पहुंच गए। रात ग्यारह बजे तक जाम नहीं खुला।

दुष्कर्म का मामला दर्ज

दुष्कर्म का मामला दर्ज

चितलवाना। थाना क्षेत्र के तेतरोल गांव में एक नाबालिग को घर से बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला थाने मे दर्ज हुआ है। थानाधिकारी घेवरसिह ने बताया कि आकोली का गोलिया निवासी जीवाराम कलबी एवं सुरते की ढाणी सांकड निवासी राजुराम विश्Aोई सोमवार दोपहर को तेतरोल की सरहद में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गाड़ी में डालकर ले गए व रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मंगलवार को आरोपितों ने सुबह चितलवाना से जालोर जाने वाली बस में नाबालिग को चढ़ाया । नाबालिग बस से झाब उतरने पर सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन नाबालिग को थाने लाए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे बहला फुसलाकर ले गए व उसके साथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुझे मारने के लिए सुपारी दी गई : अन्ना

मुझे मारने के लिए सुपारी दी गई : अन्ना

नागौर। बीकानेर से नागौर के रास्ते जोधपुर जाते समय सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार दोपहर सर्किट हाउस में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश से जनतंत्र नेस्तनाबूद हो गया है। हमें देश की इस भ्रष्टाचारयुक्त व्यवस्था को बदलना है। आप और हम इकट्ठा हो गए तो यह व्यवस्था बदल सकते हैं। इसके लिए चाहे जेल जाना पड़े, चाहे डंडे खाना पड़े, सब करेंगे लेकिन यह लड़ाई हमें जीतनी है।

अन्ना ने कहा, मुझे मारने के लिए केन्द्र सरकार के मंत्रियों ने दो बार 30-30 लाख की सुपारी दी, लेकिन सुपारी लेने वालों ने मुझे मारने से मना कर दिया। लोग हार्टअटेक से मरते हैं। मैं अगर देश के लिए लड़ते-लड़ते मर गया तो मेरा सौभाग्य होगा। अन्ना ने कहा कि इस जीवन में कुछ नहीं रखा है, जब तक जीना है देश और समाज के लिए जीना है। उन्होंने अपने समर्थकों को जगाते हुए कहा कि एक-एक मतदाता के हाथ में बदलने की शक्ति है। जनता सोच ले तो गद्दारों को सत्ता से हटा सकती है, लेकिन लोग पैसा लेकर वोट देते हैं। ऎसे में कैसे हमारा देश बदलेगा। हमें जागरूक होकर लोकपाल बिल की लड़ाई लड़नी है। इस दौरान अन्ना ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के नारे भी लगवाए।

कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति में मंगलवार को अन्ना हजारे ने गोभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोगों को देश की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराने व भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए भारत यात्रा कर रहे हैं।अन्ना ने कहा कि इस देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है और भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जनता को आगे आना होगा।

सर्किट हाउस में किया भोजन
बीकानेर से नागौर पहुंचे अन्ना हजारे ने सर्किटहाउस में करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक रूक कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा उसके बाद भोजन भी किया। भोजन करने के बाद अन्ना हजारे रथ में बैठकर जोधपुर के लिए रवाना हो गए।

समर्थक हुए निराश
नागौर सर्किट हाउस में अन्ना हजारे से मिलने एवं उनका स्वागत करने के लिए काफी समर्थक उपस्थित हुए, लेकिन अन्ना के साथ आए कुछ लोगों ने समर्थकों को नजदीक नहीं आने दिया। इससे कुछ कार्यकर्ता निराश होकर लौट गए, जबकि कुछ जिद भी करने लगे। खैराज सांगवा ने सर्किट हाउस में ठहरे अन्ना हजारे को माला पहनाने के लिए काफी देर जिद की, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद वे निराश होकर लौट गए। इसी प्रकार अन्ना के जाने के बाद भी सर्किट हाउस में चर्चा चलती रही कि आम आदमी की बात करने वाले अन्ना आम आदमियों से मिले बिना ही लौट गए।

मंगलवार, 7 मई 2013

पीएम और सोनिया में नहीं बन रही!

पीएम और सोनिया में नहीं बन रही!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मतभेद की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी चाहती है कि जिन मामलों को लेकर सरकार को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है उन पर प्रधानमंत्री मीडिया के समक्ष सरकार का पक्ष रखें लेकिन मनमोहन सिंह इसके लिए राजी नहीं है।

प्रधानमंत्री 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले सहित भ्रष्टाचार के किसी भी मामले पर मीडिया से बात नहीं करना चाहते। प्रधानमंत्री ने रेलवे बोर्ड घूस कांड,रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग स्कैण्डल व कोयला घोटाले पर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक विवादित रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार को लेकर भी कांग्रेस और प्रधानमंत्री की राय अलग अलग है। बताया जाता है कि बंसल और अश्विनी कुमार प्रधानमंत्री के करीबी हैं। प्रधानमंत्री विशेष रूप से कानून मंत्री का बचाव कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के एक वर्ग का मानना है कि जिस तरह के आरोप दोनों मंत्रियों पर लगे हैं उससे सरकार और पार्टी को शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है।

लिफ्ट से गिरे इमरान खान,सिर में चोट

लिफ्ट से गिरे इमरान खान,सिर में चोट

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में एक रैली के दौरान पूर्व क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ पार्टी
के प्रमुख इमरान खान हादसे का शिकार हो गए।

रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे इमरान खान लिफ्ट से गिर गए। उनके सिर में गंभीर
चोट लगी है। इमरान को शौकत खनूम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में इमरान के दो समर्थक भी घायल हुए हैं।

हादसा लाहौर के गालिब मार्केट में हुआ। इमरान खान को एक लिफ्ट के जरिए मंच पर ले जाया जा रहा था। लिफ्टे में उनके समर्थक भी थे। संतुलन नहीं बना पाने के कारण इमरान और समर्थक लिफ्ट से गिर गए।

इमरान के सिर और चेहरे पर चोट लगने के कारण खून बहने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मंच पर मौजूद पार्टी नेताओं ने बताया कि इमरान खान रैली को संबोधित करने केलिए आएंगे। इमरान खान चार सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।