चालक की हत्या कर गाड़ी उड़ाई
नोखा। शादी के बहाने नोखा के लिए टवेरा गाड़ी किराए पर लेकर सोमवार को बीकानेर से रवाना हुए चार अज्ञात युवकों ने चालक की हत्या करके शव को बीकानेर हाईवे पर बुधरों की ढाणी के पास एक सूने ढाबे की कुंडी में डाल गाड़ी लेकर चम्पत हो गए।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम भंवरलाल जाट (24) पुत्र रूघाराम है। वह नोखा के मान्याणा गांव का रहने वाला था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कोटगेट व नोखा थाना पुलिस की ढिलाई को लेकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार रात आठ बजे बुधरों की ढाणी के पास बीकानेर हाईवे को जाम कर दिया। परिजनों के आक्रोश के कारण शव को कुंडी से नहीं निकाला जा सका है। जाम के कारण रात साढे दस बजे तक दोनों ओर पांच से छह किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
रोडवेज बसें भी फंसी
जाम में रोडवेज की अनेक बसें भी फंस गई। मौके पर मौजूद कोटगेट थाना प्रभारी गोविंदराम मेघवाल ने बताया कि अज्ञात चार युवक सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भंवरलाल के पास आए और नोखा में एक शादी में चलने के लिए उसकी टवेरा गाड़ी को किराए पर लिया। रात को नौ बजे भंवरलाल ने अपने घर पर फोन किया देर रात तक वह बीकानेर पहुंच जाएगा और खाना घर पर ही खाएगा।
लेकिन सुबह तक वह नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई। कोटगेट थाने में भी सूचना दी। दोपहर को नोखा थाने में भी सम्पर्क किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच परिजन एसपी से भी मिले। शाम को इसी दौरान बीकानेर हाईवे पर ढाबों की तलाशी के दौरान बुधरों की ढाणी के पास एक सूने ढाबे के पास खून के निशान दिखे। बाद में ढाबे की कुंडी को देखा तो उसमें भंवरलाल का शव मिल गया। मृतक के मामा चेतनराम निवासी बरसिंहसर की रिपोर्ट पर कोटगेट थाने में चारों अज्ञात युवकों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस की ढिलाई को लेकर आक्रोश
मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि सुबह तक भंवरलाल घर नहीं लौटा। उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ मिलने लगा तो किसी अनहोनी की आशंका में चिंता में पड़ गए। कोटगेट थाने में गए और पूरा वाकिया बताया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
दोपहर में नोखा थाने पहुंचे। नोखा पुलिस ने कोटगेट थाने का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। शाम को एसपी से मिले तब कहीं जाकर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज किया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और कोटगेट व नोखा पुलिस के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इंकार कर दिया। देर शाम को एडीशनल एसपी राजेन्द्रसिंह व एसडीएम मोहनदान रतनू मौके पर पहुंच गए। रात ग्यारह बजे तक जाम नहीं खुला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें