पीएम और सोनिया में नहीं बन रही!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मतभेद की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी चाहती है कि जिन मामलों को लेकर सरकार को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है उन पर प्रधानमंत्री मीडिया के समक्ष सरकार का पक्ष रखें लेकिन मनमोहन सिंह इसके लिए राजी नहीं है।
प्रधानमंत्री 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले सहित भ्रष्टाचार के किसी भी मामले पर मीडिया से बात नहीं करना चाहते। प्रधानमंत्री ने रेलवे बोर्ड घूस कांड,रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग स्कैण्डल व कोयला घोटाले पर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक विवादित रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार को लेकर भी कांग्रेस और प्रधानमंत्री की राय अलग अलग है। बताया जाता है कि बंसल और अश्विनी कुमार प्रधानमंत्री के करीबी हैं। प्रधानमंत्री विशेष रूप से कानून मंत्री का बचाव कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के एक वर्ग का मानना है कि जिस तरह के आरोप दोनों मंत्रियों पर लगे हैं उससे सरकार और पार्टी को शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें