मंगलवार, 7 मई 2013

पति का पुनर्विवाह रोकने थाने पहुंची पत्नी

पति का पुनर्विवाह रोकने थाने पहुंची पत्नी 



पुलिस थाना बीजराड़ का मामला, आज होनी थी पति की दूसरी शादी, पुलिस ने दिया पति को नोटिस

बाड़मेर चौहटन जन्म-जन्मांतर साथ रहने का वादा कर विवाह रचाने वाले पति की दूसरी शादी होने की बात सुन पत्नी पुलिस थाने पहुंच गई। तीन वर्ष पहले पति के साथ परिणय सूत्र में बंध चुकी विवाहिता ने पुलिस व प्रशासन के सामने पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार की है। मामला चौहटन क्षेत्र के सीमावर्ती बीजराड़ थाने का है। आलमसर गांव की निवासी विवाहिता रतूदेवी भील ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप पति के विरुद्ध भरण-पोषण देने, दहेज का सामान लौटाने तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पति की दूसरी शादी मंगलवार को होनी थी। 

दो साल रही ससुराल
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में रतूदेवी ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह नवातला जेतमाल निवासी गोरधनराम पुत्र कानाराम भील के साथ हुआ था। दो वर्ष बाद ही गोरधन ने रतूदेवी को बहला-फुसलाकर उसके पीहर आलमसर भेज दिया। इसके बाद करीब पांच महीने तक पति पीहर भी आता-जाता रहा। पिछले पांच महीने से गोरधन केवल रतू से फोन पर ही बात करता रहा। 

पुनर्विवाह की बात सुनते ही पहुंची थाने 

बीते शनिवार की रात रतू अपने माता-पिता के साथ पीहर में थी तब किसी ने गोरधनराम के मंगलवार को दूसरी शादी रचाने की खबर दी। इसके बाद रविवार को वह पुलिस थाना बीजराड़ व चौहटन में अपने परिजनों के साथ फरियाद करने पहुंची। रतू की माता अमिया देवी ने बताया कि बेटी की शादी के समय उसने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार दहेज भी दिया था मगर दामाद बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर रहा है। 
पुलिस ने पति को किया पाबंद 
॥ बीजराड़ थाना में दर्ज मामले में महिला के पति गोरधनराम को नोटिस देकर दूसरा विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया है। साथ ही पड़ोसियों को भी पुनर्विवाह होने की स्थिति में पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। 
प्रेमचंद कुर्डिया, डिप्टी चौहटन 

सोमवार, 6 मई 2013

"कांग्रेस नहीं चाहती कि आरक्षण मिले"

"कांग्रेस नहीं चाहती कि आरक्षण मिले"

बौंली/सवाईमाधोपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि 36 की 36 कौमों के कल्याण के लिए उन्होंने आरक्षण विधेयक 2008 पास करवाया था,जिससे गुर्जर सहित विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 तथा आर्थिक रूप से पिछड़ों को 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता। लेकिन इस सरकार ने इस बिल को केन्द्र में अपनी सरकार होने के बावजूद 9वीं अनुसूचि में नहीं डलवाया। क्योंकि सरकार इन जातियों को आरक्षण देना ही नहीं चाहती।


राजे सोमवार को सवाईमाधोपुर के बौंली कस्बे में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आ गये हैं ये लोग हमें फिर से लड़वाने आ जाएंगे। आपको ही समझने की जरूरत है कि कपट कौन कर रहा है और जो कपटी है उसे हटाओ।


ये सरकार खुद तो कोई काम करना नहीं चाहती और ऎसे ही वापस सत्ता हासिल करना चाहती है। हमें फंसाने के लिए सीबीआई के हाथ जोड़ रही है,बस कैसे भी फंसा दो। जनता का पैसा भी जनता के पास नहीं पहुंच रहा। हर तरफ लूट मची हुई है। देश के दामाद रोबर्ट वाड्रा के आगे राजस्थान को बिछा दिया गया है। एक ही परिवार को रोजगार भी मिल रहा है,उनका पेट भी पल रहा है और बाकी जनता परेशान है।


राजे ने कहा कि राजस्थान में किसानों को नकली बीज दिये जा रहे है। डीएपी खाद मांगते हैं तो यूरिया दिया जा रहा है। यूरिया मांगते हैं तो डीएपी दे देते हैं। इससे आज हमारे प्रदेश का किसान आत्म हत्या की कगार पर खड़ा हो गया है।

केन्द्रीय मंत्री के यहां हाल खराब तो दूसरों की सुध कौन ले

राजे ने कहा कि यह क्षेत्र तो केन्द्रीय मंत्री का है। यहां किसानों को तीन घण्टे बिजली मिल रही है। तीन चार दिन में एक बार पानी आता है वो भी सिर्फ 15 मिनट के लिए। एक दो किलोमीटर पैदल चलकर पीने का पानी लाना पड़ता है। जब एक केन्द्रीय मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति है तो दूसरे क्षेत्रों की स्थिति कैसी होगी,ये आप अंदाजा लगा सकते हैं।

बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक रहें :- प्रधान शम्मा खां



बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक रहें :- प्रधान शम्मा खां




चौहटन : ब्लाक में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में कक्षा 6, 7 व 8 में ड्राप आऊट एवं अनामांकित छात्राओं के प्रवेश हेतु सेड़वा में मोटिवेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिचड़ासर, सेड़वा, भंवार, हरपालिया, सारला व जानपालिया ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि प्रधान शम्मा खां, अध्यक्षता बीर्इर्इओ लक्ष्मण सोंलकी, एवं धार्इ देवी संरपच सेड़वा विशिष्ट अतिथि रहे।

शम्मा खां ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय एवं अन्य समुदायों से इस पुनित कार्य में आहुति देने का आहवान किया। लक्ष्मण साेंलकी ने सभी अभिभावकों से अपनी-अपनी छात्राओं को अधिक से अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय, साता में प्रवेश दिलाकर इस सरकारी योजना का लाभ उठायें।

बालिका शिक्षा प्रभारी नैनूराम चौधरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में प्रवेश प्रकि्रया एवं आवास व्यवस्था के बारें में विस्तार से बताया। वार्डन चून्नी चौधरी ने छात्रावास में रह रही छात्राओं के अनुभव सबके सामने रखे। अन्त बालिका शिक्षा प्रभारी नैनूराम चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंच संचालन गंगाराम वाघेला ने किया।

पैसों के लिए पोर्न स्टार तक बनने को तैयार थी यह गुजराती मॉडल

अहमदाबाद में जन्मी और भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी श्रद्धा शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस सरीखे रियलिटी शोज में भी श्रद्धा शर्मा ने अपने जलवे दिखाए। यही नहीं श्रद्धा शर्मा ने पोर्न एक्ट्रेस बनने की बात कहकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था।PICS: पैसों के लिए पोर्न स्टार तक बनने को तैयार थी यह गुजराती मॉडल
हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को थोड़ा सा चेंज कर दिया था। दैनिकभास्करडॉटकॉम से श्रद्धा ने कहा था कि वे पोर्न एक्ट्रेस तो नहीं बनना चाहतीं, लेकिन पैसे कमाने के दृष्टिकोण से पोर्न फिल्मों में काम करना कोई गलत नहीं है।

इन दिनों श्रद्धा कई टीवी शो और फिल्मों में व्यस्त होने के बावजूद फेसबुक और ट्विटर सरीखे नेटवर्किंग साइट्स पर भी स्टेटस अपडेट करती रहती हैं। हाल के दिनों में श्रद्धा ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं।अहमदाबाद में जन्मीं श्रद्धा शर्मा ने एक्टिंग में कॅरियर बनाने के लिए मुंबई की ओर रुख किया था। फिल्मों के अलावा श्रद्धा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।डासिंग स्किल्स के चलते वे कई बिग ब्रांड्स में भी नजर आ चुकी हैं जैसे.. नेरोलेक, सीएट टायर्स, ताज कंट्री क्लब आदि।इसके अलावा वे डिटॉल, लाइजोल, मॉर्टीन, इजी ऑफ सहित कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं

नाबालिग बेटी को बीवी बनाना चाहता था, दो साल तक करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो खुली पोल

रांची/ हटिया। धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर बस्ती निवासी रूकमणि देवी (नाम बदला हुआ) ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में उन्होंने अपने पति और नाबालिग के सौतेले पिता महेंद्र सोनार को आरोपी बनाया है। फिलहाल पुलिस ने इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग बेटी को बीवी बनाना चाहता था, दो साल तक करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो खुली पोल
आरोपी पेशे से राजमिस्त्री है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रूकमणि का पहला पति कुछ वर्ष पूर्व उसे छोड़ कर चला गया। इसके बाद वह मजदूरी कर जीवन यापन करने लगी। इसी क्रम में उसने महेंद्र सोनार से शादी कर ली। प्राथमिकी में कहा गया कि महेंद्र काम के बीच में घर आकर उनकी 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करता रहा। यह क्रम करीब दो वर्ष तक चलता रहा। बेटी को किसी से बोलने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। लेकिन हाल के दिनों में जब वह गर्भवती हुई, तो मामले का खुलासा हुआ। महेंद्र अपनी बेटी से शादी करना भी चाहता था।

पुलिस का कहना है कि बच्‍ची का मेडिकल चेकअप करा लिया गया है। अगली कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। दूसरी ओर, इस घटना के बाद से गांव में गुस्‍से का माहौल फैल गया है।