रविवार, 5 मई 2013

एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार

एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ के रेंजर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।

किसी फिल्मी सीन की भांति हुई इस कार्रवाई में जैसे ही आरोपी रेंजर मनोहर सिंह नाहर को रिश्वत की राशि थमाइ्र गई,उसकी नजर ताक लगा कर बैठी एसीबी की टीम पर पड़ गई।

हड़बड़ाहट में रेंजर ने भाग कर दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन टीम के साथ तैनात महिला सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ पलों में ही दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रेंजर के मकान से लाखों रूपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं।

वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष देवीसिंह राजपुत ने एसीबी में शिकायत की थी कि बजट की स्वीकृति के बदले रेंजर रिश्वत मांग रहा है।

सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

जंवाई को घर जंवाई बनाने वाले गहलोत इस्तीफा दे ...मेघवाल

जंवाई को घर जंवाई बनाने वाले गहलोत इस्तीफा दे ...मेघवाल
बाड़मेरबालोतरा उपखंड के नाकोडा में चल रही आर आर एस की दो दिवसीय बैठक में संघ से जुड़े भाजपा के कई नेता व् प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी डेरा डाले हुए हे !राजनीती के गलियारों में इस अहम् बैठक को लेकर चर्चाये जारी है अनुमान लगाया जरह हे की इस बैठक में आने वाले चुनावो में पार्टी में आर एस एस की भूमिका पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हे हलाकि इस बैठक को मिडिया से दूर रखा गया हे बैठक में आये नेता इसे एक सामान्य बैठक बता रहे हे बैठक के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत व् बीकानेर सांसद अर्जुन मेगवाल नाकोडा पहुचे बाद में बालोतरा में सूरज संकल्प यात्रा की तेयारियो को लेकर गायत्री मंदिर में कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की बाद में आयोजित प्रेस वार्ता में लखावत ने यात्रा के जोधपुर संभाग में कार्यक्रम की जानकारी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की गहलोत मुद्दों से भटकाव चाहते हे वो छोटे मोटे आरोप प्रत्यारोप लगा कर जनता का ध्यान भटका रहे हे उन्होंने केंद्र की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा की इससे देश की छवि दुनिया में ख़राब हो रही हे उन्होंने सोनिया गाँधी को कुछ दिनों के लिए पीहर जाकर आराम करने की सलाह भी दे डाली !बीकानेर संसद अर्जुन मेगवाल ने प्रदेश में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा जमीं अधिग्रहण मुद्दे पर गहलोत से स्तीफे की मांग की और केंद्र सरकार की विदेश निति को ढुलमुल बताते हुए कहा की इससे देश की अखंडता को खतरा हे।इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के संघ प्रष्ठभूमि के कई नेताओ ने शिरकत की .

अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी

अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी

नई दिल्ली। छोटे संदेशों की सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर सफलतापूर्वक कदम रखने के बाद अब भारतीय सेना आज के समय के सबसे लोकप्रिय सोशल मंच "फेसबुक" पर पदार्पण कर रही है। सेना का मीडिया संभालने वाले अधिकारियों के अनुसार सेना का फेसबुक पेज इसी महीने से चालू हो जाएगा जिसमें सेना अपनी बातों को थोड़ा और विस्तार से आम जनता तक ले जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि आज के युवा से सीधा रिश्ता कायम करने और उन्हें फौज की ओर आकçष्ाüत करने के मकसद से सेना का फेसबुक पेज शुरू किया जा रहा है। सेना ने एक महीने पहले ही टि्वटर पर कदम रखा था और यह एकाउंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बहुत कम समय में इस एकाउंट के करीब 12 हजार फालोवर हो गए हैं जो सेना के संदेशों पर नजदीकी निगाह रखते हैं। सेना ने इन साठ दिनों के दौरान 280 से अधिक टि्वट किए हैं। इसके जरिए सेना ने अपनी खबरों को भी लोगों तक पहुंचाया है।

अफ्रीका में शांति सैनिकों पर हमले की खबरों से लेकर विभिन्न कमान में चल रही गतिविधियों तक की जानकारी इस एडीजीपीआई टिवटर एकाउंट के जरिए पहुंचाई गई है। सेना का फेसबुक पेज शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा यह आई कि "इंडियन आर्मी" नाम से एक फेसबुक पेज किसी ने पहले ही खोला हुआ था। सेना ने यह मामला फेसबुक संचालकों के सामने उठाया और सूत्रों के अनुसार इस समस्या का समाधान उस नकली पेज को ब्लॉक करने से हो गया है।

सेना के फेसबुक पेज पर सैनिकों के फोटो और उनकी गतिविधियों के बारे में ताजा जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से आम जनता सेना से सीधा संवाद भी कर सकेगी। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह खुद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के हिमायती हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए वह जनता से सीधा संवाद चाहते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सेना अपनी सूचनाओं को दिल से छिपाकर रखा करती थी लेकिन अब मानसिकता में बेहद फर्क आ गया है और वह सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए युवाओं से सीधा जुड़ाव चाहती है।

"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"

"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"

खण्डार। "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साढे चार साल तक जनता को दुखी रखा और अब चुनाव नजदीक आते ही खजाना खोल दिया। अभी तो सोने के महल और दूध की नदियां भी मांगोगे तो मुख्यमंत्रीजी वादा कर लेंगे।" यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का।

राजे ने रविवार को सवाईमाधोपुर के खंडार कस्बे में सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत के मौके पर आधारभूत सुविधाएं, बिजली, विकास के मुद्दों पर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई।

उन्होंने कहा कि सरकार हार के डर से घबराई हुई है। इन 6 महीनों में जितना ले सको, ले लो। क्योंकि ये पैसा जनता का ही है। लेकिन दुबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती नहीं करना। जिस प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव,दंगे होते हैं,वहां विकास नहीं हो सकता। इसलिये कांग्रेस के झूठें वादों में अब जनता नहीं आने वाली।

राजे ने कहा कि जो प्रदेश भाजपा सरकार के समय विकास की दृष्टि से टॉप टेन प्रदेशों में शुमार था, आज 16वें पायदान पर पहुंच गया है। सड़के ऎसी हो रही हैं कि आंते बाहर आ जाएं। सरकार ने बिजली महकमे का तो सत्यानाश कर दिया। जो ट्रांसफार्मर हमारे समय में 72 घण्टे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं बदलते। बिना रिश्वत अब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते। हमने प्रदेश में 18 से 20 घण्टे घरेलू बिजली दी।

आज वही गांव में 5-6 घण्टे से ज्यादा नहीं आ रही। राजे के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट सहित कई नेता मौजूद थे।

नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश



नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश

-तालाब खुदार्इ के कार्यों में पानी की आवक का विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान अधिकाधिक मात्रा में पानी तालाब में एकत्रित हो सके।

बाड़मेर, 05 मर्इ। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने रविवार को चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तालाब,ग्रेवल सड़क एवं टांका निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने कार्य स्थलाें पर नरेगा श्रमिकाें के लिए छाया,पानी एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब खुदार्इ के कार्यों में विशेषकर आगोर का ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान तालाब में पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चौहटन पंचायत समिति की आंटिया ग्राम पंचायत में लखवारा नाडी खुदार्इ कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर 78 श्रमिक उपसिथत पाए गए। यहां श्रमिकाें को पांच-पांच के गु्रप में कार्य करवाने के लिए मेटाें को निर्देशित किया गया। जूना लखवारा से विशनासर ग्रेवल सड़क कार्य पर चार मस्टररोलों में नियोजित श्रमिकाें में से पांच अनुपसिथत पाए गए। पोकरासर ग्राम पंचायत में नर्इ नाडी खुदार्इ बानो का नाडिया में नियोजित 101 श्रमिकाें में से 35 अनुपसिथत मिले। इन श्रमिकाें की अनुपसिथति लगी हुर्इ थी। बानो का नाडिया पुराने कार्य पर 109 में 70 श्रमिक मौके पर उपसिथत मिले। यहां कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम सेवक को पांच-पांच के गु्रप में श्रमिकाें से कार्य करवाने को निर्देशित किया गया। नेतराड़ ग्राम पंचायत में चंपा नाडी पर 107 में से 71 श्रमिक उपसिथत मिले। यहां पर श्रमिकाें के लिए छाया व्यवस्था हेतु टेंट लगा पाया गया। यहां ग्रामीणाें ने अवगत कराया कि एएनएम पिछले एक माह से नहीं आ रही है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैकलिपक व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। गुगरवाल ने कहा कि तकनीकी अधिकारियाें के साथ ग्रामीण भी इसका ध्यान रखे कि तालाब की खुदार्इ इस तरह से करें कि बारिश के पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।

गुगरवाल ने नेतराड़ ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा एवं जलग्रहण योजना के तहत निर्मित टांकाें का निरीक्षण किया। टांका मालिक कानाराम ने बताया कि एक बार टांका पानी से भरने के बाद चार माह तक उनके परिवार के लिए पानी पर्याप्त होता है। उन्हाेंने इंदिरा आवास देखने के साथ लाभार्थी को शौचालय निर्माण कराने को कहा। उन्हाेंने ग्रामीणाें को बताया कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लिए 4400 रूपए दिए जा रहे है। इस दौरान सहायक अभियंता रामलाल जैन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक जीयाराम,ग्राम सेवक किशनाराम, अणदाराम एवं मघाराम उपसिथत थे।