समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म
मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये .एक प्लाट ,एक को नौकरी का समझौता
बाड़मेर शनिवार तड़के मीठडा गाँव में हुए गिरधर सिंह हत्याकांड में प्रदर्शनकारियों और जिला प्रशन के मध्यस्तता से निजी संचार कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद आन्दोलन वापस ले लिया .हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ मृतक के परिवार को सहायता राशी ,एक आवास और एक जने को नौकरी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग शनिवार से धरने पर थे तथा मृतक का शव उठाया नहीं था .रविवार को समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया .जिला प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए मृतक जिस निजी संचार कंपनी में कम कर रहा था उन्हें बुला कर मांगो पर विचार करने का कहा जिस पर कंपनी के अधिकारियो ने मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये ,एक आवशीय प्लाट तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का समझौता किया ,इधर समझौते के बाद समाज के लोगो ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा गिरधर सिंह का शव उठाया .इधर पुलिस ने इस हत्याकांड में शक के आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया हें हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की मगर पुख्ता हें की हिरासत में लिए व्यक्तियों से पोइओछ्ताछ चल रही हें ,इधर समाज के लोगो ने मृतक का शव उसके गाँव ,मीठडा ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा .
--
रविवार, 5 मई 2013
सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी
सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी
एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.
पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरन्त मामला दर्ज करके आरोपी युवक को कल ही अविलम्ब गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गौरव है और वह सोनीपत का रहने वाला है.
जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि कल इस युवती ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत की थी कि इस की मुलाकात गौरव मलिक से इन्टरनेट के माध्यम से सोशल साईट आरकुट पर हुई थी. इसके उपरान्त इन्टरनेट पर ही इन दोनो की मित्रता हो गई. कुछ समय उपरान्त गौरव अश्लील कमैंट करने लगा तो युवती ने इससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया.
कुछ समय उपरान्त गौरव ने पीड़ित युवती का कहीं से मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उससे सम्पर्क किया तथा प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. वह विवाहित था लेकिन अपने को अविवाहित बताया.
गत 13 मार्च को बाहर घुमने के बहाने से लड़की को सोनीपत बस स्टैण्ड पर पहुंचने को कहा. यहां से गौरव इसे गाड़ी में बैठाकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़ा. रास्ते में इसने लडकी को नशीली गोलियां खिला कर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य की ओडियो व विडियो क्लीप भी बना डाली.
लड़की के होश आने पर आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी. आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़िता को एक मन्दिर में ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक शादी भी रचा डाली. इसके उपरान्त पीड़िता को स्वतन्त्र छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आई और परिजनो को अपनी आप बीती बताई. परिजन इसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने पर इस घटना का थाना शहर सोनीपत में भादसां की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.
पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरन्त मामला दर्ज करके आरोपी युवक को कल ही अविलम्ब गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गौरव है और वह सोनीपत का रहने वाला है.
जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि कल इस युवती ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत की थी कि इस की मुलाकात गौरव मलिक से इन्टरनेट के माध्यम से सोशल साईट आरकुट पर हुई थी. इसके उपरान्त इन्टरनेट पर ही इन दोनो की मित्रता हो गई. कुछ समय उपरान्त गौरव अश्लील कमैंट करने लगा तो युवती ने इससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया.
कुछ समय उपरान्त गौरव ने पीड़ित युवती का कहीं से मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उससे सम्पर्क किया तथा प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. वह विवाहित था लेकिन अपने को अविवाहित बताया.
गत 13 मार्च को बाहर घुमने के बहाने से लड़की को सोनीपत बस स्टैण्ड पर पहुंचने को कहा. यहां से गौरव इसे गाड़ी में बैठाकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़ा. रास्ते में इसने लडकी को नशीली गोलियां खिला कर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य की ओडियो व विडियो क्लीप भी बना डाली.
लड़की के होश आने पर आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी. आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़िता को एक मन्दिर में ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक शादी भी रचा डाली. इसके उपरान्त पीड़िता को स्वतन्त्र छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आई और परिजनो को अपनी आप बीती बताई. परिजन इसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने पर इस घटना का थाना शहर सोनीपत में भादसां की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
डिप्टी स्पीकर ने करा दो पुरूषों से रेप
डिप्टी स्पीकर ने करा दो पुरूषों से रेप
लंदन। ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नाइजेल इवांस को बलात्कार और यौन प्रताडना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिमोत्तर प्रांत लैंकाशायर के रिबल वैली से सांसद 55 वर्षीय इवांस प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की पार्टी के सदस्य हैं। वह निचली सदन के तीन डिप्टी स्पीकरों में से एक हैं।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार इवांस पर एक व्यक्ति ने बलात्कार और दूसरे व्यक्ति ने यौन प्रताडना का आरोप लगाया है। इवांस को लैंकाशायर के पेंडलटन स्थित उनके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इवांस ने 2010 में अपने समलैंगिक होने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह झूठ बोलते बोलते तंग आ गए हैं।
लंदन। ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नाइजेल इवांस को बलात्कार और यौन प्रताडना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिमोत्तर प्रांत लैंकाशायर के रिबल वैली से सांसद 55 वर्षीय इवांस प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की पार्टी के सदस्य हैं। वह निचली सदन के तीन डिप्टी स्पीकरों में से एक हैं।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार इवांस पर एक व्यक्ति ने बलात्कार और दूसरे व्यक्ति ने यौन प्रताडना का आरोप लगाया है। इवांस को लैंकाशायर के पेंडलटन स्थित उनके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इवांस ने 2010 में अपने समलैंगिक होने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह झूठ बोलते बोलते तंग आ गए हैं।
कर्नाटक:दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
कर्नाटक:दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
बेंगलूरू। राज्य विधानसभा की 223 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कोलार में निर्दलीय विधायक वारथुर प्रकाश और कांग्रेस उम्मीदवार वी.शंकर के समर्थक एक दूसरे पर हमला करने के लिए बढ़ रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने समय पर आकर इन लोगों को अलग किया।
शाम छह बजे तक मतदान
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। मतदान में 4.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार कर उपयोग करेंगे। इनमें 2.12 करोड़ महिला मतदाता हैं। विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 223 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मैसूर जिले की पेरियापाटन सीट पर मतदान को भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने करीब 1 लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों सहित 2.5 लाख चुनावकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया है।
दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान
चुनावों के लिए दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बीजापुर में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान दावणगेरे में सात प्रतिशत हुआ है। गडग में 20 प्रतिशत, कोलार में 20 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बेंगलूर में दोपहर तक 10 से 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुकाबला कांग्रेस,बीजेपी व जेडीएस में
चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस,सत्तारूढ भाजपा और जनता दल सेक्युलर के बीच है। हालांकि भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक जनता पक्ष की भी इन चुनावों में मुख्य भूमिका मानी जा रही है। तेज गर्मी के मद्देनजर इस बार राज्य में पहली बार मतदान 11 घंटे तक चलेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।
बीजेपी व कांग्रेस में जोर आजमाइश
पांच साल पहले खिला कमल इस बार मुरझाता दिख रहा है तो कमजोर पड़ा पंजा मतदाताओं के समर्थन से खोया जनाधार वापस पाने की ओर अग्रसर लग रहा है। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले की उभरी राजनीतिक तस्वीर का निष्कर्ष कहता है कि यदि यह वोटों में बदल गई तो सत्ता की कमान कांग्रेस के साथ जा सकती है। राज्य के मतदाताओं से बातचीत का आधार हो या राजनीतिक पंडितों का आकलन, कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
बीजेपी को भारी पड़ रही आपसी जंग
कमल के मुरझाने का कारण है पार्टी की आपसी लड़ाई और सरकारी खजाने की लूट। पांच साल पहले स्वच्छ और ईमानदार सरकार देने के वादे पर खरा उतरना तो दूर भाजपा उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पाई। चुनाव प्रचार के दौरान देखने में यही आया कि भ्रष्टाचार को लेकर मतदाताओं की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हालांकि गूंज संप्रग सरकार के घोटालों की भी है। फिर भी इस मुद्दे पर भाजपा आक्रामक होने की जगह बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने की भाजपा की मजबूरियों को मतदाता पचा नहीं पा रहा है।
बीएस येदियुरप्पा फैक्टर
पांच साल पहले भाजपा को सत्ता में लाने के नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पार्टी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अपनी पार्टी को चुनाव मैदान में उतार चुके येदियुरप्पा इस बार भले ही न किंग बन पाएं न किं गमेकर लेकिन भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के अपने सपनों को पूरा करते जरूर नजर आ रहे हैं।
जद (डी) होगा मजबूत : सत्ता की लड़ाई को तीसरा कोण देने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का जनता दल(डी) के मजबूत होने के आसार हैं। लिंगायत और वोकालिगा जातियों को लुभाने में येदियुरप्पा भी पीछे नहीं रहे।
धन-बल का बोलबाला
चुनाव प्रचार के दौरान भले ही सभी दल भ्रष्टाचार की बात कर रहे हों लेकिन अपनेे-अपने क्षेत्र में धनबल का उपयोग कर मतदाताओं को रिझाने में कोई भी पीछे नहीं है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सप्ताहभर में करोड़ों रूपए नगदी और साडियां जब्त की हैं। ये चुनाव को प्रभावित करने के काम ली जानी थी।
फैक्ट फाइल
1.35 लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, भाजपा को बहुमत से तीन कम सीटें मिली थी और निर्दलियों की मदद से सरकार बनाई थी।
कुल सीटें :- 225 ( एक नामांकित)
मतदान : 223 (एक नामांकित और भाजपा के एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण एक सीट पर मतदान 28 मई को होगा )
2008 के चुनाव में दलगत स्थिति
भाजपा - 110
कांग्रेस - 80
जद एस - 28
बेंगलूरू। राज्य विधानसभा की 223 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कोलार में निर्दलीय विधायक वारथुर प्रकाश और कांग्रेस उम्मीदवार वी.शंकर के समर्थक एक दूसरे पर हमला करने के लिए बढ़ रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने समय पर आकर इन लोगों को अलग किया।
शाम छह बजे तक मतदान
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। मतदान में 4.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार कर उपयोग करेंगे। इनमें 2.12 करोड़ महिला मतदाता हैं। विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 223 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मैसूर जिले की पेरियापाटन सीट पर मतदान को भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने करीब 1 लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों सहित 2.5 लाख चुनावकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया है।
दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान
चुनावों के लिए दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बीजापुर में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान दावणगेरे में सात प्रतिशत हुआ है। गडग में 20 प्रतिशत, कोलार में 20 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बेंगलूर में दोपहर तक 10 से 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुकाबला कांग्रेस,बीजेपी व जेडीएस में
चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस,सत्तारूढ भाजपा और जनता दल सेक्युलर के बीच है। हालांकि भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक जनता पक्ष की भी इन चुनावों में मुख्य भूमिका मानी जा रही है। तेज गर्मी के मद्देनजर इस बार राज्य में पहली बार मतदान 11 घंटे तक चलेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।
बीजेपी व कांग्रेस में जोर आजमाइश
पांच साल पहले खिला कमल इस बार मुरझाता दिख रहा है तो कमजोर पड़ा पंजा मतदाताओं के समर्थन से खोया जनाधार वापस पाने की ओर अग्रसर लग रहा है। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले की उभरी राजनीतिक तस्वीर का निष्कर्ष कहता है कि यदि यह वोटों में बदल गई तो सत्ता की कमान कांग्रेस के साथ जा सकती है। राज्य के मतदाताओं से बातचीत का आधार हो या राजनीतिक पंडितों का आकलन, कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
बीजेपी को भारी पड़ रही आपसी जंग
कमल के मुरझाने का कारण है पार्टी की आपसी लड़ाई और सरकारी खजाने की लूट। पांच साल पहले स्वच्छ और ईमानदार सरकार देने के वादे पर खरा उतरना तो दूर भाजपा उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पाई। चुनाव प्रचार के दौरान देखने में यही आया कि भ्रष्टाचार को लेकर मतदाताओं की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हालांकि गूंज संप्रग सरकार के घोटालों की भी है। फिर भी इस मुद्दे पर भाजपा आक्रामक होने की जगह बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने की भाजपा की मजबूरियों को मतदाता पचा नहीं पा रहा है।
बीएस येदियुरप्पा फैक्टर
पांच साल पहले भाजपा को सत्ता में लाने के नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पार्टी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अपनी पार्टी को चुनाव मैदान में उतार चुके येदियुरप्पा इस बार भले ही न किंग बन पाएं न किं गमेकर लेकिन भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के अपने सपनों को पूरा करते जरूर नजर आ रहे हैं।
जद (डी) होगा मजबूत : सत्ता की लड़ाई को तीसरा कोण देने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का जनता दल(डी) के मजबूत होने के आसार हैं। लिंगायत और वोकालिगा जातियों को लुभाने में येदियुरप्पा भी पीछे नहीं रहे।
धन-बल का बोलबाला
चुनाव प्रचार के दौरान भले ही सभी दल भ्रष्टाचार की बात कर रहे हों लेकिन अपनेे-अपने क्षेत्र में धनबल का उपयोग कर मतदाताओं को रिझाने में कोई भी पीछे नहीं है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सप्ताहभर में करोड़ों रूपए नगदी और साडियां जब्त की हैं। ये चुनाव को प्रभावित करने के काम ली जानी थी।
फैक्ट फाइल
1.35 लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, भाजपा को बहुमत से तीन कम सीटें मिली थी और निर्दलियों की मदद से सरकार बनाई थी।
कुल सीटें :- 225 ( एक नामांकित)
मतदान : 223 (एक नामांकित और भाजपा के एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण एक सीट पर मतदान 28 मई को होगा )
2008 के चुनाव में दलगत स्थिति
भाजपा - 110
कांग्रेस - 80
जद एस - 28
बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग
बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत गार्ड की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हें .मृतक के शव का पोस्ट मार्टम शनिवार शाम को हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया .मोर्चरी के पास ही टेंट लगा कर सेकड़ो लोग एकत्रित हो कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक को नियोजक कंपनी से पचीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगकर रहे हें ,प्रदर्शन करियो ने शनिवार को पुलिस अधिकारियो को रात नौ बजे तक का अल्टीमेटम दिया था .इसके बावजूद कोई गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पाई . घटना 36 घटे बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार को ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमकर हगामा हुआ प्रदशनकरियो ने सडक पर लगे बेरीकेट को तोड़ दिया वही जिला कलेक्टर के गेट को तोड़ कर सेकड़ों प्रद्शंकारी जिला कलेक्टर परिसर के अंदर घुस कर जमकर हगामा किया .इस दौरान प्र्दशनकारी पुलिस से भी उलझ गए फिर बवाल बढ़ गया .पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से खदेड़ बाहर किया इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर जैम कर बेथ गए हें ,प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हें .है प्र्दशनकारीयों ने यह भी धमकी दे डाली है कि अगर एरटेल कंपनी ने 25 लाख का मुआजा नहीं दिया तो बाड़मेर जिले के सभी टावर को बंद कर डालेगे .शहर में तनाव हालात को देखते हुए बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियो को माय जाब्ते के बुलाया गया हें ,प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये हें ,इसके बावजूद प्रदर्शन करी उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हें . जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में अतरिक्त पुलिस बल को भी बाड़मेर बुला दिया है .प्रद्शंकरियो की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआजा दिया जाए प्रदर्शनकारियों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है।
--
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत गार्ड की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हें .मृतक के शव का पोस्ट मार्टम शनिवार शाम को हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया .मोर्चरी के पास ही टेंट लगा कर सेकड़ो लोग एकत्रित हो कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक को नियोजक कंपनी से पचीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगकर रहे हें ,प्रदर्शन करियो ने शनिवार को पुलिस अधिकारियो को रात नौ बजे तक का अल्टीमेटम दिया था .इसके बावजूद कोई गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पाई . घटना 36 घटे बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार को ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमकर हगामा हुआ प्रदशनकरियो ने सडक पर लगे बेरीकेट को तोड़ दिया वही जिला कलेक्टर के गेट को तोड़ कर सेकड़ों प्रद्शंकारी जिला कलेक्टर परिसर के अंदर घुस कर जमकर हगामा किया .इस दौरान प्र्दशनकारी पुलिस से भी उलझ गए फिर बवाल बढ़ गया .पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से खदेड़ बाहर किया इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर जैम कर बेथ गए हें ,प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हें .है प्र्दशनकारीयों ने यह भी धमकी दे डाली है कि अगर एरटेल कंपनी ने 25 लाख का मुआजा नहीं दिया तो बाड़मेर जिले के सभी टावर को बंद कर डालेगे .शहर में तनाव हालात को देखते हुए बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियो को माय जाब्ते के बुलाया गया हें ,प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये हें ,इसके बावजूद प्रदर्शन करी उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हें . जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में अतरिक्त पुलिस बल को भी बाड़मेर बुला दिया है .प्रद्शंकरियो की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआजा दिया जाए प्रदर्शनकारियों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है।
--
सदस्यता लें
संदेश (Atom)