शुक्रवार, 3 मई 2013

जैसलमेर 27 साल से कराची जेल में बंद है जमालदीन


27 साल से कराची जेल में बंद है जमालदीन 
सरबजीत की मौत के बाद जमालदीन के घर वालों की भी बढ़ी चिंता, 27 सालों में एक ही खत आया था, उसके बाद से कोई अता पता नहीं है 
 जैसलमेर पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत की मौत के बाद बांधा गांव में भी माहौल चिंतनीय हो गया है। बांधा गांव का जमालदीन पिछले 27 साल से कराची जेल में बंद है। एक छोटी सी भूल के चलते वह सीमापार कर पाकिस्तान जा पहुंच तब से वह कराची जेल में बंद है।
सरबजीत पर हुए हमले तथा उपचार के दौरान हुई मौत से जमाल के परिजनों एवं गांव वालों में भी भय का माहौल है। उन्हें भी लगता है कि कहीं उनके जमाल की स्थिति सरबजीत की तरह न हो। जमाल के पुत्र हासम खां ने बताया कि 1986 में जमालदीन मवेशी चराते हुए भूलवश पाकिस्तान की सीमा में चला गया। जहां पाकिस्तान पुलिस ने पकड़ कर उसे जेल में डाल दिया। तब से लेकर अभी तक न तो सरकार ने कोई कार्रवाई की है और न ही उसे रिहा किया गया है। 12 साल पहले एक खत आया था जिसमें 15 दिन बाद रिहाई का लिखा था। उसके बाद से लेकर आज तक न तो खत है नहीं कोई संदेश।

27 साल से कराची जैल में है बंद 

जमालदीन 1986 में मवेशी चराते हुए भूलवश पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। जहां उसे पुलिस ने पकड़ कर जेल में बंद कर दिया था। जमालदीन के पुत्र हासमखान का कहना है कि 26 मार्च 1991 को कराची की सेंट्रल जैल के वार्ड संख्या 6 से लिखा पत्र आया था। जिसमें लिखा था कि 15 दिन बाद रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन उसके बाद से कोई जानकारी नहीं है। सरकार से मदद की गुहार भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

कहीं मार तो नहीं दिया

जमालदीन के भाई कमाल दीन का कहना है कि उन्हें तो कभी- कभी डर भी लगता है कि कहीं उसे मार तो नहीं दिया गया है। पिछले 12 साल से कोई खबर नहीं आई है। कराची जैल में बंद है या कहीं और इसके बारे में भी कुछ नहीं जानते। 27 साल में मात्र एक पत्र ही पाकिस्तान से आया है। पाकिस्तान की कोट लखपत जैल में सरबजीत पर हुए हमले एवं उपचार के दौरान मौत के बाद से जमालदीन के घर वालों की चिंता और अधिक बढ़ गई है। गांव में भी लोग सहमे हुए है।

7 साल जेल के बाद तय हुआ नाबालिग है

7 साल जेल के बाद तय हुआ नाबालिग है
जोधपुर। सात साल जेल में बिताने के बाद दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट ने तय किया कि घटना के समय आरोपी की उम्र 17 साल 2 माह थी, इसलिए अब मुकदमा किशोर कोर्ट में चलेगा।

नागौर जिले के पादुकलां थानान्तर्गत अरनियाला निवासी लुकमान खान को सेशन न्यायालय मेड़ता सिटी ने दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। आरोपी की ओर से हाईकोर्ट में अपील दायर कर कहा कि घटना के वक्त आरोपी किशोर था।

स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की आयु जांचने का अनुरोध किया। न्यायालय ने किशोर न्याय बोर्ड नागौर को आयु जांचने का आदेश दिया। जांच में स्पष्ट हुआ कि घटना के वक्त आरोपी की आयु 17 वर्ष 2 माह थी। न्यायाधीश कंवलजीत सिंह अहलूवालिया ने उसे किशोर मानते हुए मामले को निस्तारण के लिए किशोर न्याय बोर्ड को स्थानांतरित करते हुए अपील निस्तारित कर दी।

बाड़मेर रंगरेलिया मनाते एक महिला समेत ३ गिरफ्तार


बाड़मेर रंगरेलिया मनाते एक महिला समेत ३ गिरफ्तार

बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खरड़ गांव के धोरों में रंगरेलिया मनाते एक महिला के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि खरड़ गांव के धोरों में गोविंद पुत्र राणाराम सुथार निवासी खरड़, राजेश पुत्र प्रकाश निवासी बाछड़ाऊ, मोहनी पत्नी रेखाराम रंगरेलिया मना रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।

सास की नाक काटने वाला जंवाई सहित चार जने गिरफ्तार


सास की नाक काटने वाला जंवाई सहित चार जने गिरफ्तार 

चारों आरोपी गिरफ्तार, दामाद ने बताई हकीकत 

बाड़मेर चार रोज पूर्व अपनी सास का नाक कटवाने वाले दामाद को चार जनों समेत गिरफ्तार कर लिया .जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के गोलिया गर्वा के युवक की शादी खंडाली गांव की एक लड़की से हो रखी थी, मगर मुकलावा करने से सुसराल पक्ष ने इनकार कर दिया। इससे खफा हुआ दामाद अपने दो साथियों के साथ ससुराल जा पहुंचा। जहां पर उसने अपनी सास का नाक काट दिया। बाद में सोने की नथ छिनकर भाग गए। इस आशय का सास ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने नाक काटने के आरोपी दामाद समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात्रि को गोलिया गर्ग निवासी सुरजनराम विश्नोई की शादी खंडाली गांव निवासी परमेश्वरी पुत्र आसूराम से हो रखी थी। मुकालावे को लेकर दामाद ने ससुराल पक्ष के सामने प्रस्ताव रखा। इस पर ससुरालवालों ने फिलहाल मुकलावे से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए दामाद सुरजनराम अपने साथी वागाराम, विरधाराम व मोहनराम पुत्र रूपाराम निवासी माणकी के साथ खंडाली गांव पहुंचा। जहां पर सास का नाक काट दिया। बाद में सोने की नथ छिनकर भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बाड़मेर दो नाबालिग किशोरियों के साथ गेंग रेप के मामले

बाड़मेर दो नाबालिग किशोरियों के साथ गेंग रेप के मामले

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटाने सुरसा के मुंह की तरह दिन ब दिन बढाती जा रही हें .गुरूवार को जिले में गेंग रेप के दो मामले अलग अलग थाना क्षेत्रो में दर्ज हुए .पुलिस सूत्रानुसार सिणधरी थानातंर्गत एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता को बोलेरो में डालकर जोधपुर ले गए। जहां पर स्थित एक गेस्ट हाऊस में उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद गुजरात ले जाते वक्त हिम्मतनगर में पीडि़ता का भाई मिलने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। सिणधरी थानाधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की ने मामला दर्ज करवाया कि 30 अप्रैल रात्रि को वह अपने घर से शौच करने के लिए खेत में गई। इस दौरान एक बोलेरो मेरे पास आकर रूकी। जिसमें सवार मेरे ही गांव के निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह रावणा राजपूत, ढलीया उर्फ ढले खां मिरासी, भीखसिंह पुत्र रामसिंह, भाऊ खां पुत्र मांगु खां मिरासी ने उसे पकड़कर बोलेरो में डाल दिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने की नसीहत दी। ये लोग उसे जोधपुर स्थित एक गेस्ट हाऊस में लेकर गए। जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दो दिन रूकने के बाद आरोपी महेन्द्र सिंह उसे गुजरात के लिए बस में बैठाकर रवाना हुआ। बस हिम्मतनगर की एक होटल पर रूकी। जहां पर मैंने मेरे भाई उत्तमसिंह को देखा तो चिल्लाने लगी। इस पर आरोपी महेन्द्र सिंह भाग गया। भाई ने मेरे परिजनों को सूचना दी। गुरुवार को पुलिस थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया गया। चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। वहीं पचपदरा पचपदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार पटाऊ कला निवासी एक किशोरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई निवासी जोधपुर वगैरह 4 जनों ने उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए। बंधक बनाकर अभिषेक व उसके साथी अनिल पुत्र खेमाराम विश्रोई निवासी पटाऊ कला ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गौरतलब हें की इस सप्ताह जिले में सामूहिक दुष्कर्म के छः मामले दर्ज हो चुके हें
--