नई दिल्ली: एनफील्ड के शौकिनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ने आज मीडिया के समक्ष कहा है कि कंपनी ने आज कहा है कि इस वित्त वर्ष की अंत तक वे मार्केट में 525-सीसी इंजन क्षमता वाली बुलेट एनफील्ड उतारेगी। कांटिनेंटल-जीटी नाम के इस वैरिएंट की इंजन क्षमता 525-सीसी होगी। आयशर मोटर्स लिमिटेड के एमडी व सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा इस बारे में बताया कि इस वित्त वर्ष के अंत तक इसे मार्केट में उतारा जाएगा।
चेन्नई के नजदीक ओडागराम में दूसरे संयंत्र से पहली मोटरसाइकिल के रोल-आउट के मौके पर एक सवाल के जवाब में लाल ने मीडिया को बताया कि हम ओडागराम स्थित दूसरे संयंत्र से ही 525-सीसी क्षमता वाली इस कांटिनेंटल जीटी बाइक की प्रोडक्शन के बारे में सोच रहे हैं।
वर्तमान में कंपनी देशभर में 11 स्टोर्स और 250 डीलर्स के जरिए बाइक की बिक्री कर रही है। कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), जापान व ब्रिटेन समेत 40 देशों में अपनी बाइक का निर्यात भी करती है।
लाल ने इस दौरान बताया कि आयशर मोटर्स की शाखा रॉयल एनफील्ड फिलहाल बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड मॉडल की बाइक की बिक्री कर रही है। इनकी क्षमता 350-500 सीसी है।
बुधवार, 1 मई 2013
बाड़मेर प्रशासनिक समाचार आज की खबरें
बाडमेर जिले को चीनी का आवंटन प्राप्त
बाडमेर, 1 मर्इ। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा जिले को माह अप्रेल व मर्इ, 2013 हेतु प्रतिमाह 342.6 मै0 टन चीनी का आवंटन किया गया है। उक्त आवंटित चीनी को संबंधित मिल से उठाने हेतु जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन किया गया है।
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि थोक विक्रेता आवंटित चीनी मिल से उठाव कर उचित मूल्य दुकानदारों को उनके यहां पंजीकृत बीपीएल व अन्त्योदय यूनिट के आधार पर 450 ग्राम प्रति यूनिट से चीनी की आपूर्ति की जाएगी। खुदरा विक्रेता बीपीएल व अन्त्योदय परिवारों को 450 ग्राम चीनी प्रति यूनिट के हिसाब से 10.00 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण लेवी चीनी राशन टिकिट पर व नियमानुसार राशनकार्ड में इन्द्राज करते हुए करेंगे।
-0-
सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रमजिला स्तरीय समिति की बैठक 4 को
बाडमेर, 1 मर्इ। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 4 मर्इ को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की वर्ष 2013-14 की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के संबंध में प्रस्तावों पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन तथा बीएडीपी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
-0-
कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त
बाडमेर, 1 मर्इ। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर 6 मर्इ को सैन जयन्ती, 12 को परशुराम जयन्ती, 13 को अक्षय तृतीया, 25 मर्इ को बुद्ध पूर्णिमा एवं 24 जून को शब ए बारात के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण) पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी एवं सेडवा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।
-0-
दलबीर कौर ने मांगा पीएम का इस्तीफा
दलबीर कौर ने मांगा पीएम का इस्तीफा
अमृतसर/ लाहौर। पाकिस्तान से भारत लौटीं भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा है। दलबीर ने कहा कि वे तब तक कुछ नहीं खाएंगी जब तक सरबजीत घर नहीं आ जाता। दलबीर ने कहा,सरबजीत को वापिस नहीं ला पाने के लिए मैं उसके बच्चों से माफी मांगती हूं।
सरबजीत सिंह का परिवार बुधवार को वाघा बॉर्डर से भारत लौटा। पाकिस्तान में डाक्टरों के कथित रूप से सरबजीत के ब्रेन डैड होने का संकेत देने के बाद भारत लौटा। इमरजेंसी वीजा दिए जाने पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर,उसकी पत्नी व दो बेटियां रविवार को पाकिस्तान गई थीं।
भारत लौटने पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि उनका परिवार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की कोशिश करेगा। दलबीर ने कहा कि वे भारत सरकार के रवैये से निराश हैं। दलबीर ने कहा कि सरकार ने सरबजीत की मदद के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। मैंने सरकार को लगातार बताया कि सरबजीत की जान को खतरा है। पीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उधर,सरबजीत की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। लाहौर के जिन्ना अस्पताल के डाक्टरों ने मंगलवार को कहा कि सरबजीत सिंह ब्रेन डैड है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने मेडिकल अपडेट देने से इनकार कर दिया। ब्रेन डैड वह स्थिती है जिसमें दिमाग अपरिवर्तनीय ढंग से क्षतिग्रस्त हो जाता है लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अंग कृत्रिम सहारे से काम करते रहते हैं।
सरबजीत पर गत शुक्रवर को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने जानलेवा हमला किया था। वह तभी से कोमा में है। उसके शरीर पर घातक चोटों के बावजूद डाक्टरों का कहना है कि उसका शरीर सर्जरी की स्थिति में नहीं है। एक वरिष्ठ डाक्टर ने एक अखबार को बताया - अब सरबजीत को कोई चमत्कार ही बचा सकता है।
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कोर ने मंगलवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान के डाक्टर उनके भाई को ब्रेन डैड घोषित कर देते हैं तो भी वे उसका वेटिलेटर हटाने नहीं देंगी। दलबीर ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह डाक्टरों का एक दल सरबजीत सिंह की हालत की जांच करने के लिए पाकिस्तान भेजे। दलबीर ने कहा कि वे जिन्ना हॉस्पिटल में उसे दिए जा रहे इलाज से संतुष्ट नहीं हैं।
सरबजीत की पत्नी व बेटियां को मंगलवार को कोई मेडिकल अपडेट नहीं दिया गया। हालांकि कुछ डाक्टरों ने कहा कि वह ब्रेन डैड है। एक डाक्टर ने कहा,वह बेन डैड है। उसे डीप कोमा की स्थिति में अस्पताल लाया गया। तभी से उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऎसे मामलो में मरीज तभी तक जीवित रहता है जब तक कि वह वेंटिलेटर पर रहता है। दलबीन ने कहा,मैंने एक डाक्टर से बात की थी। उन्होंने कहा,प्रार्थना कीजिए। उसे ठीक होने में 10 दिन से तीन महीने लग सकते हैं।
दलबीर ने कहा कि उहें सरबजीत के पास जाने नहीं दिया जाता। अभी तक सरबजीत को एक चादर से आधा ही ढ़क रखा था लेकिन मंगलवार को जब मैंने आईसीयू में झांका तो देखा कि उसे पूरा ढ़क रखा था। दलबीर ने कहा,मैं सरबजीत के बाएं हाथ के अंगूठे पर स्याही का निशान देखकर हैरान रह गई थीं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान सरकार ने किसी दस्तावेज पर उसका अंगूठा लिया होगा। उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर लाहौर की कोट लखपत जेल में जानलेवा हुआ था। उस पर 26 अप्रेल को कैदियों ने हमला किया था। तभी से उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
अमृतसर/ लाहौर। पाकिस्तान से भारत लौटीं भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा है। दलबीर ने कहा कि वे तब तक कुछ नहीं खाएंगी जब तक सरबजीत घर नहीं आ जाता। दलबीर ने कहा,सरबजीत को वापिस नहीं ला पाने के लिए मैं उसके बच्चों से माफी मांगती हूं।
सरबजीत सिंह का परिवार बुधवार को वाघा बॉर्डर से भारत लौटा। पाकिस्तान में डाक्टरों के कथित रूप से सरबजीत के ब्रेन डैड होने का संकेत देने के बाद भारत लौटा। इमरजेंसी वीजा दिए जाने पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर,उसकी पत्नी व दो बेटियां रविवार को पाकिस्तान गई थीं।
भारत लौटने पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि उनका परिवार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की कोशिश करेगा। दलबीर ने कहा कि वे भारत सरकार के रवैये से निराश हैं। दलबीर ने कहा कि सरकार ने सरबजीत की मदद के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। मैंने सरकार को लगातार बताया कि सरबजीत की जान को खतरा है। पीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उधर,सरबजीत की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। लाहौर के जिन्ना अस्पताल के डाक्टरों ने मंगलवार को कहा कि सरबजीत सिंह ब्रेन डैड है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने मेडिकल अपडेट देने से इनकार कर दिया। ब्रेन डैड वह स्थिती है जिसमें दिमाग अपरिवर्तनीय ढंग से क्षतिग्रस्त हो जाता है लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अंग कृत्रिम सहारे से काम करते रहते हैं।
सरबजीत पर गत शुक्रवर को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने जानलेवा हमला किया था। वह तभी से कोमा में है। उसके शरीर पर घातक चोटों के बावजूद डाक्टरों का कहना है कि उसका शरीर सर्जरी की स्थिति में नहीं है। एक वरिष्ठ डाक्टर ने एक अखबार को बताया - अब सरबजीत को कोई चमत्कार ही बचा सकता है।
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कोर ने मंगलवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान के डाक्टर उनके भाई को ब्रेन डैड घोषित कर देते हैं तो भी वे उसका वेटिलेटर हटाने नहीं देंगी। दलबीर ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह डाक्टरों का एक दल सरबजीत सिंह की हालत की जांच करने के लिए पाकिस्तान भेजे। दलबीर ने कहा कि वे जिन्ना हॉस्पिटल में उसे दिए जा रहे इलाज से संतुष्ट नहीं हैं।
सरबजीत की पत्नी व बेटियां को मंगलवार को कोई मेडिकल अपडेट नहीं दिया गया। हालांकि कुछ डाक्टरों ने कहा कि वह ब्रेन डैड है। एक डाक्टर ने कहा,वह बेन डैड है। उसे डीप कोमा की स्थिति में अस्पताल लाया गया। तभी से उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऎसे मामलो में मरीज तभी तक जीवित रहता है जब तक कि वह वेंटिलेटर पर रहता है। दलबीन ने कहा,मैंने एक डाक्टर से बात की थी। उन्होंने कहा,प्रार्थना कीजिए। उसे ठीक होने में 10 दिन से तीन महीने लग सकते हैं।
दलबीर ने कहा कि उहें सरबजीत के पास जाने नहीं दिया जाता। अभी तक सरबजीत को एक चादर से आधा ही ढ़क रखा था लेकिन मंगलवार को जब मैंने आईसीयू में झांका तो देखा कि उसे पूरा ढ़क रखा था। दलबीर ने कहा,मैं सरबजीत के बाएं हाथ के अंगूठे पर स्याही का निशान देखकर हैरान रह गई थीं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान सरकार ने किसी दस्तावेज पर उसका अंगूठा लिया होगा। उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर लाहौर की कोट लखपत जेल में जानलेवा हुआ था। उस पर 26 अप्रेल को कैदियों ने हमला किया था। तभी से उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
जयपुर में बिल्डिंग गिरी,2 की मौत
जयपुर में बिल्डिंग गिरी,2 की मौत
जयपुर। राजधानी के आदर्श नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। आदर्श नगर थाना इलाके के अशोक चौक के पास हुए इस हादसे में कई अन्य लोगों के जख्मी होने की खबर है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा इमारत में चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते हुआ है। हालांकि देर शाम तक इमारत के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
आदर्श नगर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि जिस इमारत में हादसा हुआ वहां बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान इमारत की पुरानी नींव के ढहने से दुर्घटना घटी और वहां मौजूद दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। फिलहाल,इस घटना में किसी अन्य के गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है।
जयपुर। राजधानी के आदर्श नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। आदर्श नगर थाना इलाके के अशोक चौक के पास हुए इस हादसे में कई अन्य लोगों के जख्मी होने की खबर है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा इमारत में चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते हुआ है। हालांकि देर शाम तक इमारत के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
आदर्श नगर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि जिस इमारत में हादसा हुआ वहां बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान इमारत की पुरानी नींव के ढहने से दुर्घटना घटी और वहां मौजूद दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। फिलहाल,इस घटना में किसी अन्य के गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है।
सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत
सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के दो अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रमेष व्यास पुत्र जयनारायण व्यास नि. जोधपुर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की गाड़ी के टकर मारने से चालक की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह देवीसिंह पुत्र उतमसिंह राजपुरोहित नि. कालूड़ी ने मुलजिम ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीसी 0871 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर शंकरसिंह के टकर मारना जिससे मोके पर ही मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के दो अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रमेष व्यास पुत्र जयनारायण व्यास नि. जोधपुर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की गाड़ी के टकर मारने से चालक की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह देवीसिंह पुत्र उतमसिंह राजपुरोहित नि. कालूड़ी ने मुलजिम ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीसी 0871 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर शंकरसिंह के टकर मारना जिससे मोके पर ही मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)