बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

पष्चिमी सरहद से लेकर देष भर में फैला जासूसों का जाल



पष्चिमी सरहद से लेकर देष भर में फैला जासूसों का जाल
-पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूसों के माध्यम से हमारे देष की सामरिक जानकारी, गोपनीय दस्तावेज जुटा रही है। देष में बाकायदा इसका नेटवर्क फैला हुआ है। इसमें राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं की संलिप्तता भी सामने आई है। पष्चिमी राजस्थान के थार मरुस्थल से लगी भारत-पाक सीमा क्षेत्र से पिछले पांच महीनों में पांच जासूस पकड़े जा चुके हैं वहीं मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सतना, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर से गिरफ्तारियां की है। इससे एक बात साफ हो गई है कि पाकिस्तान अभी अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहा है और उसकी आंख अभी भी भारत पर है और वह यदा-कदा मौकों की तलाष में रहता है। हाल ही में पकड़े गए जासूसों के बाद भारत को कड़े कदम उठाने होंगे।
-आनन्द एम. वासु-
जैसलमेर । 38 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला जैसलमेर। 470 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा। यहां दो सेक्टर बीएसएफ के हैं। आठ पुलिस थाने सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित है। सीमा के अधिकतर हिस्से में तारबंदी हो चुकी है। ऐसे में आतंकवादी घुसपैठ, हेरोइन व हथियारों व गोला-बारुद की तस्करी पर कुछ लगाम लग चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सीमा पर तनाव व दबाव कम नहीं हुआ है। अब पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी जासूसों के माध्यम से भारत की सामरिक तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। पिछले पांच महीनों में आधा दर्जन जासूस पकड़े जा चुके हैं। यह तो अकेले जैसलमेर जिले की स्थिति है। मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाईकरते हुए सतना, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर से गिरफ्तारियां की है। मप्रएटीएस ने आईएसआई के जासूसों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। प्रदेश के चार प्रमुख जिलों से 11 जासूसों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें एक भाजपा पार्षद का रिश्तेदार भी शामिल है। इनके पास भारी संख्या में अत्याधुनिक उपकरण, सिमकार्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ है। इनपर सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है। एमपी एटीएस चीफ संजीव शमी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा से सतविंदर सिंह और दादू नामक दो आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी। इन्होंने कबूल किया था कि मप्र से इन्हें सेना से जुड़ी तमाम जानकारियां और मदद मिला करती थी। इसपर एजेंसियों ने तफ्तीश शुरू की और कई जिलों में जाल बिछा दिया।




गिरफ्तार जासूसों ने पाक और देश के अन्य हिस्सों में बैठे अपने साथियों से संपर्क करने के लिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बना रखा था। इसके लिए वह अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते थे। उनके पास कई कंपनियों के सिमकार्ड, चाइनीज बॉक्स, लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एटीएस की मानें तो पाकिस्तान और अन्य देशों से आने वाली कॉल को भारतीय नंबरों पर रूट कर लिया जाता था ताकि यह सर्विलांस की पकड़ में सकें। एटीएस की जांच के दायरे में कुछ निजी मोबाइल कंपनियों के अधिकारी भी हैं।

भाजपा पार्षद का रिश्तेदार भी आरोपी

गिरफ्तार जासूसों में सतना से गिरफ्तार बलराम का नाम बताया गया है। शेष 10 के नाम बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। शमी के मुताबिक, बलराम समेत अन्य जासूसों को आईएसआई हवाला के जरिए रुपए भेजती थी। साथ ही इनके बैंक खातों में विदेशों से काफी रुपए आए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में बलराम के अलावा ग्वालियर से 5, भोपाल से 3 और जबलपुर से दो पकड़े गए हैं। ग्वालियर से पकड़ा गया एक आरोपी भाजपा पार्षद का रिश्तेदार बताया गया है। शमी ने बताया कि इस ऑपरेशन पर कई एजेंसियां काम कर रही हैं। जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों से कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। एटीएसकी प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि जासूस सैन्य अफसर बनकर सेना से जुड़ी जानकारियां जुटाते थे। इसके लिए वह नौकरी देने वाले काउंसिलिंग और कॉल सेंटरों की भी मदद लेते थे।

थार से 5 माह में पकड़े जा चुके 5 जासूस

इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गत 28 जनवरी को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पाक जाने के लिए टिकट बनवाने आए पाक जासूस चंगानियों की ढाणी सम जैसलमेर निवासी सद्दीक खान उसके एक साथी को पकड़ा था। इनके पास सेना के दस्तावेज और फोटोग्राफ मिले हैं। ये लोग काफी समय से जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर के आर्मी एयरफोर्स एरिया के आसपास घूमकर सैन्य सूचनाएं एकत्रित कर रहे थे। इससे पहले गत वर्ष अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने बाड़मेर में जासूसी के आरोप में नागौर निवासी मौलाना रमजान उसके साथी सुभाष जांगिड़ के अलावा जोधपुर निवासी शोएब को पकड़ा था। इधर, 11 फरवरी की रात सीआईडी की विषेष टीम ने किषनगढ़ क्षेत्र से एक और जासूस को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सीआईडी बीआई की स्थानीय शाखा के साथ मिलकर की गई इस कार्रवाई में हाजी खान पुत्र रोजे खान निवासी किषनगढ़ के पास से पाकिस्तानी मोबाइल, सिम तथा कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। वहीं इस टीम ने जिले के धनाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है।

हाजी का ससुर है आईएसआई एजेंट:

जानकारी के अनुसार सीआईडी के हत्थे चढ़े हाजी खान का ससुराल पाकिस्तान में है और उसका ससुर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया गया है। यह जानकारी भी मिली है कि हाजी खान का पाकिस्तान आना जाना लगा रहता है। उसके घर की तलाषी लेने पर सीआईडी को पाकिस्तानी मोबाइल व सिम के अलावा कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं। इधर पिछले साल पाकिस्तान निवासी नंदलाल गर्ग के जैसलमेर में रहते हुए आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए धरे जाने के बाद से सीआईडी और अन्य एजेंसियों को एक के बाद एक जासूसी में लिप्त तत्वों अथवा आईएसआई के स्लीपर सेल के तौर पर कार्यरत लोगों के खिलाफ सफलता मिल रही है। खुफिया तंत्र से जुड़े जानकार बताते हैं कि नंदलाल की गिरफ्तारी बड़ी सफलता थी। उससे पूछताछ के आधार पर जिले के कई लोगों पर एजेंसियों ने करीबी निगाह रखना शुरू कर दिया। इसके फलस्वरूप सम क्षेत्र के चंगानियों की बस्ती के बाषिंदे सद्दीक खान को पाकिस्तान के लिए ट्रेन पकड़ने से पहले जोधपुर रेलवे स्टेषन पर पकड़ा गया था। सद्दीक की निषानदेही पर पिछले दिनों कुरिया क्षेत्र से बरियम खान और अब किषनगढ़ इलाके से हाजी खान को दबोचा गया है।

पष्चिमी सीमा के पार संदिग्ध गतिविधियां शुरू

खुफिया सूत्रों के अनुसार जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पार पड़ोसी देष संदिग्ध गतिविधियों को प्रश्रय दे रहा है। बताया जा रहा है कि युवाओं की मानसिकता बदलने के लिए कैंप चलाए जा रहे हैं और उन्हें भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ने के लिए विषेष ट्रेनिंग दी जा रही है। भारत पाक की पष्चिमी सीमा पर दबाव बढ़ गया है। पिछले दिनों होम मिनिस्टर ने जैसलमेर दौरे के दौरान यहां जवानों को सतर्क रहने की हिदायत दी थी और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से अवांछित तत्वों पर नजर रखने का आग्रह किया था। इधर पाकिस्तान की तरफ से पक्षियों का उपयोग भी जासूसी के लिए किया जा रहा है। बाज को विषेष रूप से खुफिया कैमरे लगाकर सीमा पार भेजा जाता है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। यही नहीं सीमा पार से घुसपैठ भी यदाकदा होती रहती है। पूर्व में जैसलमेर के एसपी रहे अनिल पालीवाल ने अपने दौर में आतंकवादियों और तस्करों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की थी। पालीवाल अभी बीएसएफ में अधिकारी है। पालीवाल के बाद जैसलमेर में भगवानलाल सोनी ने अपने पुलिस अधीक्षक के रूप में लंबे कार्यकाल में तस्करों को अपना निषाना बनाया। कई को रासूका में बंद करवाया। उनके कार्यकाल में तस्करों ने अपराध की राह छोड़कर होटल व्यवसाय और पर्यटन व्यवसाय में ध्यान लगाया। बताया जा रहा है कि पुराने तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां इन पर निरंतर नजर रख रही है।









बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता जरूरीःठाकुर



बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता जरूरीःठाकुर
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 22 फरवरी। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत संबंधित इलाकांे मंे पानी, बिजली एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे के कार्याें को शामिल किया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि रात्रि चौपाल, जन सुनवाई एवं जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत प्रदान की जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ठाकुर ने शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकांे को स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को निर्धारित समयावधि मंे पूरा करवाएं। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे मंे चिकित्साकर्मियांे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें। प्रभारी सचिव ने पेयजल परियोजनाआंे की समीक्षा करते हुए आगामी गर्मी के मौसम के मददेनजर जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे सौर ऊर्जा के विकल्प तलाशने की जरूरत जताते हुए संबंधित अधिकारियांे के साथ विचार-विमर्श करने को कहा।

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मनरेगा मंे वे पाइंट लागू करवाने, पुराने कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने, विवेकानंद माडल स्कूलांे मंे आधारभूत सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रामदेवरा पैदल जातरूआंे के लिए पैदल मार्ग कार्य पूर्ण करवाने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मंे मनरेगा के तहत मस्टररोल जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक रूप से मस्टररोल जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ करवाएं। बैठक के दौरान मिड डे मिल, आरोग्य राजस्थान की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए। इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को विद्यालयांे मंे स्थित टांकांे एवं अन्य सार्वजनिक जल स्त्रोतांे मंे पानी की शुद्वता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दवाई डालने के निर्देश दिए। बैठक मंे विभिन्न विकास योजनाआंे के कार्य पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र 28 फरवरी तक भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीरसिंह, नेमाराम परिहार, जी.आर. जीनगर, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर, भैराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी नरेगा में बनेगें व्यक्तिगत शौचालय
बाड़मेर, 22 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सभी पात्र ग्रामीण आवासों में बेस लाईन सर्वे से वंचित पात्र परिवारों नवीन व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देबाशिष पृष्टि ने बताया कि वेस लाईन सर्वे से वंचित परिवारों या ऐसे परिवार जिनको किन्ही कारणों से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाना संभव नही है, ऐसे आवासो में भी नवीन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक की सहायता से घर-घर सर्वे किया जाकर जिन परिवारों के घरों में शौचालय नही है, ऐसे परिवारों के घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्धारित डिजाइन मुताबिक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शौचालय निर्माण पर 12 हजार का व्यय किया जाएगा तथा इससे अधिक लागत लगती है तो लाभार्थी को स्वयं वहन करनी होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सामग्री मद में व्यय जिला स्तर पर महात्मा गांधी योजनान्तर्गत की गई कुल व्यय राशि के 40 प्रतिशत अधिक नहीं होगी। मनरेगा आयुक्त ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा के दिशा निर्देश की पालना करने के साथ जॉब कार्डधारी परिवार द्वारा कार्य किया जाना अनिवार्य होगा।

हज प्रशिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 22 फरवरी। हज यात्रा-2017 के चयनित हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा या कठिनाई का सामना न करना पड़े। उसके लिए हज प्रशिक्षकों द्वारा हज सम्बन्धी कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर राजस्थान हज कमेटी के निर्देशन में प्रशिक्षक कैम्प चलाये जाते हैं।




राजस्थान स्टेट हजकमेटी के अधिशाषी अधिकारी अमान उल्लाह खान ने बताया कि हज प्रशिक्षण के इच्छुक (स्वयंसेवक) जो हज कर चुके हों, जिनको हिन्दी, उर्दू अंगे्रजी व क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो, शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ हो, कम्प्यूटर का ज्ञान एवं समूह को सम्बोधन की क्षमता वाले 50 वर्ष की आयु तक के पुरूष/स्ति्रयों से आवेदन पत्र 6 मार्च,2017 तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक आयु व अन्य योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें तथा साक्षात्कार के दौरान मूल प्रमाण पत्र साथ लाएं।




खान ने बताया कि ए.एच.ओ/हज सहायक/चिकित्सा अधिकारी/खादिम उल हुज्जाज रह चुके तथा हज यात्रा का पूर्ण अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।




आवेदन पत्र एवं सम्बन्धित दिशा-निर्देश हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in से डाउन लोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा राजस्थान स्टेट हज कमेटी के कार्यालय कमरा नम्बर-1106, मुख्य भवन, प्रथम मंजिल, शासन सचिवालय, जयपुर से कार्यालय समय में व्यक्तिशः प्राप्त किये जा सकते हैं।




निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक पूर्ण विवरण मय फोटो के साथ निर्धारित प्रारूप में 6 मार्च,2017 तक अधिशाषी अधिकारी, राजस्थान स्टेट कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के निर्देशानुसार साक्षात्कार द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 9 मार्च,2017 को प्रातः 11 बजे, कमरा नम्बर 1041, ग्राउण्ड फ्लोर मुख्य भवन, शासन सचिवालय जयपुर में योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।

बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति शौचालय उपयोग कर स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी निभाएं



बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति शौचालय उपयोग कर स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी निभाएं
बाड़मेर, 22 फरवरी। बोडवा ग्राम पंचायत मंे सोशियल मेपिंग के जरिए ग्रामीणांे को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। इस दौरान ग्रामीणांे से प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के साथ उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने का आहवान किया गया।

बोडवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायतीराज, आरडीओ एवं केयर्न इंडिया की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के बारे मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच कांता मेघवाल, पटवारी देवाराम चारण, डा.प्रेम डोगियाल, ग्रामसेवक भंवरसिंह गोदाराम ने आमजन से अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान जिला संदर्भ व्यक्ति रामदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे होने वाली बीमारियांे की रोकथाम के लिए शौचालय का निर्माण एवं उपयोग सुनिश्चित करना होगा। उन्हांेने ग्रामीणांे से गांव को बीमारियांे से मुक्त कराने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का आहवान किया। इस दौरान आरडीओ की सीमा चौधरी, पदम सोढ़ा ने स्वच्छता के विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

होमगार्ड स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड 25 फरवरी को
बाड़मेर, 22 फरवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त स्वयंसेवकांे को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2017 के तहत विभिन्न केन्द्रांे पर नियोजित किया जाना है।

कमाडेंट रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के तमाम सदस्य 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। इसी तरह उप केन्द्र बालोतरा के सदस्यांे को 24 फरवरी को प्रातः 8 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम मंे बालोतरा प्रभारी के पास अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।

भामाशाह सुविधा शिविरों में बनेंगे पे-पॉइट
बाड़मेर, 22 फरवरी। भामाशाह योजनान्तर्गत नगद एवं गैर नगद लाभ हस्तांतरण से संबंधित शंका-समाधान, सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए पंचायत समिति क्षेत्रों में तीन चरणों में भामाशाह सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे है।

पोग्रामर प्रकाश सिंह ने बताया कि इस चरण में भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जाने वाली नई योजनाओं की सीडिंग तथा ई मित्र पे पॉइंट बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उनके मुताबिक भामाशाह योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर से नीचे ई मित्र पे-पॉइंट्स स्थापित किये जाने है। अभी 62 गांवों से पे-पॉइंट के आवेदन प्राप्त हो चुके है। उन्हांेने बताया कि पांचानियो की ढाणी, कपूरडी, नागाणा, नागनेशियाँ ढूंढा, उत्तरलाई, बाड़मेर गादान, लालाणीयों की ढाणी, बाड़मेर मगरा, सुजाननगर, अणदाणीयों का तला, तिरसिंगडा, आदर्श बस्ती बिशाला, प्रजापतों की ढाणी, गेंहू, लुणु कला, हापों की ढाणी, सुथारों का तला, हाडाला सुथारों का तला, हाजाणीयों की ढाणी-केरली, आदर्श महाबार, जान्दुओं की नाडी, सादुलाणीयों का तला, फुसाणीयों का तला, बेरीवाला गाँव, डाबली सरा, अभोणीयों का सरा, पूनियों की बस्ती, धने का तला, हेमावास, खेमावास, सनुराताल, डूडीयों की ढाणी, राइको की ढाणी से संबंधित राजस्व गाँव के दसवी पास युवा भामाशाह सुविधा शिविरों में या अटल सेवा केंद्र, पंचायत समिति बाड़मेर में सूचना सहायकों से संपर्क कर सकते है। उनके मुताबिक गांव के पहले से व्यवसायिक गतिविधि कर रहे या राशन डीलरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

टीबी रोगियों की पहचान के लिए अभियान 25 फरवरी से
बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य में टीबी रोग से ग्रसित एवं उपचार ले रहे प्रत्येक टीबी रोगी की पहचान करने के लिए 25 फरवरी से एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नवीन जैन ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत आशा सहयोगिनियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान अन्य कार्य के साथ टीबी रोग के लक्षण वाले एवं टीबी रोग का उपचार ले रहे व्यक्तियों की समस्त जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्तुत की जाएगी। परिवार में रहने वाले सभी व्यक्तियों की टीबी रोग के लक्षणों की स्क्रीनिंग कर लक्षण पाए जाने पर उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक जांच करने के लिए रैफर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, शाम के समय बुखार आना, खांसी के साथ खून आना, छाती में दर्द होना या सांस फूलना, गर्दन या बगल में गांठ, वजन घटना या भूख कम लगना आदि टीबी रोग के मुख्य लक्षण हैं।

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति
बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर हरीश कुमावत की अध्यक्षता में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गढन किया हैं।

अधिसूचना के अनुसार हरीश कुमावत बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड में केशव कुमार प्रजापत, बाड़मेर के सोहनलाल प्रजापत, बीकानेर के विमल कुमावत, जयपुर के अशोक झालामंड, जोधपुर के गजानन्द कुमावत, सीकर एवं राजसमन्द से खुशकमल कुमावत सदस्य होंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

जैसलमेर पे मैनेजर के विविध नवीन प्रावधानों के बारे में प्रषिक्षण दिया



जैसलमेर पे मैनेजर के विविध नवीन प्रावधानों के बारे में प्रषिक्षण दिया
जैसलमेर, 22 फरवरी। डीआरडीए हाॅल कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को आयोजित प्रषिक्षण के दौरान आहरण एव वितरण अधिकारियों को राज्य सरकार विŸा विभाग के परिपत्र पीआरआई पे-मैनेजर संबंधित नवीन प्रावधानों के बारे में प्रषिक्षण दिया गया। इस दौरान आईएफएमएस के अन्तर्गत आहरण एवं वितरण द्वारा कोषालयों में प्रेषित किये जाने वाले राजकीय दावों के इलेक्ट्रोनिक भुगतान की प्रक्रिया व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के बारे में विक्रम चारण ने प्रोजेक्टर के जरिए जानकारी दी।

मोबाईल और आधार नम्बर इन्द्राज करें

प्रक्षिण के दौरान सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने कहा कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने पै-मैनेजर पर डीडीओ मास्टर में उनके अधिकृत मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर अनिवार्य रूप से इन्द्राज करें। इस मोबाईल नम्बर पर कोषालय में बिल की टोकन स्थिति, आक्षेप, पारित स्थिति एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी। उन्होंनें कहा कि आधार नम्बर को चरणबद्व रूप से बिलांे पर ई-साइन प्रक्रिया से संबंध किया जाएगा। अतिरिक्त कार्यभार की स्थिति में अधिकृत आहरण एवं वितरण अधिकारी के मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर इन्द्राज करना अनिवार्य है।

जिम्मेदारी आहरण और वितरण अधिकारी की

कोषालय एवं उप कोषालय से चेक जारी किए जाने अथवा बिल आपेक्षित होने की दषा में एसएमएस प्राप्त होने के दिवस ही चेक, बिल संबंधित, उप कोषालय से प्राप्त होने की जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी। प्रषिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को पे मैनेजर से बिल कोष, उप कोष को आॅनलाइन फारवर्ड करने के दो कार्य दिवस के अन्दर सिस्टम जनरेटेड हस्ताक्षरित हार्ड काॅपी मय दस्तावेज भौतिक रूप से संबंधित कोषालय, उप कोषालय में प्रस्तुत करनी होगी।

टोकन विण्डो से नम्बर सहित स्लिप प्रिन्ट कर जारी होगी

कोषालय में बिल भौतिक रूप से प्रस्तुत किए जाने पर तत्समय टोकन विण्डों से टोकन नम्बर सहित स्लिप प्रिन्ट कर जारी की जाएगी। टोकन नम्बर सहित स्लीप कोष, उप कोष से लेने एवं बिल ट्रांजिट रजिस्टर में इन्द्राज की कार्यवाही सुनिष्चित करें। इस दौरान बताया कि दो कार्य दिवस में सिस्टम जनरेटेड हार्ड काॅपी कोषालय, उप कोषालय को नहीं भेजे जाने पर सिस्टम लाॅक हो जाएगा। साथ ही टोकन नहीं होगा।

----000----

ग्राम पंचायत भणियाणा में

रात्रि चैपाल गुरूवार को


जैसलमेर, 22 फरवरी। जिले की ग्राम पंचायत भणियाणा में रात्रि चैपाल का आयोजन 23 फरवरी, गुरूवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने भणियाणा पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचयतों में आयोजित होंगें

जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 22 फरवरी। जिले की छह ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत षिविर कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी, षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत शक्तिनगर व चिन्नू में, पंचायत समिति सम की ग्रामपंचायत कपूरिया व रीवडी तथा पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत भणियाणा एवं पन्नासर में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिएं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों के ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000--

जालोर विधानसभा सत्रा के लिए कलेक्ट्रेट में नियन्त्राण कक्ष स्थापित



जालोर विधानसभा सत्रा के लिए कलेक्ट्रेट में नियन्त्राण कक्ष स्थापित



जालोर 20 फरवरी - राज्य के चैदहवीं विधानसभा के अष्टम् सत्रा की सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाईन में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जोकि आगामी आदेश तक प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कार्यशील रहेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि चैदहवीं विधानसभा का अष्टम् सत्रा 23 फरवरी से प्रारम्भ होगा जिसमें विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों को प्रत्युतर समय पर विधानसभा सचिवालय को भिजवाए जाने के लिए जिला हैल्पलाईन में कार्यालय अधीक्षक की देखरेख में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जो प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरन्तर कार्यशील रहेगा तथा हैल्पलाईन में नियुक्त कर्मचारी विधानसभा प्रश्नों को रजिस्टर में दर्ज कर कार्यालय अधीक्षक (सहायक प्रभारी) के निर्देशानुसार सम्बन्धित अनुभागों को तुरन्त भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। नियन्त्राण कक्ष राजकीय अवकाशों में भी निरन्तर कार्यशील रहेगा।

उन्होंने बताया कि नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलादसहाय नागा को बनाया गया हैं जिनके दूरभाष नम्बर 02973-222255 तथा नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 हैं।

---000--

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला शनिवार को
जालोर 22 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के पंजीयन के वातावरण निर्माण एवं प्रचार-प्रसार, संवाद व जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक स्टेडियम स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता सूची निरन्तर अद्यतन के दौरान 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के पंजीयन वातावरण निर्माण एवं प्रचार-प्रसार, संवाद व जागरूकता के लिए 25 फरवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार युवा पंजीकरण महोत्सव के अन्तर्गत 26 फरवरी रविवार को जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सम्बन्धित बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर नये मतदाताओं का पंजीयन करेंगे।

---000---

स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 22 फरवरी - नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जे.पी. जोईया की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया जिसमें विभिन्न बैकों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस राठौड ने बताया कि नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमे भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के सहायक महाप्रबंधक जे.पी. जोईया ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए उपस्थित सभी बैकर्स को कहा कि वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गरीब तबके के लोगों का जीवन स्तर ऊॅचा उठाने की दिशा में सकारात्मक कार्य करे ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम होकर समाज की मुख्यधारा से जुड सकें।

इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मीना ने स्वयं सहायता समूह के गठन एवं उन्हे बैकों से जोडने एवं ऋण प्रदान करने सम्बन्धी नियमों की विस्तृत जानकारी दी वही मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय प्रबन्धक पी.एन. भटृ ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जोडने एवं ऋण प्रदान करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर एसबीबीजे जालोर के के सहायक महाप्रबन्धक उदयराज एवं जेसीसीबी के वरिष्ठ प्रबन्धक प्रेमसिह सहित विभिन्न बैकर्स उपस्थित थे।

-----000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 28 को



जालोर 22 फरवरी - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 28 फरवरी मंगलवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 28 फरवरी मंगलवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

जालोर ब्लाॅक के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को



जालोर 22 फरवरी - जालोर पंचायत समिति के नोडल संस्था प्रधानों की मासिक बैठक 23 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हनुमानशाला परिसर जालोर में आयोजित की जायेगी।

जालोर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने नोडल संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे बैठक मंे उत्कृष्ठ विद्यालय प्रगति सूचना, मिड-डे-मिल की सूचना प्रपत्रा, सीसीई सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के योगात्मक आंकलन तृतीय की सूचना, छात्रावृति सम्बन्धित सूचना, आधार कार्ड प्रगति सूचना, आवश्यक एमपीआर, वीईआर एण्ड डब्ल्यूईआर की अपडेट सूचना, नामांकन सूचना, आठवीं व पांचवी बोर्ड परीक्षा की प्रगति सूचना तथा समस्त बकाया यूसी अनिवार्य रूप से साथ लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

विशेष आवश्यकता वाले बालकों के लिए अंग उपकरण वितरण शिविर गुरूवार को

जालोर 22 फरवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में आयोजित फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प में चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए अंग उपकरण वितरण शिविर 23 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे रमसा के जिला परियोजना कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिन बालक-बालिकाओं को 6 सितम्बर 2016 को आयोजित मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प में अंग उपकरण के लिए पात्रा माना गय हैं वे 23 फरवरी गुरूवार को रमसा कार्यालय जालोर में आयोजित अंग उपकरण वितरण शिविर में अभिभावकों व शिक्षक के साथ या स्वयं उपस्थित होकर अंग उपकरण यथा ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग हैड (श्रवण यंत्रा), क्रच एक्सिला, 6 पैक 13 जिंक एयर बैटरी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के 38 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देशित किया हैं कि वे अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में सम्बन्धित विद्यार्थियों को जिम्मेदारी से उपस्थित करवाना सुनिश्चित करे।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जालोर 22 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मिडिया इकाई द्वारा सायला व उसके आस-पास के ग्रामों में वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पूर्व प्रचार के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सायला में मेहन्दी, मटका पेन्टिंग व चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित, उपसरपंच विक्रमसिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती तारा महात्मा, स्वामी विवेकानन्द विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, रा.उ.मा.वि सायला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विक्रम सुराणा के आतिथ्य में आयोजित की गई जिनमें विजेता रहे प्रतिभागियों को गुरूवार को वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार तनसुखानी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बेटियों केा आत्मनिर्भर बनाने की अपील करते हुए माँ और बच्चे के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए गुरूवार को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर लाभ लेने की अपील की।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वालेरा में संगोष्ठी, प्रदर्शनी व कबड्डी प्रतियोगिता प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान एवं व्याख्याता तगाराम सिंघल के आतिथ्य में आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता मंे वरिष्ठ अध्यापक अकबर खान व वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सिरोही क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सायला में गुरूवार को आयोजित होने वाले वात्सल्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण एवं नियमित शौचालय के उपयोग करने तथा कुपोषण से बचने के लिए सन्तुलित भोजन लेने की अपील की। कबड्डी में विजेता प्रतिभागियों को वालेरा प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान के हाथो पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मुख्य वात्सल्य कार्यक्रम गुरूवार को सायला में
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मिडिया इकाई द्वारा रा.उ.मा.विद्यालय सायला के परिसर में प्रातः 11 बजे से वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें कई जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी शिरकत करेंगे। सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने ग्रामीणों से वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

---000---

बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति शौचालय उपयोग कर स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी निभाएं



बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति शौचालय उपयोग कर स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी निभाएं
बाड़मेर, 22 फरवरी। बोडवा ग्राम पंचायत मंे सोशियल मेपिंग के जरिए ग्रामीणांे को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। इस दौरान ग्रामीणांे से प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के साथ उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने का आहवान किया गया।

बोडवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायतीराज, आरडीओ एवं केयर्न इंडिया की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के बारे मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच कांता मेघवाल, पटवारी देवाराम चारण, डा.प्रेम डोगियाल, ग्रामसेवक भंवरसिंह गोदाराम ने आमजन से अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान जिला संदर्भ व्यक्ति रामदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे होने वाली बीमारियांे की रोकथाम के लिए शौचालय का निर्माण एवं उपयोग सुनिश्चित करना होगा। उन्हांेने ग्रामीणांे से गांव को बीमारियांे से मुक्त कराने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का आहवान किया। इस दौरान आरडीओ की सीमा चौधरी, पदम सोढ़ा ने स्वच्छता के विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

होमगार्ड स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड 25 फरवरी को
बाड़मेर, 22 फरवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त स्वयंसेवकांे को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2017 के तहत विभिन्न केन्द्रांे पर नियोजित किया जाना है।

कमाडेंट रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के तमाम सदस्य 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। इसी तरह उप केन्द्र बालोतरा के सदस्यांे को 24 फरवरी को प्रातः 8 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम मंे बालोतरा प्रभारी के पास अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।

भामाशाह सुविधा शिविरों में बनेंगे पे-पॉइट
बाड़मेर, 22 फरवरी। भामाशाह योजनान्तर्गत नगद एवं गैर नगद लाभ हस्तांतरण से संबंधित शंका-समाधान, सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए पंचायत समिति क्षेत्रों में तीन चरणों में भामाशाह सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे है।

पोग्रामर प्रकाश सिंह ने बताया कि इस चरण में भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जाने वाली नई योजनाओं की सीडिंग तथा ई मित्र पे पॉइंट बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उनके मुताबिक भामाशाह योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर से नीचे ई मित्र पे-पॉइंट्स स्थापित किये जाने है। अभी 62 गांवों से पे-पॉइंट के आवेदन प्राप्त हो चुके है। उन्हांेने बताया कि पांचानियो की ढाणी, कपूरडी, नागाणा, नागनेशियाँ ढूंढा, उत्तरलाई, बाड़मेर गादान, लालाणीयों की ढाणी, बाड़मेर मगरा, सुजाननगर, अणदाणीयों का तला, तिरसिंगडा, आदर्श बस्ती बिशाला, प्रजापतों की ढाणी, गेंहू, लुणु कला, हापों की ढाणी, सुथारों का तला, हाडाला सुथारों का तला, हाजाणीयों की ढाणी-केरली, आदर्श महाबार, जान्दुओं की नाडी, सादुलाणीयों का तला, फुसाणीयों का तला, बेरीवाला गाँव, डाबली सरा, अभोणीयों का सरा, पूनियों की बस्ती, धने का तला, हेमावास, खेमावास, सनुराताल, डूडीयों की ढाणी, राइको की ढाणी से संबंधित राजस्व गाँव के दसवी पास युवा भामाशाह सुविधा शिविरों में या अटल सेवा केंद्र, पंचायत समिति बाड़मेर में सूचना सहायकों से संपर्क कर सकते है। उनके मुताबिक गांव के पहले से व्यवसायिक गतिविधि कर रहे या राशन डीलरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

टीबी रोगियों की पहचान के लिए अभियान 25 फरवरी से
बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य में टीबी रोग से ग्रसित एवं उपचार ले रहे प्रत्येक टीबी रोगी की पहचान करने के लिए 25 फरवरी से एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नवीन जैन ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत आशा सहयोगिनियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान अन्य कार्य के साथ टीबी रोग के लक्षण वाले एवं टीबी रोग का उपचार ले रहे व्यक्तियों की समस्त जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्तुत की जाएगी। परिवार में रहने वाले सभी व्यक्तियों की टीबी रोग के लक्षणों की स्क्रीनिंग कर लक्षण पाए जाने पर उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक जांच करने के लिए रैफर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, शाम के समय बुखार आना, खांसी के साथ खून आना, छाती में दर्द होना या सांस फूलना, गर्दन या बगल में गांठ, वजन घटना या भूख कम लगना आदि टीबी रोग के मुख्य लक्षण हैं।

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति
बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर हरीश कुमावत की अध्यक्षता में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गढन किया हैं।

अधिसूचना के अनुसार हरीश कुमावत बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड में केशव कुमार प्रजापत, बाड़मेर के सोहनलाल प्रजापत, बीकानेर के विमल कुमावत, जयपुर के अशोक झालामंड, जोधपुर के गजानन्द कुमावत, सीकर एवं राजसमन्द से खुशकमल कुमावत सदस्य होंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

बाड़मेर ट्रक चोरी की घटना का पर्दाफास मुलजिम गिरफ्तार व वाहन बरामद



ट्रक चोरी की घटना का पर्दाफास मुलजिम गिरफ्तार व वाहन बरामद
बाड़मेर गणपतराम पुत्र भूराराम जाट निवासी भींयाड़ ने उपस्थित थाना होकर अपना ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 6884 के मूलजिम मोहनलाल द्वारा चोरी कर ले जाने की दी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाड़मेर द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी हनुमानाराम विष्नोई उ.नि. मय कानि. हरदान 982, मोहनलाल 319, रामचन्द्र 639, षिवरतन 98, आरटी श्यामदान 1514, जगदीष 1516 द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाष पतारसी कर मुखबिर मामूर किये गये तथा मुखबिर से प्राप्त ईतलानुसार आरोपी मोहनलाल पुत्र वागाराम जाति जाट निवासी निम्बासर को बाड़मेर से गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ कर आरोपी की ईतलानुसार आज दिनांक 22.02.2017 को आरोपी द्वारा ग्राम निम्बासर की तलाई में झाड़ियों में छुपाकर खड़े ट्रक को बरामद किया गया। प्रकरण में अन्वेषण जारी हैं।

जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री



जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री
जयपुर, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने हमें जो स्नेह और जो साथ दिया है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और दोगुने उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

श्रीमती राजे बुधवार को 8, सिविल लाइन्स में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। ये सभी प्रदेश में कृषि बिजली की दरों में कटौती सहित किसान हितैषी अन्य फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।

श्रीमती राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

श्रीमती राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

मुख्यमंत्री को भेंट किया तीर-कमान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष श्री केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी ने कृषि बिजली की दरें कम करने सहित किसानों को विभिन्न राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक श्री भवानीसिंह राजावत, श्री हमीर सिंह भायल, श्री फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में 

डेमो चित्र 

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में जिसे बाद में नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया ,सूत्रानुसार बालोतरा के वार्ड नम्बर ३४ में  अलसुबह कचरे के ढेर में एक नवजात बालिका कपडे में लिपटी लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचित किया ,पुलिस ने मौके पे पहुँच एम्बुलेंस बुलाई ,नवजात को अस्पताल भेज गया ,जहां उसका उपचार चल रहा हैं 

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल


धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल,आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस,सरवाना थाना क्षेत्र में रात को हुआ हमला

अजमेर 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत



अजमेर 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत


अजमेर, 21 फरवरी। अजमेर के शिक्षा जगत में कल से एक नया अध्याय और जुड़ जाएगा। स्मार्ट सिटी अजमेर के 30 सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट कल 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित कार्यक्रम से इस सुविधा की शुरूआत करेंगे।

उप निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा , महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री दिबाकर मोहंति तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय रंजन होंगे।

उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहयोग से इस योजना के तहत एक करोड़ रूपए की राशि से 30 सरकारी विद्यालयों में वातानुकुलित स्मार्ट कक्षा कक्ष तैयार किए गए है। जिनमें पूर्णत मरम्मत एवं आकर्षक रंग रोगन व फर्श का निर्माण कराकर एअर कंडीशनर, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर, इण्टरनेट सुविधा, फर्नीचर की सुविधा मिलेगी।




इन स्कूलों में तैयार किए गए हैं स्मार्ट क्लास रूम

सावित्राी बालिका उमावि, केन्द्रीय बालिका उमावि, माॅडल बालिका उमावि, आदर्शनगर बालिका उमावि, मोइनिया इस्लामिया उमावि, माकड़वाली उमावि, गुलाबबाड़ी उमावि, ओसवाल उमावि, फाॅयसागर उमावि, सिंधी देहलीगेट उमावि, सिंधी खारीकुई उमावि, रामनगर उमावि, वैशालीनगर उमावि, हाथीखेड़ा उमावि, अजयसर उमावि, क्रिश्चयनगंज बालिका उमावि, सोमलपुर उमावि, सराधना उमावि, पुलिस लाईन उमावि, जवाहर उमावि, लोहाखान बालिका मावि, मीरशाहअली मावि, चैरसियावास मावि, कोटड़ा मावि, गंज मावि, लोहागल मावि, बोराज उप्रावि, उप्रावि खरेखड़ी, पंचशील उप्रावि एवं दातानगर उप्रावि।







परीक्षा केन्द्रों के लिए माईक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त
अजमेर, 21 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं- 2017 के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार जिले में 28 परीक्षा केन्द्रों के लिए माईक्रों आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 2 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विशेष चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रों पर माईक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा संचालन समिति के माध्यम से प्राप्त संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी विद्यालयों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए माईक्रों आब्जर्वर परीक्षा पश्चात परीक्षा केन्द्र पर रहकर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे। ये रिपोर्ट जिला कलक्टर, जिला परीक्षा संचालन समिति तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि माईक्रो आब्जर्वर परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनाने के साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि किसी बाहरी व्यक्ति का विद्यालय में प्रवेश नहीं हो। परीक्षा केन्द्र के विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा संचालित नहीं होगी। विशेष परिस्थितियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाशचन्द झंवर से मोबाईल नम्बर 9460405093 एवं 0145-2331420 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



कौशल रोजगार एवं उद्यमिता श्ाििवर 27 को
अजमेर, 21 फरवरी। उप क्षेत्राी रोजगार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आगामी 27 फरवरी को अरबन हाट वैशाली नगर में आयोजित किया जाएगा।

विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न नियोजकों/संस्थान द्वारा तकनीकी/कुशल एवं अकुशल आशार्थियों को शिविर स्थल पर ही प्रारम्भिक चयन की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों/ऋण प्रदाता संस्थानों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों/ऋण सुविधाओं की जानकारी तथा राजकीय विभागों द्वारा विभिन्न केन्द्र/राज्य प्रवर्तित योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेज सहित शिविर स्थल अरबन हाट बाजार, वैशाली नगर अजमेर में उपस्थित हो सकते है।




महिलाओं का संरक्षण एवं कानूनी अधिकार विषयक कार्यशाला 22 को
अजमेर, 21 फरवरी। महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र अजमेर द्वारा बुधवर 22 फरवरी को जिला परिषद में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण व महिलाओं के कानूनी अधिकार विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

केन्द्र प्रभारी ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया करेगी

बाड़मेर जिले से नो युवा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित हुए।

बाड़मेर जिले से नो युवा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित  हुए।


चयनित युवाओ भवानी बाहरठ, केसुम्बला
मनोहर बाहरठ, झणकली
डॉ सुरेंद्र देवल, बाड़मेर
देवाराम चौधरीं , उण्डू
मदनसिंह इंदा, बाड़मेर
गंगासिंह, बाड़मेर
मुकेश सोनी ,बालोतरा
कमलेश भूंकर, सिणधरी
कृष्ण विश्नोई धोरीमन्ना
को मालानी का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई।।ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर की और से अभिनन्दन।।।जय हो।।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

जैसलमेर 'राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं, आये दिन हो रही बड़ी-बड़ी वारदातें'

'राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं, आये दिन हो रही बड़ी-बड़ी वारदातें'


जैसलमेर। जिले में आज कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनवेदना रैली का आयोजन किया। जनवेदना रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण रूप से विफल रहा है। वहीं राज्य में कानून नाम की चीज नहीं है। आये दिन कानून की विफलता के चलते बड़ी-बड़ी वारदातें हो रही हैं।




केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में पोकरण में पंचायत समिति के सामने आज कांग्रेस ने जनवेदना रैली का आयोजन किया। वहीं जनवेदना रैली के माध्यम से कांग्रेस ने परमाणु धरा से आगामी चुनावों का शंखनाद कर दिया है। साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नोट बंदी मामले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी जमकर घेरासचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा जो वादे आम जन से किए गए थे वो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं और अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है। साथ ही ये सरकारें आम जन के लिए कल्याण कारी नहीं है। भाजपा ने आम जन को मुर्ख बनाकर सत्ता हासिल की है जिसका अब आम आदमी को पता चल गया है।

पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर

.पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर 
Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news
पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर है। ये जगह कभी इस इलाके की शान थी, लेकिन आज ये प्रॉस्टिट्यूशन के लिए बदनाम है। हाल ये है कि अब यहां नाम लेने में भी लोगों को शर्म आती है। यहां रात होते ही रौनक छा जाती है और चारों ओर दलाल और सेक्स वर्कर्स को ढूंढते कस्टमर नजर आते हैं। मजबूरी में सेक्स वर्कर बनने के लिए अलावा यहां कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनकी फैमिलीज कई सालों से इसमें शामिल हैं।ऐसे पड़ा हीरा मंडी नाम...

Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news

- इस इलाके में कभी सिख राजा हुआ करते थे। उन्हीं में से एक थे रंजीत सिंह।

- इनकी कोर्ट में एक मंत्री के बेटे थे हीरा सिंह। ये इलाका उन्हीं के नाम पर बसा था।

- कभी ये जगह इलाके की शान हुआ करती थी, लेकिन बाद में इसे हीरा मंडी कहा जाने लगा।

कभी शान हुआ करती थी हीरा मंडी

- हीरा मंडी कभी रिच कल्चर, तहजीब और मेहमान नवाजी के लिए जानी जाती थी।

- उर्दू भाषा और लिटरेचर को पॉपुलर करने में तवायफों का बड़ी भूमिका हुआ करती थी।

- मुगल काल में इन इलाकों में जो तवायफें रहा करती थीं वे म्यूजिक, सिंगिंग और डांस के हाई कल्चर को रिप्रजेंट करती थीं।
Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news
- कहा जाता है कि होने वाले शासकों को केयर के लिए इन तवायफों के पास भेजा जाता था।

- तवायफें उनको हेरीटेज की जानकारी और कल्चर सिखाती थीं। हीरा मंडी को शाही मोहल्ला भी कहा जाता है।
Heera Mandi of Lahore in Pakistan, international news in hindi, world hindi news
- पुराने लाहौर में हीरा मंडी के अलावा रोशनाई गेट, बादशाही मस्जिद, लाहौर फोर्ट और हुजूरी बाग हैं।

ब्रिटिश शासन के दौरा में बदल गया इस जगह का रूप

- बताया जाता है कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान इन इलाकों का रूप ही बदल गया।

- ब्रिटिशर्स ने तवायफों को प्रॉस्टिट्यूट्स का नाम दिया। इसके बाद से ये इलाके बदनाम होते चले गए।

- दरअसल, ब्रिटिश आर्मी के सोल्जर्स मन बहलाने के लिए यहां आने लगे।

- उन्होंने तवायफों को प्रॉस्टिट्यूशन करने पर मजबूर किया और लंबे समय बाद ये जगह इसके लिए बदनाम हो गई।




तवायफ नाम पर प्राउड फील करती हैं कई लड़कियां

- यहां कई महिलाएं एेसी हैं, जो केवल मुजरा ही करती हैं। इन्हें तवायफ कहा जाता है।

- इनका दावा है कि वे प्रॉस्टिट्यूशन की गंदगी में नहीं उतरीं।

- ये वो महिलाएं हैं, जिनकी फैमिलीज सदियों से ये काम कर रही हैं।

- इनका कहना है कि वे रात को 11-1 के बीच ही मुजरा करती हैं और इन्हें तवायफ कहलाने पर प्राउड फील होता है।

- ये प्रॉस्टिट्यूट्स का विरोध करती हैं और इस काम को गंदा कहती हैं।

ये लड़की जहां भी जाती लग जाती थी आग, मंदिर में जलने लगे थे देवी के कपड़े

ये लड़की जहां भी जाती लग जाती थी आग, मंदिर में जलने लगे थे देवी के कपड़े
fire girl

झांसी. यूपी के झांसी जिले में एक लड़की को फायर गर्ल के नाम से जाना जाता है। 13 साल की यह लड़की जहां भी जाती थी, वहां आग लग जाती थी। फिर चाहे वो घर में लगी एसी ही क्यों न हो। कई बार तो जब यह लेटती थी तो उसके कपड़े भी अचानक जलने लगते थे। आज आपको इस लड़की और इसकी सच्चाई के बारे में बताने जा रहा है।

इस लड़की के मंदिर से बाहर निकलते ही देवी के कपड़ों में लग गई थी आग

- झांसी से 10 किलोमीटर दूर गोरामछिया गांव में रहने वाली 13 साल की राखी आज भी चर्चा में रहती है।

- कोई उसे आग वाली लड़की कहता है, तो कोई फायर गर्ल के नाम से जानता है।

- राखी के मां-बाप का कई साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने चाचा-चाची के साथ रहती है।

- करीब एक साल पहले राखी अपनी चचेरी बहन के साथ एक मंदिर गई।

- मंदिर की परिक्रमा करने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली, वैसे ही मंदिर में देवी के कपड़ों में आग लग गई।

- मंदिर में हडकंप मच गया। डरी राखी को घर लाया गया। घर पहुंच वह अपने कमरे में चली गई।

- जब बाहर निकली, तो कमरे में आग लग गई, सामान जलने लगे।

- घरवालों को पहले कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन राखी जब भी अकेले किसी जगह जाती तब वहां आग लग जाती थी।

- घर में रखी एसी, अखबारों, बाथरूम में लगे पर्दों तक में आग लग जाती थी।

- राखी के बड़े भाई विवेक ने बताया- राखी को अकेला नहीं छोड़ा जाता था। पानी की बाल्टी उसके पास रखी जाती थी।