बुधवार, 26 दिसंबर 2018

NEW YEAR 2019 नए साल में मोदी सरकार कई ऐसे फैसले लेने की तैयारी में है जिसके लागू होने के बाद आपको बड़ी राहत मिलेगी और पैसों की बचत होगी.


NEW YEAR 2019 नए साल में मोदी सरकार कई ऐसे फैसले लेने की तैयारी में है जिसके लागू होने के बाद आपको बड़ी राहत मिलेगी और पैसों की बचत होगी.








नए साल के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस नए साल में मोदी सरकार एक से बढ़कर एक 6 बड़े तोहफे देने की तैयारी में है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा यूनिवर्सल बेसिक इनकम हो सकता है. इसके जरिए करोड़ों लोगों के खाते में एक निश्चित रकम आ आएगी. वहीं कई ऐसे भी फैसले हैं जिसके लागू होने के बाद आपकी जेब में पैसे बचेंगे. आज हम आपको ऐसे ही 6 फैसलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

हर खाते में पहुंचेगा पैसा

नए साल में मोदी सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) स्कीम का बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल, इस स्‍कीम की चर्चा लंबे समय से थी लेकिन हाल ही में विभिन्न मंत्रालयों से राय मांगी गई है. इस स्कीम के तहत सरकार देश के हर नागरिक को बिना शर्त एक तय रकम देती है. इसके दायरे में करीब 10 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि साल 2016-17 के आर्थिक सर्वे में सरकार को इस स्कीम को अपनाने की सलाह दी गई थी. ऐसे में उम्‍मीद है कि नए साल के बजट में इस बड़ी योजना का एलान हो सकता है.

कई रोजमर्रा के सामान होंगे सस्‍ते

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स के 18 फीसदी के स्‍लैब को खत्‍म करने के संकेत दिए थे. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था आने वाला समय 0, 5 और नए स्‍टैंडर्ड स्‍लैब का होगा. यानि उन प्रोडक्‍ट की जीएसटी में कटौती हो सकती है जो अभी 18 फीसदी के स्‍लैब में हैं. बता दें कि 18 फीसदी के स्‍लैब में रोजमर्रा के कई जरुरी सामान शामिल हैं. आसान भाषा में समझें तो नए साल में 18 फीसदी के स्‍लैब में आने वाले सामान सस्‍ते होंगे.



घर खरीदने का सपना होगा पूरा

जनवरी में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में एक ऐसा फैसला लिया जा सकता है जिससे घर खरीदना सस्‍ता हो जाएगा. दरअसल, ऐसे मकानों पर जीएसटी दर घटाने की तैयारी हो रही है जो या तो बन रहे हैं और या फिर कंप्‍लीशन (निर्माण कार्य सम्‍पन्‍न होने का प्रमाण पत्र) का इंतजार कर रहे हैं. यानि नए साल में घर खरीदना पहले के मुकाबले सस्‍ता हो जाएगा.

मोबाइल की तरह रिचार्ज होगा बिजली बिल

नए साल में आप मोबाइल की तरह बिजली का भी रिचार्ज कर सकेंगे. बिजली के बढ़ते बिल की शिकायतों का हल निकालने के लिए सरकार ने यह पहल की है. हाल ही में ऊर्जा मंत्रालय ने बताया था कि 1 अप्रैल, 2019 से सभी राज्यों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य करने की योजना पर काम हो रहा है. मोबाइल फोन की तरह इसमें प्रीपेड बिजली रिचार्ज कार्ड दिया जाएगा. कहने का मतलब ये है कि अब ग्राहक 30 दिनों के लिए अनिवार्य भुगतान की बजाय, सिर्फ उतना ही भुगतान करेंगे जितनी बिजली का इस्तेमाल करेंगे.

ITR फॉर्म भरने का झंझट होगा खत्‍म



अकसर देखा गया है कि ITR फॉर्म भरने में लोगों को काफी परेशानी होती है. लेकिन आपकी यह परेशानी नए साल में दूर हो सकती है. दरअसल, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने संकेत दिए हैं कि टैक्‍स रिटर्न फाइल करने वाले लोगों को जल्द ही पहले से भरे हुए ITR फॉर्म मिलेंगे. इससे रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. यानि आपको पहले से भरा हुआ ITR फॉर्म मिलेगा और आपको उसमें सिर्फ संशोधन करने होंगे.

फंसा हुआ पैसा निकालना होगा आसान

कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के दौरान पैसे फंस जाते हैं या ट्रांजेक्‍शन में दिक्‍कत होती है. इन परेशानियों को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक नए साल में डिजिटल ट्रांजेक्शन ओम्बड्समैन की शुरुआत कर सकती है. इसके शुरू होने के बाद अगर आपका पैसा इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंस जाता है या ट्रांजेक्‍शन फेल होता है तो आप ओम्बड्समैन यानी लोकपाल से शिकायत कर सकेंगे. यह लोकपाल आपकी समस्‍या को दूर करने में मदद करेगी.

वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल की जांच कराएंगे गहलोत

वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल की जांच कराएंगे गहलोत

जयपुर,  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पिछली वसुंधरा राजे सरकार के अंतिम छह माह के फैसलों की समीक्षा कराएगी। एक तरफ जहां वसुंधरा राजे सरकार की कथित अनियमितताओं जांच के लिए आयोग गठित करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों की समिति वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के अंतिम दौर में हुए फैसलों की समीक्षा करेगी।


आयोग हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में बनेगा। इस बारे में अधिकारिक आदेश अगले कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की बात कही थी। अब सत्ता संभालते ही गहलोत और पायलट के बीच वसुंधरा सरकार के दौरान हुए खान,जलदाय,चिकित्सा और आईटी विभागों में हुई अनियमितताओं की जांच कराने को लेकर सहमति बनी है।

पहले भी कराई गई थी जांच

अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में भी वसुंधरा राजे के साल 2003 से 2008 तक सीएम रहते हुए अनियमितताओं की जांच के लिए एन.एन.माथुर आयोग गठित किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की याचिका पर इस आयोग के गठन को रदद कर दिया था । लेकिन इस बार फिर वसुंधरा राजे सरकार के 2013 से 2018 तक के कार्यकाल में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कराने को लेकर आयोग बनाने की तैयारी की जा रही है ।

उधर वसुंधरा राजे सरकार द्वारा कार्यकाल के अंतिम छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया है । इस बारे में अधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में हो जाएगी । उल्लेखनीय है कि विपक्ष में रहते हुए गहलोत ने कई बार अफसरों को चेतावनी दी थी कि यदि वे वसुंधरा राजे के कहने पर गलत काम करेंगे तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर जांच कराई जाएगी और उन्हे इसका अंजाम भुगतना होगा ।

कुछ नेता और अफसर निशाने पर

सरकार के एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार गहलोत सरकार के निशाने पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे नेता और कुछ अधिकारी है। इन लोगों पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है । दो आईएएस अफसरों को जेल भी जाना पड़ा है। अब गहलोत सरकार ने इन अफसरों और नेताओं के बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कराई है । यह रिपोर्ट एक सेवािनवृत आईएएस अधिकारी और सीएमओ में तैनात एक अधिकारी ने तैयार की है

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
           

बाड़मेर  राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार निम्न पुलिस थाना द्वारा कार्यवाही करते अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की गई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

पुलिस थाना सिवाना:- श्री वीरसिह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सिणेर बस स्टेण्ड पर मुलजिम मेहरसिंह पुत्र मानसिह जाति राजपूत निवासी सिणेर के कब्जा से 51 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री मोहम्मद अली हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नया बस स्टेण्ड बालोतरा में मुलजिम ताजाराम पुत्र वगताराम जाति भील निवासी भांडीयावास रोड़ बालोतरा के कब्जा से 53 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री षिवलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद मजल में मुलजिम मेहबुब खां पुत्र गफुरखां जाति मुसलमान निवासी मजल के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री आदरनाथ सउनि .पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम हिराराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी खारिया तला भाडखा के कब्जा से 1 बोतल व 4 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना षिव:- श्री हरीराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम चन्दनसिंह पुत्र नगसिह जाति राजपूत निवासी भवरीसर झापली कल्ला के कब्जा से 1 लीटर हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद बोरावास में मुलजिम देवाराम पुत्र हमीराराम जाति भील निवासी मगरा हरसाणी के कब्जा से 64 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 
पुलिस थाना बायतु:- श्री अरूण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम भैराराम पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी नरसालीनाडी, कोलु के कब्जा से 10 पव्वे अग्रेजी शराब व 4 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री दुर्गाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद चैहटन चैराहा में मुलजिम किषनाराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल निवासी उण्डखा के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।               
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते जुआरीयो को गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री रमेषराव हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर माल गोदाम रोड़ के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुॅचाते मुलजिम नारायण पुत्र शंकरलाल जाति बावरी निवासी वार्ड नम्बर 18 गांधी नगर बाड़मेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 620 रूपये जुआ राषि बरामद की गई, व श्री अमराराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराहा के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुॅचाते मुलजिम किषनाराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल निवासी उडण्खा को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 320 रूपये जुआ राषि बरामद की जाकर मुलजिमान के विरूद्व जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
       

जालोर, सोनी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला

 जालोर, सोनी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला



जालोर, 26 दिसम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व जालोर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला। तत्कालीन जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने नवस्थापित जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी को कार्यभार सौंपा।
नवपदस्थापित कलक्टर महेन्द्र सोनी स्टेट मोरज गैराज विभाग जयपुर के नियंत्रक व पदेन संयुक्त सचिव के पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। सोनी एसीईएम बिलाडा (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी फलौदी (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी ब्यावार (अजमेर), जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी जोधपुर, उप निदेशक लोकल बाॅडी जोधपुर, नगरीय निकाय जोधपुर के आयुक्त, देवस्थान विभाग जोधपुर के उपायुक्त, जोधपुर यूआईटी सचिव, एससी डवलपमेंट काॅर्पोरेशन जोधपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर, जयपुर विकास प्राधिकरण के जोनल आॅफिसर, मेडिकल एंड हेल्थ (आईईसी) डिपार्टमेंट जयपुर के अतिरिक्त निदेशक, नगरीय निकाय जयपुर के आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, एडिशन कमिश्नर (लैंड) एंड एलएओ जेडीए जयपुर, अरबन डवलममेंट विभाग के उप सचिव, मुख्यमंत्री के उप सचिव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय ट्रांसपोर्ट जयपुर, गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर के जनरल मैनेजर, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

                 ----000---
जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता
जालोर, 26 दिसम्बर। जिले मंे रबी सीजन की फसलों के लिए किसानों को यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आर.बी.सिंह ने बताया कि जिले में रबी सीजन के लिए चम्बल फर्टीलाइजर केमिकल लि. द्वारा 4327 मै.टन यूरिया, कोल इंडिया लि. द्वारा 80 मै.टन, जीएनएफसी द्वारा 3605 मै.टन, जीएसएफसी द्वारा 1191 मै.टन, इफको द्वारा 2779 मै.टन, कृभको द्वारा 6382 मै.टन, एनएफएल द्वारा 4831 मै.टन, आरसीएफ द्वारा 904 मै.टन एवं एसएफसी द्वारा 1806 मै.टन सहित कुल 25896 मै.टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि जीएसएफसी द्वारा बुधवार को जोधपुर में प्राप्त रेक से जिले में 400 मै.टन यूरिया की आपूर्ति अनुमानित है साथ ही आरसीएफ द्वारा 28 दिसम्बर को जालोर में 2400 मै.टन का 1 रेक प्राप्त हो रहा हैं जिससे जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होगी।
उन्हांेने समस्त कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकृत आदान विक्रेताओं से उचित बिल द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बीज एवं कीटनाशी रसायन क्रय करें। जिले से बाहर से वाहनों के द्वारा परिवहन कर किसी भी प्रकार के विक्रेता से खाद एवं रसायन क्रय नहीं करें।
उन्होंने जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक किसी भी स्थिति में यूरिया सहित कृषि आदान का विक्रय नहीं करें अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी।

जिला कलक्टर ओम कसेरा को भावभीनी विदाई

जिला कलक्टर ओम कसेरा को भावभीनी विदाई

जैसलमेर, 26 दिसम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा के प्रतापगढ जिला कलक्टर पद पर स्थानान्तरण होने पर कलेक्ट्रेट परिसर पर जिला अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिको द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रषासन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने कसेरा को गुलदस्ता भंेट कर एवं षाॅल ओढाकार सम्मान किया वहीं स्मृति चिन्ह् भेंट किया। उपखण्ड अधिकारी विकास पुरोहित के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिको ने भी माल्यार्पण कर विदाई दी।

जिला कलक्टर कसेरा ने कहा कि जैसलमेर में कलक्टर के पद पर कम समय काम करने को मिला लेकिन यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यषैली एवं निष्ठा भाव और मृदूल स्वभाव बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे इस कार्य षैली को बनाएं रखंे एवं जनसेवा के लिए तत्पर रहकर लोगों को राहत पहंुचावें।

उपखण्ड अधिकारी पुरोहित ने कसेरा के मृदुभावी व्यवहार एवं पारदर्षी कार्य षैली ने हर अधिकारी व कर्मचारी के दिल में अमिट छाप छोडी है। उन्होंने कसेरा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सदैव सहयोग की आषा जताई। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी बी.एल.मीणा ने किया। विदाई के अवसर पर पी.ए. नगेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थें। सभी ने तहेदिल से जिला कलक्टर को विदाई दी।

मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया

मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्टर  का पदभार ग्रहण किया

जैसलमेर, 26 दिसम्बर। भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है।

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों की जारी स्थानान्तरण सूची में जैसलमेर जिला कलक्टर के पद पर नमित मेहता को पदस्थापित किया गया है। 2012 कैडर के आईएएस मेहता इससे पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर कार्यरत थें। जिला कलक्टर मेहता ने पदभार ग्रहण करने के पष्चात् जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ ही अन्य विकास गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता राज्य सरकार की योजनाओं तथा कार्यक्रमांे का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना होगा। साथ ही आमजन की परिवेदनाओं तथा समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।

बाड़मेर। नए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

बाड़मेर। नए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर। बाड़मेर के नए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार दोपहर बाद को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही बाड़मेर के प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होते नवनियुक्त कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को अच्छे से क्रियान्वयन करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। गुप्ता ने कहा कि वो अपनी टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाए जाएंगे।

गुप्ता इन पदों पर कर चुके हैं काम

हिमांशु गुप्ता की कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग बाड़मेर में हुई है । गुप्ता इसके पहले अजमेर नगम निगम में आयुक्त पद पर ओर साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के रूप में 2017 से कार्यरत   थे। गुप्ता पंजाब लुधियाना के निवाड़ी गुप्ता धौलपुर में सब डिविजन मजिस्ट्रेट रह चुके है।

ये है मुख्य चुनौती

गुप्ता के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिलहाल 2019 में लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराना ओर इसके साथ ही जिले में अकाल से भी  निपटना होगा ।

मां ने 'फेसबुक लवर' के साथ भागने से रोका तो बेटी ने की चाकुओं से गोदकर हत्या

मां ने 'फेसबुक लवर' के साथ भागने से रोका तो बेटी ने की चाकुओं से गोदकर हत्या
मां ने 'फेसबुक लवर' के साथ भागने से रोका तो बेटी ने की चाकुओं से गोदकर हत्या
खास बातें
फेसबुक पर हुई थी लड़के से दोस्ती
पुलिस ने आरोपी लड़की और दो लड़कों को किया गिरफ्तार
घटना में मां की मौके पर हुई मौत
चेन्नई: एक किशोरी ने अपनी मां की सिर्फ इस बात पर चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी क्योंकि उसने उसे अपने 'फेसबुक लवर' के साथ भागने से रोका था. रिश्तों को शर्मशार करने वाली यह घटना तमिलनाडु के थिरुवल्लूर की है. पुलिस (TamilNadu police) ने घटना के सामने आने के बाद आरोपी किशोरी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान देवी प्रिया के रूप में की है. प्रिया कॉलेज की छात्रा है. पुलिस (TamilNadu police) की शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रिया को विवेक नाम के युवक से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में दोनों के बीच प्यार हो गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि विवेक उसे शादी के बाद अपने घर ले जाना चाहता था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के तिमारपुर में दोस्तों ने ही कर दी जींस कारोबारी के बेटे की हत्या



पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवेक ने आरोपी छात्रा को बताया था कि वह उसे लेने नहीं आ पा रहा है लेकिन उसके दो दोस्त उसे लेने आ रहे हैं. इसके बाद प्रिया ने अपना बैग पैक करना शुरू किया. इसी दौरान प्रिया की मां ने उससे जब बैग पैक करने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ शादी करने जा रही है और वापस नहीं आएगी. प्रिया की मां ने उसे ऐसा करने से रोकना चाहा.मां द्वारा रोके जाने से गुस्सा होकर प्रिया ने अपनी रसोई में रखी चाकू उठाई और मां पर ताबड़-तोड़ हमला शुरू कर दिया. प्रिया ने मां पर तब तक हमला जारी रखा जब तक उसकी मौत न हो गई.


इसके बाद वह विवेक के दोस्तों के साथ जाने के लिए घर से निकल गई. लेकिन उसके कपड़ों पर खून के निशान देखकर गांव वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर आई पुलिस ने आरोपी लड़की और विवेक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले एक ऐसी ही घटना दिल्ली में सामने आई थी. यहां दिल्ली के एक रेस्तरां में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या (Man stabbed to Death)  कर दी गई थी. पुलिस (Delhi Police) के अनुसार घटना दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित नुक्कड़वाला रेस्तरां की थी.


मामले की जांच कर रहे पुलिस (Delhi Police) अधिकारी के अनुसार आरोपी ने युवक के सीने पर ताबड़-तोड़ कई बार हमले किया था. मृतक रेस्तरां (Murder in Restaurant) का कर्मचारी था और उसकी पहचान हेमंत कुमार के रूप में की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल हेमंत को मदन मोहन मालवीय अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था. दक्षिणी दिल्ली (Delhi Police) पुलिस के डीसीपी विजय कुमार ने बताया था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हेमंत अपने तीन साथियों के साथ उस रेस्तरां में काम करता था

जैसलमेर। *सिफ्ट और आर्मी गाड़ी की हुई भिड़त। 4 जख्मी 1 की मौके पर हुई मौत*

जैसलमेर। *सिफ्ट और आर्मी गाड़ी की हुई भिड़त। 4 जख्मी 1 की मौके पर हुई मौत*



लाठी। क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसमे 1 की हुई मौके पर मौत 4 हुए बुरी तरह घायल।घायल को तुरंत एम्बुलेन्स की सहायता सै पुलिस ने और ग्रामीणों ने तुरंत पहुँचाया उपचार के लिए लाठी चिकत्सालये।उपचार के दौरान से पहले ही 1 की हुई थी एक्सीडेंट में मौत डॉक्टर ने उपचार कर 4 को किया जैसलमेर रैफर।4 लोगो की बतायी जा रही बहुत ही सिरियश हालात।पुलिस प्रसासन जुटी सहायता में।एक्सीडेंट सिफ्ट गाड़ी और आर्मी की टाटरा का हुआ।भिड़त में 4 बुरी तरह जख्मी 1 की हुई मोके पर मौत।सभी लोग मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के बताये जा रहे है

इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति रंधावा शिकार करते हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति रंधावा शिकार करते हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पुलिस हिरासत में ज्योति सिंह रंधावा।


मशहूर गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। वन विभाग की टीम ने केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

रंधावा व उनके साथी महेश वीराजदार को कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज से मंगलवार गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, वन अधिकारी देर रात मोतीपुर रेंज में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रंधावा व उनके साथी को गिरफ्तार किया गया।

रंधावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं। फील्ड डॉयरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि रंधावा यहां शूकर व सांभर का शिकार करने आए थे। इनके पास से चीतल की खाल, एक राइफल व कैपर गाड़ी भी बरामद की गई है।

महेश वीराजदार पूर्व आर्मी कैप्टन हैं और रोला, महाराष्ट्र के निवासी हैं।

*अजमेर जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के कार्य करवाना और पर्यटन को बढ़ावा देना रहेगी प्राथमिकता- विश्वमोहन शर्मा*

*अजमेर जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के कार्य करवाना और पर्यटन को बढ़ावा देना रहेगी प्राथमिकता- विश्वमोहन शर्मा*
*शर्मा जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाने का भी करेंगे प्रयास*


नवीन वैष्णव अजमेर


राजस्थान में सरकार बदलते ही प्रशासनिक पदों पर भी फेरबदल शुरू हो गया है। अजमेर को विश्व मोहन शर्मा के रूप में सरकार ने नया कलक्टर प्रदान किया है। शर्मा वर्तमान में श्रम एवं रोजगार विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। शर्मा ने आज रात्रि में ही पदभार ग्रहण करने की बात कही।
उन्होंने बातचीत में कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है ऐसे में वह जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करवाएंगे। अजमेर में जो पर्यटन स्थल हैं उन्हें ओर अधिक विकसित करवाएंगे जिससे कि पर्यटकों की आवक बढ़े। ख्वाजा साहब की दरगाह और तीर्थ नगरी पुष्कर के विकास के लिए भी पूरा ध्यान देंगे। इसके साथ ही सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करवाकर आमजन को इसका फायदा पहुंचाने का उनका प्रयास रहेगा।
*श्रमिकों को नहीं आएगी परेशानी*
शर्मा ने कहा कि श्रम एवं रोजगार विभाग के संयुक्त सचिव रहे हैं तो वह अजमेर जिले के श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभार्थियों को लाभ दिलवाएंगे। इसमें पूरी पारदर्शिता भी बरती जाएगी। किसी भी श्रमिक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसकी भी व्यवस्था करवाई जाएगी।
*अधिकांश समय जयपुर में बीता*
1978 में झारखण्ड के धनबाद में जन्में विश्व मोहन शर्मा अब तक कई पदों का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं। सर्वप्रथम उन्होंने पाली के एसडीएम, इसके बाद झालावाड़ में जिला परिषद के सीईओ, राजस्थान सरकार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव, तेरह महिने तक जैसलमेर कलक्टर भी रह चुके हैं। वर्ष 2016 में वापस जयपुर आ गए और जलदाय विभाग के संयुक्त सचिव रहे, यहां से उन्हें हाऊसिंग बोर्ड का सचिव बनाकर भेजा गया। वहीं वर्ष 2017 से अब तक वह श्रम एवं रोजगार विभाग के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थे। अधिकांश समय उनका जयपुर में ही बीता।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
25-12-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

बाडमेर नव नियुक्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

बाडमेर नव नियुक्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

बाडमेर नव नियु
क्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज दोपहर बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे।।हिमांशु गुप्ता अजमेर में कार्यरत थे।।2012 बेच के आईएएस हिमांशु गुप्ता अजमेर नगम निगम में आयुक्त पद पर नियुक्त थे।।साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के रूप में 2017 से कार्यरत है।।पंजाब लुधियाना के निवाड़ी गुप्ता धौलपुर में सब डिविजन मजिस्ट्रेट रहे।।कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग। बाडमेर में लोकसभा चुनाव और अकाल से निपटना मुख्य कार्य प्राथमिकता रहेगी।।

बाड़मेर महेन्दर ने आल इंडिया CBSE नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2018 में गोल्ड मैडल , बाड़मेर का नाम रोशन किया

बाड़मेर महेन्दर ने आल इंडिया CBSE नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2018 में  गोल्ड मैडल , बाड़मेर का नाम रोशन किया 



बाड़मेर बालोतरा निवासी महेंद्र चौधरी ने सी बी एस सी की स्पोर्ट्स मीट में गोल्ड जीत क्र राजस्थान  किया

लिखमाराम साई के पुत्र महेन्दर चौधरी साई जो कि बालोतरा में दूध डेरी के पीछे, वार्ड नं. 34 के निवासी ने बहुत ही बड़ी विजेता प्राप्त की है। महेन्दर ने आल इंडिया CBSE नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2018 में उन्होंने 400 मीटर दौड में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है जो कि कर्नाटक के दावनगिरी जिले मे हुआ था। महेन्दर ने ये 400 मीटर की दौड 48.23 सेकंड में पूरी की। महेन्दर और अन्य कई खेल प्रतियोगिता में बहुत से पदक हासिल किए है जैसे कि वे महाराष्ट्र ,केरल,आंध्रप्रदेश,कर्नाटक,पंजाब,छत्तीसगढ़,राजस्थान,गुजरात और तमिल नाडु में भी बहुत से मैडल प्राप्त किये है। 5 साल के स्पोर्ट्स कैरियर में महेन्दर ने 104 गोल्ड मैडल और 19 चैंपियन ट्रॉफी भी लिए है। इसी के साथ महेन्दर ने 10 CBSE की बोर्ड एग्जाम में भी 96.8% प्राप्त किय और उसकेलिए उनको अवार्ड से भी सम्मानित किया। इसी महत्व खेल प्रतियोगिता में महेन्दर को संजय घोड़ावत इंटरनेशनल स्कूल कोल्हापुर की तरफ से 25000 रुपया और अवार्ड इनाम से सम्मानित किया जो कि कोल्हापुर के जिला कलेक्टर , कोल्हापुर के तहसीलदार और स्कूल के प्रिंसिपल के हाथों से सम्मानित किया। इसी विजेता प्राप्ति के लिए महेन्दर को बधाई हो।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

जेसलमेर। नमित मेहता होंगे जिले के नए युवा कलेक्टर

जेसलमेर। नमित मेहता होंगे जिले के नए युवा कलेक्टर

जैसलमेर। जिले को मिला युवा जिला कलक्टर। जोधपुर निवासी है जैसलमेर के नए जिला कलक्टर, IAS नमित मेहता होंगे । जैसलमेर के नए युवा जिला कलक्टर, आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर पद से हुआ तबादला, वैसे वर्तमान जिला कलक्टर ओम कसेरा का कार्यकाल रहा काबिले तारीफ, नए जिला कलक्टर का रहेंगा बेहतरीन कार्यकाल की उम्मीद है।

गहलोत मंत्रिपरिषद से बाहर हुए 13 दिग्गजों को प्लान-B के जरिए करेंगे एडजस्ट

गहलोत मंत्रिपरिषद से बाहर हुए 13 दिग्गजों को प्लान-B के जरिए करेंगे एडजस्ट


जयपुर . कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत के मंत्रिपरिषद में शामिल सभी 23 मंत्रियों ने शपथ ले ली है.  इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत सरकार को चलाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. लेकिन, उससे पहले उनके सामने दिग्ग्जों को एडजस्ट करने की चुनौती खड़ी हो गई है. ये वो दिग्गज हैं, जिन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है. इनकी नाराजगी की खबर गहलोत तक पहुंचने के बाद सभी को एडजस्ट करने की जद्दोजहद सरकार के स्तर पर शुरू हो चुकी है.


गहलोत के मंत्रिपरिषद से इस बार  13 दिग्ग्जों को किनारे कर दिया गया. जिसके बाद से इनके नाराज होने की  खबरें सामने आने लगी हैं. गहलोत के मंत्रिपरिषद में केवल 6 पुराने नेताओं को ही जगह मिली है. जबकि, 17 नेता नए  शामिल किए गए हैं. जिसके बाद पार्टी के दिग्गज नेता नाराज हो गए. ऐसे में गहलोत सरकार के सामने अब इससे भी बड़ी 13 दिग्गज नेताओं को एडजस्ट करने की चुनौती खड़ी हो गई है. इन नेताओं में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री बिजेन्द्र ओला, पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय,पूर्व अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया, 7 बार के विधायक और राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पारीक, पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा और महेश जोशी ओर पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह , शकुंतला रावत और जाहिदा खान हैं. जानकारों का कहना है कि गहलोत पायलट को अच्छे से पता है कि ये सभी नेता अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं. इनकी नाराजगी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है. इसे देखते हुए गहलोत अभी  से सक्रिय हो गए हैं. जिससे लोकसभा के समीकरण पर किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आए.



ऐसे कर सकते हैं दिग्गजों को संतुष्ट

बिजेन्द्र ओला
तीसरी बार विधायक बने पूववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे. इन्हे पार्टी झुंझुनू से लोकसभा का टिकट दे सकती है. पिछला चुनाव इनके परिवार से ही लड़ा था.

सीपी जोशी
जोशी पांच बार विधायक एक बार सांसद रहे हैं. वो प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं तो संगठन में प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी रहें हैं. इसी तरह सांसद रहते हुए वो कई विभागों के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें भीलवाड़ा से चुनाव लड़वा सकती है. पहले भी ये भीलवाडा से सांसद रह चुके हैं.

महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
लगातार तीन बार से विधायक हैं, एक बार सांसद रह चुके हैं. इन्हें बांसवाडा डूंगरपुर से सांसद का चुनाव लड़वाया जा सकता है. वैसे भी बीता चुनाव इनकी पत्नी ने ही लड़ा था.

दीपेन्द्र सिंह शेखावत
पांच बार के विधायक पहले स्पीकर रह चुके हैं . इन्हे फिर से ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.

परसराम मोरदिया
वरिष्ठ विधायक गहलोत के पिछले कार्यकाल में हाउसिंग बोर्ड के चेयमैन थे. इस बार एससी आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है . वसुन्धरा राजे ने भी सीनियर विधायक सुन्दर लाल को ये पद दिया था. इसी तरह से गहलोत भी मोरदिया को ये पद दे सकतें है.

भंवर लाल शर्मा
सात बार के विधायक ब्राह्मण समाज के बडे नेता हैं. इन्हे विप्र बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर दिया जा सकता है कैबिनेट का दर्जा.

राजेन्द्र पारीक
इन्हें अगले कैबिनेट तक इंतजार करना होगा

राजकुमार शर्मा
इन्हें विधानसभा में मुख्य सचेतक पद दिया जा सकता है नहीं तो फिर अगली कैबिनेट विस्तार तक इंतजार करना होगा

महेश जोशी
अगर राजकूमार शर्मा को मुख्य सचेतक नही बनाया गया तो महेश जोशी को ये पद दिया जा सकता है. पहले भी ये उप मुख्य सचेतक रह चुके हैं. अगर इन्हे ये पद नही मिला तो इन्हे भी अगले कैबिनेट विस्तार तक इंतजार करना होगा.

हेमाराम चौधरी
नेता प्रतिपक्ष और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं अब इन्हें विधानसभा में उपाध्यक्ष पद दिया जा सकता है.

डॉ जितेन्द्र सिंह
देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर इन्हें कैबिनेट का दर्जा  दिया जा सकता है.

शकुंतला रावत
मोदी लहर में जीतने वाली एक मात्र महिला विधायक हैं, इस बार भी विधायक बनी हैं. इन्हें महिला या बाल आयोग जिम्मेदारी दी जा सकती है. अगर शकुंतला रावत इसके लिए तैयार नहीं हुई तो इनका अगली कैबिनेट में आना तय है

जाहिदा खान
भरतपुर से तीन मंत्री बनाये जाने के चलते ये कैबिनेट का हिस्सा नहीं बन सकी हैं. इन्हें भी दोनो आयोग के लिए पुछा जाएगा, नही तो अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा.