जालोर, सोनी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला
जालोर, 26 दिसम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व जालोर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला। तत्कालीन जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने नवस्थापित जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी को कार्यभार सौंपा।
नवपदस्थापित कलक्टर महेन्द्र सोनी स्टेट मोरज गैराज विभाग जयपुर के नियंत्रक व पदेन संयुक्त सचिव के पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। सोनी एसीईएम बिलाडा (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी फलौदी (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी ब्यावार (अजमेर), जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी जोधपुर, उप निदेशक लोकल बाॅडी जोधपुर, नगरीय निकाय जोधपुर के आयुक्त, देवस्थान विभाग जोधपुर के उपायुक्त, जोधपुर यूआईटी सचिव, एससी डवलपमेंट काॅर्पोरेशन जोधपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर, जयपुर विकास प्राधिकरण के जोनल आॅफिसर, मेडिकल एंड हेल्थ (आईईसी) डिपार्टमेंट जयपुर के अतिरिक्त निदेशक, नगरीय निकाय जयपुर के आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, एडिशन कमिश्नर (लैंड) एंड एलएओ जेडीए जयपुर, अरबन डवलममेंट विभाग के उप सचिव, मुख्यमंत्री के उप सचिव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय ट्रांसपोर्ट जयपुर, गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर के जनरल मैनेजर, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
----000---
जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता
जालोर, 26 दिसम्बर। जिले मंे रबी सीजन की फसलों के लिए किसानों को यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आर.बी.सिंह ने बताया कि जिले में रबी सीजन के लिए चम्बल फर्टीलाइजर केमिकल लि. द्वारा 4327 मै.टन यूरिया, कोल इंडिया लि. द्वारा 80 मै.टन, जीएनएफसी द्वारा 3605 मै.टन, जीएसएफसी द्वारा 1191 मै.टन, इफको द्वारा 2779 मै.टन, कृभको द्वारा 6382 मै.टन, एनएफएल द्वारा 4831 मै.टन, आरसीएफ द्वारा 904 मै.टन एवं एसएफसी द्वारा 1806 मै.टन सहित कुल 25896 मै.टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि जीएसएफसी द्वारा बुधवार को जोधपुर में प्राप्त रेक से जिले में 400 मै.टन यूरिया की आपूर्ति अनुमानित है साथ ही आरसीएफ द्वारा 28 दिसम्बर को जालोर में 2400 मै.टन का 1 रेक प्राप्त हो रहा हैं जिससे जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होगी।
उन्हांेने समस्त कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकृत आदान विक्रेताओं से उचित बिल द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बीज एवं कीटनाशी रसायन क्रय करें। जिले से बाहर से वाहनों के द्वारा परिवहन कर किसी भी प्रकार के विक्रेता से खाद एवं रसायन क्रय नहीं करें।
उन्होंने जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक किसी भी स्थिति में यूरिया सहित कृषि आदान का विक्रय नहीं करें अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी।
जालोर, 26 दिसम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व जालोर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला। तत्कालीन जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने नवस्थापित जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी को कार्यभार सौंपा।
नवपदस्थापित कलक्टर महेन्द्र सोनी स्टेट मोरज गैराज विभाग जयपुर के नियंत्रक व पदेन संयुक्त सचिव के पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। सोनी एसीईएम बिलाडा (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी फलौदी (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी ब्यावार (अजमेर), जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी जोधपुर, उप निदेशक लोकल बाॅडी जोधपुर, नगरीय निकाय जोधपुर के आयुक्त, देवस्थान विभाग जोधपुर के उपायुक्त, जोधपुर यूआईटी सचिव, एससी डवलपमेंट काॅर्पोरेशन जोधपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर, जयपुर विकास प्राधिकरण के जोनल आॅफिसर, मेडिकल एंड हेल्थ (आईईसी) डिपार्टमेंट जयपुर के अतिरिक्त निदेशक, नगरीय निकाय जयपुर के आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, एडिशन कमिश्नर (लैंड) एंड एलएओ जेडीए जयपुर, अरबन डवलममेंट विभाग के उप सचिव, मुख्यमंत्री के उप सचिव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय ट्रांसपोर्ट जयपुर, गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर के जनरल मैनेजर, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
----000---
जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता
जालोर, 26 दिसम्बर। जिले मंे रबी सीजन की फसलों के लिए किसानों को यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आर.बी.सिंह ने बताया कि जिले में रबी सीजन के लिए चम्बल फर्टीलाइजर केमिकल लि. द्वारा 4327 मै.टन यूरिया, कोल इंडिया लि. द्वारा 80 मै.टन, जीएनएफसी द्वारा 3605 मै.टन, जीएसएफसी द्वारा 1191 मै.टन, इफको द्वारा 2779 मै.टन, कृभको द्वारा 6382 मै.टन, एनएफएल द्वारा 4831 मै.टन, आरसीएफ द्वारा 904 मै.टन एवं एसएफसी द्वारा 1806 मै.टन सहित कुल 25896 मै.टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि जीएसएफसी द्वारा बुधवार को जोधपुर में प्राप्त रेक से जिले में 400 मै.टन यूरिया की आपूर्ति अनुमानित है साथ ही आरसीएफ द्वारा 28 दिसम्बर को जालोर में 2400 मै.टन का 1 रेक प्राप्त हो रहा हैं जिससे जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होगी।
उन्हांेने समस्त कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकृत आदान विक्रेताओं से उचित बिल द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बीज एवं कीटनाशी रसायन क्रय करें। जिले से बाहर से वाहनों के द्वारा परिवहन कर किसी भी प्रकार के विक्रेता से खाद एवं रसायन क्रय नहीं करें।
उन्होंने जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक किसी भी स्थिति में यूरिया सहित कृषि आदान का विक्रय नहीं करें अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें