बीकानेर झंवर का टिकट कटा,रामेश्वर डूडी ने चुनाव नही लड़ने का एलान किया
बीकानेर। कांग्रेस द्वारा रविवार को जारी तीसरी लिस्ट ने बीकानेर संभाग की तीन-चार सीटों को प्रभावित करते हुए राजनीतिक भूचाल सा ला दिया है। बीकानेर पश्चिम से पूर्व में घोषित यशपाल गहलोत को हटाकर डा. बी.डी.कल्ला को दिए जाने व गहलोत को बीकानेर पूर्व क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शहर में होली और दीपावली एक साथ बी.डी.कल्ला जिंदाबाद के नारे गूंजायमान हो रहे थे वहीं पूर्व क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को ‘भंवर’ में उलझाकर कांग्रेस पार्टी एक तरह से हाशिये पर आ गयी है क्योंकि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व नोखा के विधायक रामेश्वर डूडी ने झंवर के पक्ष में ऐलान कर दिया है कि यदि झंवर को पुन: बीकानेर पूर्व से टिकट नहीं दिया गया तो वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बीकानेर। कांग्रेस द्वारा रविवार को जारी तीसरी लिस्ट ने बीकानेर संभाग की तीन-चार सीटों को प्रभावित करते हुए राजनीतिक भूचाल सा ला दिया है। बीकानेर पश्चिम से पूर्व में घोषित यशपाल गहलोत को हटाकर डा. बी.डी.कल्ला को दिए जाने व गहलोत को बीकानेर पूर्व क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शहर में होली और दीपावली एक साथ बी.डी.कल्ला जिंदाबाद के नारे गूंजायमान हो रहे थे वहीं पूर्व क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को ‘भंवर’ में उलझाकर कांग्रेस पार्टी एक तरह से हाशिये पर आ गयी है क्योंकि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व नोखा के विधायक रामेश्वर डूडी ने झंवर के पक्ष में ऐलान कर दिया है कि यदि झंवर को पुन: बीकानेर पूर्व से टिकट नहीं दिया गया तो वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।