शनिवार, 17 नवंबर 2018

*राजस्थान चुनाव का महासंग्राम।।जानिए झालरापाटन का चुनावी गणित* *वसुंधरा राजे के घर जाकर मानवेन्द्र की चुनोती*

*राजस्थान चुनाव का महासंग्राम।।जानिए झालरापाटन का चुनावी गणित*

*वसुंधरा राजे के घर जाकर मानवेन्द्र की चुनोती*

*चन्दन सिंह भाटी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए*

*झालावाड़ रियासत के हिस्सा झालरापाटन।।अभी तक पिछड़ा इलाका माना जाता है।वसुंधरा राजे 2003 से विधायक है यहां फिर भी बिकास नही ।।

इस बार कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद विधायक मानवेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने उतार कर लम्बे समय से चली आ रही वसुंधरा राजे जसवंत सिंह परिवार की जंग को हवा देकर महासंग्राम का एलान किया।।मुकाबला रोचक होने के साथ दुनिया भर की निगाहें इस सीट पर रहेगी।।

झालावाड़ जिले के झालरापाटन, खानपुर, और मनोहर थाना पर सत्ताधारी बीजेपी का कब्जा है. झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गृह क्षेत्र है और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह यहां से सांसद हैं.

झालावाड़ मालवा के पठार के एक छोर पर बसा जिला है जिसमें झालावाड़ और झालरापाटन दो पर्यटन स्थल हैं. इन दोनों शहरों की स्थापना 18वीं शताब्दी के अंत में झाला राजपूतों द्वारा की गई थी. इसलिए इन्हें 'जुड़वा शहर' भी कहा जाता है. इन दोनों शहरों के बीच 7 किमी की दूरी है. यह दोनों शहर झाला वंश के राजाओं की समृद्ध रियासत का हिस्सा था.

झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र संख्या 198 की बात करें तो यह सामान्य सीट है जिसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार तीसरी बार कर रहीं है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 391746 है जिसका 70.07 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 29.93 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 17.67 फीसदी अनुसूचित जाति और 8.5 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.


2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार झालरापाटन में मतदाताओं की संख्या 231013 है और 288 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 79.12 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 70.06 फीसदी मतदान हुआ था. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 2003 से इस सीट पर लागातार काबिज हैं. साल 2003 में कांग्रेस ने वसुंधरा के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट की मां रमा पायलट को मैदान में उतारा था. लेकिन रमा पायलट 27375 वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में झालरापाटन में दो राज परिवारों के बीच चुनावी संघर्ष देखने के मिला. वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत को 60896 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. वसुंधरा राजे को 114384 और कांग्रेस की मीनाक्षी चंद्रावत को 53488 वोट मिले थे. मीनाक्षी चंद्रावत हरीगढ़ के पूर्व महाराजा धनसिंह चंद्रावत की पुत्री हैं.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के मोहन लाल को 32581 मतो से शिकस्त दी. बीजेपी से वसुंधरा राजे को 81593 और कांग्रेस से मोहन लाल को 49012 वोट मिले थें.

*झालरापाटन का जातिगत समीकरण*

झालरापाटन विधानसभा में जातीय समीकरण निम्न प्रकार है।।

1 दाँगी 32700
2 मुस्लिम 42000
3 ब्राह्मण 27000
4 नागर धाकड़ 24300
5  गुर्जर 20000 ( करीब)
6 पाटीदार 16000
7 राजपूत 14800
8 राठोर 9000
9 जैन 7000
10 वेशय 12000
11  एससी 42000
12 एसटी 6500

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें